ETV Bharat / bharat

फेसबुक ने 16 जून से 31 जुलाई के बीच 3.33 करोड़ सामग्री पर कार्रवाई की - facebook Community Guidelines

फेसबुक ने भारत में 16 जून से 31 जुलाई के दौरान उल्लंघन की 10 श्रेणियों में 3.33 करोड़ से अधिक सामग्री पर 'कार्रवाई' की है. सोशल मीडिया मंच ने अपनी अनुपालन रिपोर्ट में यह जानकारी दी है.

Facebook
Facebook
author img

By

Published : Aug 31, 2021, 10:59 PM IST

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने के मामले में फेसबुक ने करोड़ों सामग्रियों पर कार्रवाई की है. दूसरी ओर फेसबुक के फोटो शेयरिंग मंच, इंस्टाग्राम ने इसी अवधि के दौरान नौ श्रेणियों में 28 लाख सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की.

मंगलवार को कंपनी ने कहा कि उसे 16 जून से 31 जुलाई के बीच अपने भारतीय शिकायत व्यवस्था के माध्यम से फेसबुक पर 1,504 उपयोगकर्ताओं और इंस्टाग्राम पर 265 की शिकायतें मिली और उसने उन सभी पर कार्रवाई की.

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए प्रौद्योगिकी, लोगों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है और उन्हें अपने मंच पर खुलकर अपने विचार रखने में सक्षम बनाया है.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम अपनी नीतियों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की पहचान एवं समीक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, अपने समुदाय की शिकायतों एवं अपनी टीम द्वारा की जाने वाली समीक्षा का इस्तेमाल करते हैं. हमने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन करते हुए 16 जून से 31 जुलाई की 46 दिनों की अवधि के लिए अपनी दूसरी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है.'

यह भी पढ़ें- अदालत ने फेसबुक, वॉट्सएप की अर्जियों पर केंद्र से जवाब मांगा

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में स्वचालित उपकरणों का इस्तेमाल करके लगातार हटाई गई सामग्री का विवरण और उपयोगकर्ताओं की शिकायतों तथा उनपर की गई कार्रवाई की जानकारी दी गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कंटेंट डालने के मामले में फेसबुक ने करोड़ों सामग्रियों पर कार्रवाई की है. दूसरी ओर फेसबुक के फोटो शेयरिंग मंच, इंस्टाग्राम ने इसी अवधि के दौरान नौ श्रेणियों में 28 लाख सामग्री के खिलाफ कार्रवाई की.

मंगलवार को कंपनी ने कहा कि उसे 16 जून से 31 जुलाई के बीच अपने भारतीय शिकायत व्यवस्था के माध्यम से फेसबुक पर 1,504 उपयोगकर्ताओं और इंस्टाग्राम पर 265 की शिकायतें मिली और उसने उन सभी पर कार्रवाई की.

फेसबुक के एक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में, कंपनी ने उपयोगकर्ताओं को ऑनलाइन सुरक्षित रखने के लिए प्रौद्योगिकी, लोगों और प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया है और उन्हें अपने मंच पर खुलकर अपने विचार रखने में सक्षम बनाया है.

प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हम अपनी नीतियों का उल्लंघन करने वाली सामग्री की पहचान एवं समीक्षा के लिए आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस, अपने समुदाय की शिकायतों एवं अपनी टीम द्वारा की जाने वाली समीक्षा का इस्तेमाल करते हैं. हमने सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) नियमों का पालन करते हुए 16 जून से 31 जुलाई की 46 दिनों की अवधि के लिए अपनी दूसरी मासिक अनुपालन रिपोर्ट प्रकाशित की है.'

यह भी पढ़ें- अदालत ने फेसबुक, वॉट्सएप की अर्जियों पर केंद्र से जवाब मांगा

उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट में स्वचालित उपकरणों का इस्तेमाल करके लगातार हटाई गई सामग्री का विवरण और उपयोगकर्ताओं की शिकायतों तथा उनपर की गई कार्रवाई की जानकारी दी गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.