कोलकाता : राज्य पुलिस में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लोगों को ठगने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ कर पुलिस ने एक फर्जी डीएससी समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इससे पहले पुलिस ने राज्य में एक फर्जी आईएएस, सीबीआई अधिकारी व सरकारी वकील को गिरफ्तार किया था.
कोलकाता पुलिस के खुफिया विभाग के एआरएस ( anti rowdy squad ) के अधिकारियों ने सूत्रों से जानकारी मिलने के बाद गुरुवार की सुबह कार्रवाई करते हुए एक रैकेट का भंड़ाफोड़ किया. गिरोह के सदस्य लोगों से राज्य पुलिस में नौकरी दिलाने का वादा करके रुपये वसूलते थे.
ये भी पढ़ें - बिहार: भारी मात्रा में अवैध हथियार के साथ बीएसएफ जवान गिरफ्तार
इस मामले में गिरोह के सरगना मसूद राणा समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. इसमें राणा अपने आप को पुलिस डीएसपी बताता था वहीं गिरफ्तार किए गए उसके तीन साथी भी अपने आप को पुलिस अधिकारी बताते थे. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले ही पश्चिम बंगाल के पश्चिम मिदनापुर जिले के सालबोनी के रहने वाले समरेश महता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि राणा ने राज्य पुलिस में होमगार्ड के रूप में नौकरी दिलाने के नाम पर 35 लाख रुपये की ठगी की थी.
लोगों को शक न हो इसलिए नौकरी दिलाने वाला गिरोह फर्जी नियुक्ति पत्र आदि प्रदान करता था. इसीक्रम में राणा ने पीड़ित के एक जाली नियुक्ति पत्र के अलावा एक खाकी टोपी और पुलिस चिन्ह वाल एक बेल्ट सौंपी थी. जांच के क्रम में पुलिस ने राणा के तीन सहयोगियों सुभ्रो रॉय, पंतोष बर्मन और रॉबी मुर्मु को मध्य कोलकाता के एक होटल से गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा 1.85 लाख रुपये सहित राण की पुलिस डीएसपी की जाली पहचान के अलावा आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए.