चंडीगढ़: कृषि कानूनों के खिलाफ किसान कई महीने से आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन कोई हल नहीं निकल रहा है. अब किसानों ने नई रणनीति तैयार की है कि वह संसद के मॉनसून सत्र के दौरान रोजाना वहां प्रदर्शन करेंगे. इसके साथ ही 8 जुलाई को महंगाई के खिलाफ धरना प्रदर्शन करेंगे.
भारतीय किसान यूनियन (राजेवाल) के अध्यक्ष बलबीर सिंह राजेवाल ने किसानों से 8 जुलाई को प्रदर्शन करने की अपील की. राजेवाल ने कहा कि वर्तमान में रसोई गैस और पेट्रोल आम आदमी की पहुंच से बाहर हैं. उन्होंने बढ़ती महंगाई को देखते हुए 8 जुलाई को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक सड़कों पर उतरने और दो घंटे तक विरोध करने की अपील की. उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के दौरान लगातार 8 मिनट तक हॉर्न बजाया जाएगा.
सांसदों को चेतावनी पत्र जारी करेंगे
राजेवाल ने कहा कि किसान 17 जुलाई को देश भर के सांसदों को चेतावनी पत्र जारी करेंगे. उन्होंने कहा कि चेतावनी पत्र 19 जुलाई से शुरू हो रहे सत्र में किसानों की आवाज उठाने के मुद्दे को संबोधित करेगा. राजेवाल का कहना है कि विपक्षी दल चुप हैं. उन्होंने कहा कि अगर किसी सांसद ने किसानों की आवाज नहीं उठाई तो बीजेपी की तरह उनका भी विरोध किया जाएगा.
पढ़ें- संसद पर अगले प्रदर्शन की विस्तृत योजना बना रहे हैं : संयुक्त किसान मोर्चा
राजेवाल ने कहा कि 22 जुलाई से 200 किसानों का दल गले में अपना पहचान पत्र लेकर प्रतिदिन संसद की ओर मार्च करेगा. उन्होंने कहा कि सांसद जहां अंदर किसानों की आवाज उठाएंगे, वहीं किसान बाहर खड़े होकर आवाज उठाएंगे. उन्होंने कहा कि जब तक संसद का सत्र चलेगा, किसान ऐसा करेंगे.