चंडीगढ़: पंजबा के अमृतसर में सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह के घर के बाहर खड़ी बालेरो वाहन के नीचे विस्फोटक उपकरण मिला है. फिलहाल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और जांच शुरू कर दी है. दिलबाग सिंह सीआईए स्टाफ में ड्यूटी पर तैनात हैं. सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो पता चला कि दो अज्ञात व्यक्तियों ने रात में बलेरो वाहन के टायर के पास विस्फोटक उपकरण रखा था.
सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि दो अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल पर सवार होकर आते हैं और वाहन के पास रुकते हैं. इसके बाद एक व्यक्ति बाइक से उतरकर वाहन के पास जाता और फिर वाहन के नीचे बम लगाकर दोनों मौके से फरार हो जाते हैं.
बताया गया है कि सुबह जब दिलबाग सिंह के परिवार के एक सदस्य ने वाहन धोना शुरू किया तो उन्हें यह विस्फोटक सामग्री दिखाई दी. इसके बाद इसकी जानकारी सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को दी. उन्होंने पास के रंजीत एवेन्यू थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है. सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने रात में उनके घर के बाहर खड़ी बलेरो गाड़ी के टायर के पास विस्फोटक सामग्री रख दी थी. सीसीटीवी कैमरे की फुटेज से इस बात की पुष्टि हुई है. अगर सुबह कार की धुलाई के समय उस पर ध्यान नहीं जाता तो कार स्टार्ट करने पर बड़ा हादसा हो सकता था.
गौरतलब है कि सीआईए स्टाफ के सब-इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह को भी कुछ दिन पहले खालसा संगठन की ओर से धमकी मिली थी और आज उनके वाहन के नीचे से विस्फोटक सामग्री का मिलना बड़ी बात है. इस मामले में डीसीपी पीसी पंडाल ने बताया कि विस्फोटक सामग्री मिली है और उसे नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीमें जांच में लगी हैं और इसकी जांच की जा रही है.
यह भी पढ़ें- शोपियां में आतंकी हमला, एक कश्मीरी पंडित की मौत