ETV Bharat / bharat

राजस्थान : कवि कुमार विश्वास की पत्नी इस मामले को लेकर चर्चा में, दर्जा प्राप्त पूर्व राज्यमंत्री समेत चार हो चुके हैं गिरफ्तार - कवि कुमार विश्वास की पत्नी

राजस्थान में इन दिनों कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा के नाम की चर्चा है. रुपये लेकर ईओ भर्ती परीक्षा पास करवाने के एक मामले में एसीबी में दर्ज प्राथमिकी में मंजू शर्मा का नाम है. हालांकि, एसीबी की प्रारंभिक जांच में उनकी भागीदारी नहीं पाई गई है.

Poet Kumar Vishwas Wife Manju Sharma
कुमार विश्वास और पत्नी मंजू शर्मा
author img

By

Published : Jul 19, 2023, 6:37 PM IST

जयपुर. अपनी कविताओं और बयानबाजी से देशभर में अक्सर चर्चित रहने वाले कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा पहली बार चर्चा में हैं. वे राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं और आयोग की ईओ भर्ती परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने के एक मुकदमे में उनका भी नाम है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर एसीबी को इस मामले में उनकी भागीदारी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन इसे लेकर प्रदेश की सियासत में कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का नाम पहली बार चर्चा में आया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का नाम चर्चा में है.

दरअसल, रुपये लेकर ईओ भर्ती परीक्षा पास करवाने के एक मामले में एसीबी ने 15 जुलाई को गोपाल केसावत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा और एक अन्य महिला सदस्य संगीता आर्य का नाम भी एसीबी ने मुकदमे में शामिल किया है. परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गोपाल केसावत और उसके साथियों ने इन दोनों के नाम पर ही रिश्वत मांगी थी, लेकिन 16 जुलाई की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि गोपाल केसावत और आरपीएससी के किसी सदस्य या कर्मचारी के बीच इस मामले में कोई संपर्क होने की पुष्टि नहीं हुई है.

  • कविवर @DrKumarVishwas जी, अपनी पत्नी को आपने नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाया शायद। चलिए,शुरुवात अब घर से ही कीजिए। कम से कम बेरोजगारों पर रहम खाना सिखाइए अपनी बेगम को।#ManjuSharma#मंजूशर्मा https://t.co/9eapdEh8Ma

    — Deepankar Soni 🇮🇳💙 (@deepankarsoni) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं : Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

इस तरह सामने आया था पूरा मामला : ईओ भर्ती परीक्षा को लेकर परिवादी ने सीकर एसीबी को शिकायत दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया कि इस भर्ती परीक्षा में विकास नाम के एक अभ्यर्थी को मैरिट में लाने के लिए अनिल कुमार 40 लाख रुपये की मांग कर रहा है. वह 25 लाख रुपये पहले और 15 लाख रुपये चयन होने के बाद देने की बात कह रहा है. इस पर एसीबी इस मामले में 18.50 लाख रुपये लेते अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश, रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर राज्य घुमंतू, जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत को गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में दर्ज मुकदमे में कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का नाम भी शामिल है.

  • Manju Sharma, Wife of DR. KUMAR VISHWAS has been named in the FIR filed in a BRIBERY CASE, she is a member of RPSC.

    Intestingly, Dr. #KumarVishwas projects himself as the most sanskari, knowledgeable and honest man on his planet. pic.twitter.com/A1JPQhT4yX

    — Aakash Verma ಆಕಾಶ್ ವರ್ಮ 🇮🇳 (@vermaaakash10) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले जेल भेजा, फिर लिया तीन दिन की रिमांड पर : इस मामले में गिरफ्तार गोपाल केसावत, अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश और रविंद्र शर्मा को पहले 16 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, लेकिन बाद में 17 जुलाई को उन्हें जेल से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. अब एसीबी उनके बैंक खातों, मोबाइल चैट आदि को लेकर पूछताछ कर रही है.

  • कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पर ACB ने FIR दर्ज़ की

    Manju Sharma पर पेपर लीक मामले में 18 लाख की रिश्वत लेने का इल्जाम। pic.twitter.com/3FBuipcdDi

    — Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : RPSC Exam Bribe Case: ACB एडीजी ने आरपीएससी को दी क्लीन चिट, बोले- जांच में नहीं मिला कोई कनेक्शन

तीन दिन के रिमांड पर लेकर कर रहे हैं पूछताछ : आरपीएससी की ईओ भर्ती परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

जयपुर. अपनी कविताओं और बयानबाजी से देशभर में अक्सर चर्चित रहने वाले कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा पहली बार चर्चा में हैं. वे राजस्थान लोक सेवा आयोग की सदस्य हैं और आयोग की ईओ भर्ती परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने के एक मुकदमे में उनका भी नाम है. हालांकि, प्रारंभिक तौर पर एसीबी को इस मामले में उनकी भागीदारी होने के कोई सबूत नहीं मिले हैं. लेकिन इसे लेकर प्रदेश की सियासत में कवि कुमार विश्वास की पत्नी डॉ. मंजू शर्मा का नाम पहली बार चर्चा में आया है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर भी कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का नाम चर्चा में है.

दरअसल, रुपये लेकर ईओ भर्ती परीक्षा पास करवाने के एक मामले में एसीबी ने 15 जुलाई को गोपाल केसावत सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इस मामले में आरपीएससी सदस्य डॉ. मंजू शर्मा और एक अन्य महिला सदस्य संगीता आर्य का नाम भी एसीबी ने मुकदमे में शामिल किया है. परिवादी ने अपनी रिपोर्ट में आरोप लगाया कि गोपाल केसावत और उसके साथियों ने इन दोनों के नाम पर ही रिश्वत मांगी थी, लेकिन 16 जुलाई की शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसीबी के कार्यवाहक डीजी हेमंत प्रियदर्शी ने कहा कि गोपाल केसावत और आरपीएससी के किसी सदस्य या कर्मचारी के बीच इस मामले में कोई संपर्क होने की पुष्टि नहीं हुई है.

  • कविवर @DrKumarVishwas जी, अपनी पत्नी को आपने नैतिकता का पाठ नहीं पढ़ाया शायद। चलिए,शुरुवात अब घर से ही कीजिए। कम से कम बेरोजगारों पर रहम खाना सिखाइए अपनी बेगम को।#ManjuSharma#मंजूशर्मा https://t.co/9eapdEh8Ma

    — Deepankar Soni 🇮🇳💙 (@deepankarsoni) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढे़ं : Rajasthan : 18.5 लाख की रिश्वत लेते राज्य घुमंतू जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन सहित 4 गिरफ्तार, भाजपा ने घेरा, डोटासरा ने दी सफाई

इस तरह सामने आया था पूरा मामला : ईओ भर्ती परीक्षा को लेकर परिवादी ने सीकर एसीबी को शिकायत दी थी. इसमें उसने आरोप लगाया कि इस भर्ती परीक्षा में विकास नाम के एक अभ्यर्थी को मैरिट में लाने के लिए अनिल कुमार 40 लाख रुपये की मांग कर रहा है. वह 25 लाख रुपये पहले और 15 लाख रुपये चयन होने के बाद देने की बात कह रहा है. इस पर एसीबी इस मामले में 18.50 लाख रुपये लेते अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश, रविंद्र शर्मा को गिरफ्तार किया. इसके बाद उनसे पूछताछ के आधार पर राज्य घुमंतू, जाति कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष गोपाल केसावत को गिरफ्तार किया गया. इसी मामले में दर्ज मुकदमे में कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा का नाम भी शामिल है.

  • Manju Sharma, Wife of DR. KUMAR VISHWAS has been named in the FIR filed in a BRIBERY CASE, she is a member of RPSC.

    Intestingly, Dr. #KumarVishwas projects himself as the most sanskari, knowledgeable and honest man on his planet. pic.twitter.com/A1JPQhT4yX

    — Aakash Verma ಆಕಾಶ್ ವರ್ಮ 🇮🇳 (@vermaaakash10) July 18, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पहले जेल भेजा, फिर लिया तीन दिन की रिमांड पर : इस मामले में गिरफ्तार गोपाल केसावत, अनिल कुमार, ब्रह्मप्रकाश और रविंद्र शर्मा को पहले 16 जुलाई को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया, लेकिन बाद में 17 जुलाई को उन्हें जेल से तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है. अब एसीबी उनके बैंक खातों, मोबाइल चैट आदि को लेकर पूछताछ कर रही है.

  • कवि कुमार विश्वास की पत्नी मंजू शर्मा पर ACB ने FIR दर्ज़ की

    Manju Sharma पर पेपर लीक मामले में 18 लाख की रिश्वत लेने का इल्जाम। pic.twitter.com/3FBuipcdDi

    — Anahat🇮🇳 (@AnahatSagar) July 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें : RPSC Exam Bribe Case: ACB एडीजी ने आरपीएससी को दी क्लीन चिट, बोले- जांच में नहीं मिला कोई कनेक्शन

तीन दिन के रिमांड पर लेकर कर रहे हैं पूछताछ : आरपीएससी की ईओ भर्ती परीक्षा में रुपये लेकर पास करवाने के आरोप में गिरफ्तार चार आरोपियों को तीन दिन के रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.