ETV Bharat / bharat

राजस्थान: कर्ज के बोझ तले दबा था किसान, साहूकार लगातार कर रहा था प्रताड़ित...दी अपनी जान - Farmer commits suicide

राजस्थान के करौली जिले में कर्ज के दबाव में आकर एक किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या (Farmer commits suicide) कर ली. बताया जा रहा है कि साहूकार किसान पर करोड़ों रुपए चुकाने का दबाव बना रहा था. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Suicide Case in Karauli
Suicide Case in Karauli
author img

By

Published : Jun 16, 2022, 10:58 AM IST

Updated : Jun 16, 2022, 11:06 AM IST

करौली. जिले के नादौती उपखंड के सोप गांव में बुधवार को एक किसान कमलराम मीना ने फांसी लगाकर सुसाइड (Farmer commits suicide) कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नादौती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

मृतक के पुत्र हरिचरण मीना ने बताया कि 10-12 वर्ष पहले उसके पिता ने साहूकार भरोसी लाल मीना से 3.5 लाख रुपए टुकड़ों में कर्ज लिया था. इस दौरान कई बार रुपए चुकाए और खेतों में जो फसल पैदा होती थी उसे देते रहे हैं. साहूकार अपने मनमाने तरीके से चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याज लगाता था और अभी भी करोड़ रुपए का कर्ज बताता. मीना ने बताया कि मंगलवार को भरोसीलाल मीना ने कर्ज की मांग को लेकर उसके पिता के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी. साथ ही कर्ज चुकाने के लिए पिता को लगातार प्रताड़ित कर रहा था.

पढ़ें- Dowry Death In Churu: शादी के 16 साल तक सहती रही हर जुल्म, आखिरकार टॉयलेट क्लीनर पी दी जान...सुसाइड नोट में लिखी पूरी दास्तां

हरिचरण मीना ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल मीना को कर्ज चुकता करने के लिए 18 वीघा जमीन उसके नाम करने को मेरा पिता तैयार थे, लेकिन साहूकार सम्पूर्ण जमीन 30 बीघा सहित निवास लेना चाहता है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि इससे अवसाद में आकर पिता ने आत्महत्या (Farmer commits suicide in Karauli) कर ली. नादौती थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल और उसके द्वारा बलपूर्वक खेत जोतने के लिए भेजे गए हेमराज और हरकेश के विरूद्ध नादौती पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

करौली. जिले के नादौती उपखंड के सोप गांव में बुधवार को एक किसान कमलराम मीना ने फांसी लगाकर सुसाइड (Farmer commits suicide) कर ली. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर नादौती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. मृतक के पुत्र ने प्राथमिकी दर्ज करवाई है.

मृतक के पुत्र हरिचरण मीना ने बताया कि 10-12 वर्ष पहले उसके पिता ने साहूकार भरोसी लाल मीना से 3.5 लाख रुपए टुकड़ों में कर्ज लिया था. इस दौरान कई बार रुपए चुकाए और खेतों में जो फसल पैदा होती थी उसे देते रहे हैं. साहूकार अपने मनमाने तरीके से चक्रवृद्धि ब्याज की दर से ब्याज लगाता था और अभी भी करोड़ रुपए का कर्ज बताता. मीना ने बताया कि मंगलवार को भरोसीलाल मीना ने कर्ज की मांग को लेकर उसके पिता के साथ गाली-गलौच और मारपीट की थी. साथ ही कर्ज चुकाने के लिए पिता को लगातार प्रताड़ित कर रहा था.

पढ़ें- Dowry Death In Churu: शादी के 16 साल तक सहती रही हर जुल्म, आखिरकार टॉयलेट क्लीनर पी दी जान...सुसाइड नोट में लिखी पूरी दास्तां

हरिचरण मीना ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल मीना को कर्ज चुकता करने के लिए 18 वीघा जमीन उसके नाम करने को मेरा पिता तैयार थे, लेकिन साहूकार सम्पूर्ण जमीन 30 बीघा सहित निवास लेना चाहता है. रिपोर्ट में उन्होंने बताया कि इससे अवसाद में आकर पिता ने आत्महत्या (Farmer commits suicide in Karauli) कर ली. नादौती थाना अधिकारी बनी सिंह ने बताया कि साहूकार भरोसी लाल और उसके द्वारा बलपूर्वक खेत जोतने के लिए भेजे गए हेमराज और हरकेश के विरूद्ध नादौती पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.

Last Updated : Jun 16, 2022, 11:06 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.