ETV Bharat / bharat

नित्यानंद आश्रम से बेटी को छुड़ाने के लिए पिता ने पुलिस से की शिकायत - तिरुवन्नामलाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन में शिकायत

तिरुवन्नामलाई के नित्यानंद आश्रम से अपनी बेटी को छुड़ाने को लेकर उसके पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. मामले में पुलिस जांच कर रही है.

Nithyananda Ashram
नित्यानंद आश्रम
author img

By

Published : Jun 27, 2022, 5:59 PM IST

चेन्नई : एक पिता ने अपनी बेटी के नित्यानंद आश्रम से छुड़ाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मैसूर रोड के रहने वाले नागेश सेवानिवृत्त इंजीनियर और उनकी पत्नी माला प्रोफेसर हैं. इस दंपत्ति की दो बेटियां वैष्णवी और वरुदुनी हैं. नागेश और उनका परिवार तिरुवन्नामलाई के नित्यानंद आश्रम गया था.

नित्यानंद आश्रम से बेटी को छुड़ाने के लिए पिता ने पुलिस में की शिकायत

इसी बीच, नागेश और उनकी पत्नी और बड़ी बेटी वैष्णवी ने तो आश्रम छोड़ दिया लेकिन छोटी बेटी वरुदुनी आश्रम में ही रह गई. इस पर नागेश ने आश्रम प्रशासन से अपनी बेटी को अपने साथ भेजने के लिए कहा. लेकिन आश्रम के पदाधिकारियों ने कहा कि वरुदुनी को बेंगलुरु के आश्रम से स्थानानंतरित कर दिया गया है. इसके बाद जब वरुदुनी के पिता नागेश तिरुवन्नामलाई में नित्यानंद आश्रम गए तो वहां उन्होंने वहां अपनी बेटी को आश्रम के अंदर पाया.

हालांकि आश्रम प्रशासन के द्वारा बार-बार यह कहा जाता रहा कि उसकी बेटी यहां नहीं है. इससे नागेश को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी बेटी को वहां से कैसे छुड़ाएं. इस पर नागेश ने 26 जून को तिरुवन्नामलाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन में नित्यानंद आश्रम में फंसी अपनी बेटी को बचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें - ऋषिकेश में योग और बीटल्स का कॉकटेल! महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटी आज बनी सबकी पसंद

चेन्नई : एक पिता ने अपनी बेटी के नित्यानंद आश्रम से छुड़ाने के लिए पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है. बताया जाता है कि कर्नाटक के बेंगलुरु स्थित मैसूर रोड के रहने वाले नागेश सेवानिवृत्त इंजीनियर और उनकी पत्नी माला प्रोफेसर हैं. इस दंपत्ति की दो बेटियां वैष्णवी और वरुदुनी हैं. नागेश और उनका परिवार तिरुवन्नामलाई के नित्यानंद आश्रम गया था.

नित्यानंद आश्रम से बेटी को छुड़ाने के लिए पिता ने पुलिस में की शिकायत

इसी बीच, नागेश और उनकी पत्नी और बड़ी बेटी वैष्णवी ने तो आश्रम छोड़ दिया लेकिन छोटी बेटी वरुदुनी आश्रम में ही रह गई. इस पर नागेश ने आश्रम प्रशासन से अपनी बेटी को अपने साथ भेजने के लिए कहा. लेकिन आश्रम के पदाधिकारियों ने कहा कि वरुदुनी को बेंगलुरु के आश्रम से स्थानानंतरित कर दिया गया है. इसके बाद जब वरुदुनी के पिता नागेश तिरुवन्नामलाई में नित्यानंद आश्रम गए तो वहां उन्होंने वहां अपनी बेटी को आश्रम के अंदर पाया.

हालांकि आश्रम प्रशासन के द्वारा बार-बार यह कहा जाता रहा कि उसकी बेटी यहां नहीं है. इससे नागेश को यह समझ नहीं आ रहा था कि वह अपनी बेटी को वहां से कैसे छुड़ाएं. इस पर नागेश ने 26 जून को तिरुवन्नामलाई ग्रामीण पुलिस स्टेशन में नित्यानंद आश्रम में फंसी अपनी बेटी को बचाने के लिए शिकायत दर्ज कराई है.

ये भी पढ़ें - ऋषिकेश में योग और बीटल्स का कॉकटेल! महर्षि महेश योगी की चौरासी कुटी आज बनी सबकी पसंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.