ETV Bharat / bharat

आंदोलन का 83वां दिन : प्रदर्शनकारी किसान संगठनों ने दिशा रवि की रिहाई की मांग की - कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन

किसान आंदोलन
किसान आंदोलन
author img

By

Published : Feb 16, 2021, 9:06 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 11:49 AM IST

11:09 February 16

26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

11:08 February 16

बसंत पंचमी पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा किया

बसंत पंचमी के अवसर पर कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा किया. भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने बतायाआज सभी किसान मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। किसान इस बार होली भी यहीं मनाएंगे, इसके लिए भी तैयारी चल रही है.

07:39 February 16

किसान आंदोलन जारी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 83वां दिन है. वहीं प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की रिहाई की सोमवार को फिर से मांग की. दिशा रवि को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोप लगाया है कि दिशा रवि ने दो अन्य संदिग्धों- मुंबई की वकील निकिता जैकब और पुणे निवासी इंजीनियर शांतनु- के साथ मिलकर किसानों के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित टूलकिट बनायी और भारत की छवि खराब करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर साझा किया.

एसकेएम ने एक बयान में कहा, हम किसान आंदोलन को कमजोर करने के प्रयासों के तहत सरकार द्वारा पुलिस की ताकत के खुल्लमखुला दुरुपयोग को लेकर बहुत चिंतित एवं दुखी हैं. हम उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना युवा जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किए जाने की आलोचना करते हैं. एसकेएम बिना शर्त उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिशा की गिरफ्तारी के समय सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.एसकेएम ने दिशा की रिहाई की रविवार को भी मांग की थी.

किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन देते हुए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने यह टूलकिट साझा की थी. ‘टूलकिट’ में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश तथा सामग्री होती है.इस बीच, एसकेएम ने अपने सभी घटकों से स्वतंत्रता से पूर्व पंजाब प्रांत के प्रमुख राजनीतिज्ञ रहे सर छोटू राम के किसानों के हितों में योगदान को याद करने के लिए मंगलवार को सभाएं आयोजित करने की अपील की.

11:09 February 16

26 जनवरी को हुई हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू को दिल्ली की एक अदालत ने 7 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा

11:08 February 16

बसंत पंचमी पर गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा किया

बसंत पंचमी के अवसर पर कृषि कानूनों के खिलाफ गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों ने हवन और पूजा किया. भारतीय किसान यूनियन के एक नेता ने बतायाआज सभी किसान मां सरस्वती की पूजा कर रहे हैं। किसान इस बार होली भी यहीं मनाएंगे, इसके लिए भी तैयारी चल रही है.

07:39 February 16

किसान आंदोलन जारी

नई दिल्ली : केंद्र सरकार के नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन का आज 83वां दिन है. वहीं प्रदर्शनों का नेतृत्व कर रहे संयुक्त किसान मोर्चा (एसकेएम) ने 21 वर्षीय जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि की रिहाई की सोमवार को फिर से मांग की. दिशा रवि को शनिवार को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. पुलिस ने आरोप लगाया है कि दिशा रवि ने दो अन्य संदिग्धों- मुंबई की वकील निकिता जैकब और पुणे निवासी इंजीनियर शांतनु- के साथ मिलकर किसानों के विरोध प्रदर्शनों से संबंधित टूलकिट बनायी और भारत की छवि खराब करने के लिए उसे सोशल मीडिया पर साझा किया.

एसकेएम ने एक बयान में कहा, हम किसान आंदोलन को कमजोर करने के प्रयासों के तहत सरकार द्वारा पुलिस की ताकत के खुल्लमखुला दुरुपयोग को लेकर बहुत चिंतित एवं दुखी हैं. हम उचित प्रक्रिया का पालन किए बिना युवा जलवायु कार्यकर्ता दिशा रवि को गिरफ्तार किए जाने की आलोचना करते हैं. एसकेएम बिना शर्त उनकी तत्काल रिहाई की मांग करते हैं. पुलिस ने सोमवार को कहा कि दिशा की गिरफ्तारी के समय सभी प्रक्रियाओं का पालन किया गया.एसकेएम ने दिशा की रिहाई की रविवार को भी मांग की थी.

किसानों के प्रदर्शनों को समर्थन देते हुए जलवायु परिवर्तन कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग ने यह टूलकिट साझा की थी. ‘टूलकिट’ में ट्विटर के जरिये किसी अभियान को ट्रेंड कराने से संबंधित दिशानिर्देश तथा सामग्री होती है.इस बीच, एसकेएम ने अपने सभी घटकों से स्वतंत्रता से पूर्व पंजाब प्रांत के प्रमुख राजनीतिज्ञ रहे सर छोटू राम के किसानों के हितों में योगदान को याद करने के लिए मंगलवार को सभाएं आयोजित करने की अपील की.

Last Updated : Feb 16, 2021, 11:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.