नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज पंजाब के फिरोजपुर में रैली करेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कुछ किसान संगठन इस रैली के विरोध में उतरेंगे. इसे देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मोदी दो साल के अंतराल के बाद पंजाब आ रहे हैं और इस दौरान वह 42,750 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे.
पीएम मोदी के दौरे से पहले राज्य के फिरोजपुर जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया है. मोदी की यात्रा का कुछ किसान संगठन विरोध कर रहे हैं. वहीं, फिरोजपुर के बाहर प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने रोका है.
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने दावा करते हुए कहा कि पीएम मोदी की रैली में लाखों लोगों के आने की संभावना है. किसान पर बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि, कुछ किसान साथियों ने अवरोध लगाए थे. हमने किसान प्रतिनिधिमंडल से बातचीत की है.
सूत्रों के मुताबिक 15 मार्च को पीएम के साथ किसान संघर्ष कमेटी के एक मीटिंग होने की खबर है. कुछ किसान संघ सरकार से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी देने वाला कानून लाने तथा केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले किसानों के खिलाफ दर्ज पुलिस के मामलों को वापस लेने की मांग कर रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक किसान संगठनों का कहना है कि केंद्र सरकार ने अभी तक उनकी मांगों को नहीं माना है. विरोध करने वाले किसान संगठनों में किसान मजदूर संघर्ष समिति, जय किसान आंदोलन, क्रांतिकारी किसान यूनियन सहित बाकी संगठन शामिल हैं.
कृषि कानूनों पर बैकफुट पर आने के बाद भारतीय जनता पार्टी अपने पांव तेजी से पंजाब में पसारना चाहती है. बता दें कि, भाजपा का पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की अगुवाई वाली पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा के शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ गठबंधन हो चुका है.
सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद
पीएम मोदी की यात्रा के मद्देनजर सीमावर्ती जिले में करीब 10,000 सुरक्षाकर्मी तैनात किये जाएंगे. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस पुख्ता सुरक्षा बंदोबस्त के लिए एनएसजी, सेना और सीमा सुरक्षा बल के साथ समन्वय से काम कर रही है. एक ड्रोन-रोधी दल भी तैनात किया गया है.
प्रधानमंत्री फिरोजपुर में एक पीजीआईएमईआर सेटेलाइट केंद्र और दिल्ली-अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे समेत 42,750 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे.