बांदा: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन शूटरों ने प्रयागराज में हत्या की है. हत्या के आरोपियों में से एक लवलेश नाम का शूटर बांदा का रहने वाला है. शूटर लवलेश के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह सदमे में है. ईटीवी भारत की टीम ने लवलेश के छोटे भाई वेद से बात की. वेद ने बताया कि जब टीवी पर खबर चली, तब घरवालों को घटना के बारे में जानकारी मिली. टीवी पर लवलेश को देखकर घरवाले हैरान रह गए. वेद ने बताया कि लवलेश अनैतिक कार्यों में लिप्त रहता था और घर से ज्यादा मतलब नहीं रखता था. वह एक हफ्ते पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था. इसने यह भी बताया कि लड़की से मारपीट के मामले में वह लगभग ढाई साल पहले जेल भी जा चुका है. भाई ने बताया कि लवलेश नशे का आदी था और उसकी गलत लोगों से संगत थी.
बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये पर रहता है परिवार : शूटर लवलेश बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र के लौमर गांव का रहने वाला है. उसकी फैमिली बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है. इसके पिता का नाम यज्ञ दत्त तिवारी है, जो एक बस ड्राइवर हैं. यज्ञ तिवारी प्राइवेट बसों को चलाने का काम करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद से लवलेश के माता-पिता समेत सभी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है
नशे का आदी है शूटर लवलेश : लेवलेश के छोटे भाई वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है और घरवाले उसे इसी बात को लेकर पसंद नहीं करते थे. वह घर से अक्सर बाहर रहता है और उसकी घर के किसी सदस्य से नहीं बनती. वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई इंटर तक पढ़ा हुआ है. इसके बाद से वह गलत संगत में पड़ गया और उसने पढ़ाई छोड़ दी. घरवालों को यह उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा. इस घटना के बाद हम सभी लोग सदमे में हैं .
पढ़ें : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी 15 साल से नहीं गया अपने घ