पानीपत : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओम प्रकाश चौटाला (Om Prakash Chautala) ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (Manohar Lal Khattar) की तुलना पशु से की है. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु आवारा, नकारा हो जाते हैं हम उन्हें खट्टर कहते हैं. खट्टर का मतलब ही आप सीधा जानते हो, ये भी मुझे ही आपको बताना पड़ेगा.
दरअसल, यूपी में हुई किसानों की महापंचायत को लेकर सीएम मनोहर लाल ने कहा था कि इससे कोई असर नहीं पड़ने वाला है. सीएम खट्टर के इसी बयान पर ओपी चौटाला प्रतिक्रिया दे रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारे जो पशु नकारा हो जाते हैं हम उनको खट्टर कहते हैं और खट्टर नकारा पशु है और मैं नकारा पशु की बात नहीं करना चाहता. बता दें कि, चौधरी देवीलाल के जन्मदिवस पर जींद में होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण देने के लिए सोमवार को पूर्व सीएम ओपी चौटाला पानीपत पहुंचे थे. 25 सितंबर को चौधरी देवीलाल के जन्मदिन के अवसर पर इनेलो की ओर से जींद में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा.
हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यन्त चौटाला को लेकर पूछे गए सवाल पर ओपी चौटाला ने कहा मैं किसी व्यक्ति विशेष की बात नहीं करना चाहता. ये सरकार लुटेरों की सरकार है और इस सरकार में दुष्यन्त चौटाला भी शामिल हैं. वहीं यूपी में हुई किसान महापंचायत पर ओपी चौटाला ने कहा प्रजातांत्रिक प्रणाली में जनता जनार्धन की आवाज को सरकार को मानना पड़ता है और सरकार नहीं मानती तो जनता ऐसी सरकार का पतन करती है.