ETV Bharat / bharat

जमीन विवाद में किसान ने की आत्महत्या, रविवार से पेड़ पर लटका है शव

तेलंगाना में एक किसान ने अपने ही खेत में (Farmer suicide due to land dispute in Telangana ) आत्महत्या कर ली. परिजनों के विरोध के कारण उसका शव रविवार से ही पेड़ पर लटका हुआ है. यह घटना कामारेड्डी जिले के पेड्डा मल्लारेड्डी बीकानेर मंडल की है.

farmer suicide
किसान आत्महत्या
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 8:04 PM IST

कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के किसान सिद्ध रामुलु ने पेड़ से लटककर (Farmer suicide due to land dispute in Telangana ) जान दे दी. उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसने जमीन के विवाद के चलते आत्महत्या की है. उनका विरोध है कि न्याय मिलने तक शव को नीचे नहीं उतारा जाएगा. रविवार से ही किसान का शव पेड़ से लटका हुआ है.

यह भी पढ़ें- Farmers Suicide : 3 सालों में 17000 किसानों ने की आत्महत्या, इनमें कृषि मजदूरों की मौत के आंकडे़ नहीं हैं शामिल

परिजनों ने बताया कि सिद्धाराम की मौत जमीन के विवाद में हुई है. सिद्धारामुलु ने एक आदमी पर आपत्ति जताई, जिसने खेत की सीमा पर पत्थर लगाए. उसने खेत की सीमा के दो पत्थर हटा दिए थे. उस व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. विवाद उनके खेत की सीमा पर ही हुआ. सिद्धारामुलु को दो बार पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. परिजनों का आरोप है कि इससे नाराज होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. उनका विरोध है कि न्याय मिलने तक शव को नीचे नहीं उतारा जाएगा.

कामारेड्डी: तेलंगाना के कामारेड्डी जिले के किसान सिद्ध रामुलु ने पेड़ से लटककर (Farmer suicide due to land dispute in Telangana ) जान दे दी. उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया कि उसने जमीन के विवाद के चलते आत्महत्या की है. उनका विरोध है कि न्याय मिलने तक शव को नीचे नहीं उतारा जाएगा. रविवार से ही किसान का शव पेड़ से लटका हुआ है.

यह भी पढ़ें- Farmers Suicide : 3 सालों में 17000 किसानों ने की आत्महत्या, इनमें कृषि मजदूरों की मौत के आंकडे़ नहीं हैं शामिल

परिजनों ने बताया कि सिद्धाराम की मौत जमीन के विवाद में हुई है. सिद्धारामुलु ने एक आदमी पर आपत्ति जताई, जिसने खेत की सीमा पर पत्थर लगाए. उसने खेत की सीमा के दो पत्थर हटा दिए थे. उस व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत की. विवाद उनके खेत की सीमा पर ही हुआ. सिद्धारामुलु को दो बार पूछताछ के लिए थाने बुलाया गया था. परिजनों का आरोप है कि इससे नाराज होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. उनका विरोध है कि न्याय मिलने तक शव को नीचे नहीं उतारा जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.