ETV Bharat / bharat

अतीक की हत्या के वीडियो में शूटर लवलेश को देखकर हैरान रह गए घरवाले - शूटर लवलेश का परिवार

अतीक और अशरफ की हत्या में शूटर लवलेश को टीवी पर देखकर उसके घरवाले भी हैरान रह गए. उसका पूरा परिवार सदमे में है. ईटीवी भारत से बातचीत में उसके भाई ने बताया कि किसी को उम्मीद नहीं थी कि नशे की लत वाला लवलेश अतीक की हत्या भी कर सकता है.

अतीक की हत्या
अतीक की हत्या
author img

By

Published : Apr 16, 2023, 12:34 PM IST

Updated : Apr 16, 2023, 12:55 PM IST

अतीक की हत्या के वीडियो में शूटर लवलेश

बांदा: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन शूटरों ने प्रयागराज में हत्या की है. हत्या के आरोपियों में से एक लवलेश नाम का शूटर बांदा का रहने वाला है. शूटर लवलेश के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह सदमे में है. ईटीवी भारत की टीम ने लवलेश के छोटे भाई वेद से बात की. वेद ने बताया कि जब टीवी पर खबर चली, तब घरवालों को घटना के बारे में जानकारी मिली. टीवी पर लवलेश को देखकर घरवाले हैरान रह गए. वेद ने बताया कि लवलेश अनैतिक कार्यों में लिप्त रहता था और घर से ज्यादा मतलब नहीं रखता था. वह एक हफ्ते पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था. इसने यह भी बताया कि लड़की से मारपीट के मामले में वह लगभग ढाई साल पहले जेल भी जा चुका है. भाई ने बताया कि लवलेश नशे का आदी था और उसकी गलत लोगों से संगत थी.

etv bharat
शूटर लवलेश की फाइल फोटो

बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये पर रहता है परिवार : शूटर लवलेश बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र के लौमर गांव का रहने वाला है. उसकी फैमिली बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है. इसके पिता का नाम यज्ञ दत्त तिवारी है, जो एक बस ड्राइवर हैं. यज्ञ तिवारी प्राइवेट बसों को चलाने का काम करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद से लवलेश के माता-पिता समेत सभी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

बांदा
लवलेश के भाई वेद ने बताया कि उसका भाई पहले भी लड़की से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है.

नशे का आदी है शूटर लवलेश : लेवलेश के छोटे भाई वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है और घरवाले उसे इसी बात को लेकर पसंद नहीं करते थे. वह घर से अक्सर बाहर रहता है और उसकी घर के किसी सदस्य से नहीं बनती. वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई इंटर तक पढ़ा हुआ है. इसके बाद से वह गलत संगत में पड़ गया और उसने पढ़ाई छोड़ दी. घरवालों को यह उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा. इस घटना के बाद हम सभी लोग सदमे में हैं .

बांदा
बांदा में लवलेश के घर पर पुलिस भी पहुंची और उसके बारे में परिजनों से पूछताछ की.
पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड: लाइव कैमरों के बीच वो आखिरी 10 सेकेंड...जानें कैसे हुआ मर्डर

पढ़ें : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी 15 साल से नहीं गया अपने घ

अतीक की हत्या के वीडियो में शूटर लवलेश

बांदा: अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की शनिवार रात तीन शूटरों ने प्रयागराज में हत्या की है. हत्या के आरोपियों में से एक लवलेश नाम का शूटर बांदा का रहने वाला है. शूटर लवलेश के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई वह सदमे में है. ईटीवी भारत की टीम ने लवलेश के छोटे भाई वेद से बात की. वेद ने बताया कि जब टीवी पर खबर चली, तब घरवालों को घटना के बारे में जानकारी मिली. टीवी पर लवलेश को देखकर घरवाले हैरान रह गए. वेद ने बताया कि लवलेश अनैतिक कार्यों में लिप्त रहता था और घर से ज्यादा मतलब नहीं रखता था. वह एक हफ्ते पहले घर से बिना बताए कहीं चला गया था. इसने यह भी बताया कि लड़की से मारपीट के मामले में वह लगभग ढाई साल पहले जेल भी जा चुका है. भाई ने बताया कि लवलेश नशे का आदी था और उसकी गलत लोगों से संगत थी.

etv bharat
शूटर लवलेश की फाइल फोटो

बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये पर रहता है परिवार : शूटर लवलेश बांदा के पैलानी तहसील क्षेत्र के लौमर गांव का रहने वाला है. उसकी फैमिली बांदा के कटरा मोहल्ले में किराये के मकान में रहती है. इसके पिता का नाम यज्ञ दत्त तिवारी है, जो एक बस ड्राइवर हैं. यज्ञ तिवारी प्राइवेट बसों को चलाने का काम करते हैं और अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. घटना के बाद से लवलेश के माता-पिता समेत सभी परिजनों में कोहराम मचा हुआ है

बांदा
लवलेश के भाई वेद ने बताया कि उसका भाई पहले भी लड़की से मारपीट के मामले में जेल जा चुका है.

नशे का आदी है शूटर लवलेश : लेवलेश के छोटे भाई वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई नशे का आदी है और घरवाले उसे इसी बात को लेकर पसंद नहीं करते थे. वह घर से अक्सर बाहर रहता है और उसकी घर के किसी सदस्य से नहीं बनती. वेद तिवारी ने बताया कि उसका भाई इंटर तक पढ़ा हुआ है. इसके बाद से वह गलत संगत में पड़ गया और उसने पढ़ाई छोड़ दी. घरवालों को यह उम्मीद नहीं थी कि वह इतनी बड़ी घटना को अंजाम दे देगा. इस घटना के बाद हम सभी लोग सदमे में हैं .

बांदा
बांदा में लवलेश के घर पर पुलिस भी पहुंची और उसके बारे में परिजनों से पूछताछ की.
पढ़ें : अतीक-अशरफ हत्याकांड: लाइव कैमरों के बीच वो आखिरी 10 सेकेंड...जानें कैसे हुआ मर्डर

पढ़ें : माफिया अतीक और अशरफ की हत्या का आरोपी सनी 15 साल से नहीं गया अपने घ

Last Updated : Apr 16, 2023, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.