नंदुरबार: देश के सबसे बड़े घोड़ा बाजारों में से एक नंदुरबार जिले के सारंगखेड़ा यात्रा उत्सव में महंगे घोड़ों की एंट्री हो गई है. इस यात्रा महोत्सव में करीब 3 हजार घोड़ों की एंट्री हुई है. आयोजकों ने अनुमान लगाया है कि कुछ और घोड़े इसमें शामिल होंगे. पहले ही दिन उत्तर प्रदेश के बरेली से आई 'राधा' नाम की घोड़ी ने नागरिकों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. मालिक ने इस राधा घोड़ी की कीमत एक करोड़ रुपये लगाई है.
उत्तर प्रदेश के बरेली से सारंगखेड़ा घोड़ा बाजार में आई 'राधा' घोड़ी शहर में चर्चा का विषय बनी हुई है. उसकी अदा, खूबसूरती, चाल और रुबाब ने नागरिकों का ध्यान खींचा है.
इस घोड़ी की कीमत 1 करोड़ रुपये है. इसके लिए अब तक 70 लाख तक की बोली लग चुकी है. हालांकि, मालिक नजीमभाई इस घोड़ी को बेचना नहीं चाहते हैं, क्योंकि वह ऐसी प्रजाति की है, जिसका उपयोग वह अपने अस्तबल में घोड़ों के प्रजनन के लिए करते हैं. उनका कहना है कि इससे आमदनी ज्यादा होती है.
इस घोड़ी की ऊंचाई 72 इंच (छह फीट) है. 'राधा' देश भर में प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपने मालिक का मान बढ़ा रही है. उसने कई पुरस्कार जीते हैं. मालिक का दावा है कि यह देश की सबसे ऊंची घोड़ी है. यह मारवाड़ जाति की है और इसका रंग सफेद है. नजीम का कहना है कि उसकी डाइट का खास ख्याल रखा जाता है. उसे प्रतिदिन 7 लीटर दूध के साथ-साथ मक्का, राई का तेल, बादाम, गवरान अंडे दिए जाते हैं. इसकी देखरेख के लिए 3 लोग तैनात हैं. घोड़े की कीमत उसकी ऊंचाई और उसकी सुंदरता, उसकी नस्ल पर निर्भर करती है.
इस साल घोड़ा बाजार में कई महंगे घोड़े आने शुरू हो गए हैं. महोत्सव समिति के अध्यक्ष जयपाल सिंह रावल ने बताया कि यात्रा में प्रतियोगिता के लिए चार राज्यों से घोड़े आएंगे. चूंकि सारंगखेड़ा यात्रा घोड़ों के लिए प्रसिद्ध है, इसलिए देश भर से घोड़ा प्रेमी और व्यापारी सारंगखेड़ा आते हैं. पहले दिन विभिन्न प्रजातियों के करीब 3000 घोड़े आ चुके हैं.