ETV Bharat / bharat

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा, टैंकर की टक्कर से टेंपो सवार 9 लोगों की मौत - 9 people died in Fatehpur

फतेहपुर में मंगलवार को चिल्ली मोड़ पर तेज रफ्तार टैंकर और टेंपो में टक्कर हो गई. हादसे में कई लोगों की जान चली गई. इसके अलावा दो लोग घायल भी हो गए. उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया.
फतेहपुर में भीषण सड़क हादसा हो गया.
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:41 PM IST

Updated : May 16, 2023, 10:03 PM IST

फतेहपुरः जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ पर तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टैंपो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. भीषण हादसे में मारे गए लोगों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. सभी लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले आ रहे थे.

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है: PM Modi

    — PMO India (@PMOIndia) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना जहानाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के वक्त ऑटो में 11 लोग सवार थे. मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई. एक साथ 9 शवों को देख हर कोई सहम गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

मृतक सभी घाटमपुर के मूसानगर के रहने वाले थे और लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले में आ रहे थे. जैसे ही इनका टेम्पो चिल्ली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शव ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. मृतकों में अनिल व उसकी पत्नी, बेटी, बेटा व रिश्तेदार थे. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही घायलों को एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया है, घायलों में एक की हालत गम्भीर है.

  • जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

    जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को…

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मरने वालों में अनिल (पति), यशोदा (पत्नी) पल्लवी (बेटी) बेटा लव (बेटा) समेत पांच लोगों की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है. वही दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन रात में ही सही का पोस्टमार्टम कराने का इंतजाम कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन रात में ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगा जिसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार का रात में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा और डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे के बाद प्रशासन ने बताया कि टैंकर चालक को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया गया है.

सीएम योगी ने ट्वीट किया है 'जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

इसे भी पढ़ें-हाथरस में चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा जाम, देखें वीडियो

फतेहपुरः जिले में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. जहानाबाद थाना क्षेत्र के चिल्ली मोड़ पर तेज रफ्तार टैंकर ने टेंपो में जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में टैंपो में सवार नौ लोगों की मौत हो गई और 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. मृतक में महिलाएं और छोटे बच्चे भी शामिल हैं. जिले के तमाम प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. भीषण हादसे में मारे गए लोगों में पांच पुरुष, दो महिलाएं और दो मासूम बच्चे शामिल हैं. सभी लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले आ रहे थे.

  • उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुआ सड़क हादसा अत्यंत दुखद है। इसमें जिन्होंने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं। इसके साथ ही मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं। राज्य सरकार की निगरानी में स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की पूरी मदद में जुटा है: PM Modi

    — PMO India (@PMOIndia) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

दुर्घटना जहानाबाद के चिल्ली मोड़ के पास की है. दुर्घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. हादसे की जानकारी मिलते ही संबंधित थाना जहानाबाद की पुलिस मौके पर पहुंची. दुर्घटना के वक्त ऑटो में 11 लोग सवार थे. मौके पर राहगीरों की भीड़ एकत्र हो गई. एक साथ 9 शवों को देख हर कोई सहम गया. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट कर दुख जताया है.

मृतक सभी घाटमपुर के मूसानगर के रहने वाले थे और लड़की देखने के पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जहानाबाद के बारादरी मोहल्ले में आ रहे थे. जैसे ही इनका टेम्पो चिल्ली मोड़ के पास पहुंचा तो सामने से आ रहे टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही ऑटो के परखच्चे उड़ गए और सड़क पर शव ताश के पत्तों की तरह बिखर गए. मृतकों में अनिल व उसकी पत्नी, बेटी, बेटा व रिश्तेदार थे. एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा ने बताया कि मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. साथ ही घायलों को एंबुलेंस से कानपुर रेफर कर दिया है, घायलों में एक की हालत गम्भीर है.

  • जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं।

    जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को…

    — Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 16, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मरने वालों में अनिल (पति), यशोदा (पत्नी) पल्लवी (बेटी) बेटा लव (बेटा) समेत पांच लोगों की मौत से पूरे परिवार में शोक की लहर है. वही दर्दनाक हादसे के बाद जिला प्रशासन रात में ही सही का पोस्टमार्टम कराने का इंतजाम कर रहा है. वहीं जिला प्रशासन रात में ही मृतकों का पोस्टमार्टम कराएगा जिसके लिए पूरे बंदोबस्त किए गए हैं. प्रशासन का कहना है कि पीड़ित परिवार का रात में ही पोस्टमार्टम किया जाएगा और डेड बॉडी को उनके परिजनों को सौंप दिया जाएगा. हादसे के बाद प्रशासन ने बताया कि टैंकर चालक को गाड़ी समेत हिरासत में ले लिया गया है.

सीएम योगी ने ट्वीट किया है 'जनपद फतेहपुर में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है. मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ हैं. जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों के समुचित उपचार हेतु निर्देश दिए हैं. प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें.'

इसे भी पढ़ें-हाथरस में चलती कार में लगी आग, सवारों ने कूदकर बचाई जान, रोड पर लगा जाम, देखें वीडियो

Last Updated : May 16, 2023, 10:03 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.