लुधियाना: पंजाब के लुधियाना जिले में कचहरी स्थित पुराने माल गोदाम आज सुबह एक विस्फोट हुआ है. धमाके की आवाज सुनकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई. धमाके के बाद पुलिस-प्रशासन तुरंत ही मौके पर पहुंच गया. पुलिस ने एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को बुला लिया. माल गोदाम की जांच की जा रही है.
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि सफाईकर्मी सुबह जब सफाई के लिए पहुंचे तो उन्होंने सफाई करने के बाद कूड़े के ढेर में आग लगा दी. तभी कूड़े के ढेर में पड़ी एक कांच की बोतल में विस्फोट हो गया, जिससे कांट के कुछ टुकड़े सफाई कर्मी को भी लग गए, जिससे वह घायल हो गया. घायल सफाई कर्मी को अस्पताल भेजा गया है.
खाली कराया जा रहा गोदाम
सीनियर पुलिस अधिकारी जगरूप कौर बाथ ने कहा कि घबराने की कोई बात नहीं है. यह कोई बम धमाका नहीं था. पुलिस ने एहतियात के तौर पर बम निरोधक दस्ते को बुलाया है. उन्होंने कहा कि धमाका बेहद कम तीव्रता का था. इसे किसी बड़ी घटना से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए और किसी भी तरह की अफवाह नहीं फैलानी चाहिए. उन्होंने कहा कि गोदाम खाली कराया जा रहा है. उन्होंने बताया कि धमाका कम तीव्रता का जरूर था लेकिन इस विस्फोट से गोदाम की खिड़कियां टूट गईं और धुआं भी देखा गया. माल गोदाम काफी पुराना है और कोर्ट के ज्यादातर रिकॉर्ड यहीं रखे जाते हैं.
ये भी पढ़ें- |
गौरतलब है कि दिसंबर 2021 में कचहरी थाने के अंदर एक बड़ा विस्फोट हुआ था, जिसमें कई लोग घायल हो गए थे और मानव बम लगाने वाले की भी मौत हो गई थी. फिलहाल, इस पूरे मामले की जांच एनआईए कर रही है.