ETV Bharat / bharat

ईटीवी भारत से बोलीं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश, 'देश के 75 स्टेशन बनेंगे वर्ल्ड क्लास'

author img

By

Published : Oct 23, 2021, 3:03 AM IST

Updated : Oct 23, 2021, 5:30 PM IST

रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही, लेकिन उसने कुछ नहीं किया और अब मोदी सरकार कुछ नए आइडिया लेकर आई है तो उस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि देशभर के 75 नए रेलवे स्टेशनों को वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशनों की तरह विकसित करने की योजना बनाई जा रही है. केंद्रीय मंत्री की ईटीवी भारत संवाददाता श्वेता सिंह से विशेष बातचीत...

दर्शना जरदोश,
दर्शना जरदोश,

अहमदाबाद : रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि 'आजादी का महोत्सव' के तहत केंद्र सरकार ने कई संकल्प लिए हैं. रेलवे हमारी लाइफ लाइन है, इसको आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है, पीएम मोदी का सपना है कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हों, जिसके तहत सबसे पहले गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया. इस स्टेशन एक फाइव स्टार होटल भी बनाया गया है और यह पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया गया है. इसी तरह देशभर के 75 नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई गई है.

क्या आपको लगता है कि पूर्व सरकार द्वारा बहुत सारे काम किए जाने बाकी हैं, खासकर बुनियादी ढांचे के मामले में. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में काम तो होता था, लेकिन उसकी गति कम थी. लेकिन मोदी सरकार में टारगेट के तहत काम किया जाता है, इसके तहत प्लानिंग की जाती है.

कोरोना काल के बाद से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो अभी तक पटरी पर नहीं आई हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि कोरोना काल में सिर्फ रेल ही ऐसी थी, जो चल रही है. कोरोना के समय ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन, पीपीई किट यहां तक खाना भी पहुंचाया गया. सामान्य जीवन के लिए टीकाकरण भी बहुत जरूरी है. दीपावली से पहले काफी ट्रेन शुरू की जाएंगी.

ईटीवी भारत से बोलीं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर दर्शना जरदोश ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है. स्टेशनों पर टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. ट्रांजिट में आने वाले पर्यटकों की भी टेस्टिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें- मोदी-नीतीश से जनता असंतुष्ट, गुजरात-बिहार के हालात एक जैसे, दोनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन की जरूरत : हार्दिक

आपको बुलेट ट्रेन के बुनियादी ढांचे के साथ भी काम सौंपा गया है. गुजरात और महाराष्ट्र के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री मोदी का सपना है. गुजरात से यह ऑपरेशन बहुत तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी तक यह मामला महाराष्ट्र में ठप पड़ा है. यह मामला कैसे सुलझेगा और कब शुरू होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है और विकास सभी को पसंद होता है, जहां तक महाराष्ट्र सरकार का सवाल है तो उनसे भी बातचीत चल रही है. हम लोगों ने सोचा है कि 2024 से पहले हम अहमदाबाद से उमरगाम तक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लेंगे.

जम्मू से लद्दाख तक सीधी ट्रेनें कब तक चलेंगी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए 2023 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं बारामूला में ट्रैक का जायजा लेने के लिए खुद गई थी, जब मैं श्रीनगर से बनिहाल ट्रैक पर यात्रा कर रही थी तो काम भी बहुत तेजी से चल रहा था. कश्मीर में चल रहा रेलवे का काम एक बार पूरा हो जाने के बाद पूरी घाटी के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

सरकार निजीकरण पर कैसे विचार कर रही है? विपक्ष रेलवे के निजीकरण पर सवाल उठा रहा है और इसे राष्ट्रीय संपत्ति बता रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही, लेकिन उसने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार कुछ नए आइडिया लेकर आई है तो उस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा ट्रैक के ऊपर अगर और कोई ट्रेन चला लेगा तो ट्रेन की प्रापर्टी नहीं चली जाएगी.

अहमदाबाद : रेल एवं कपड़ा राज्य मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि 'आजादी का महोत्सव' के तहत केंद्र सरकार ने कई संकल्प लिए हैं. रेलवे हमारी लाइफ लाइन है, इसको आगे बढ़ाने के लिए भाजपा सरकार कटिबद्ध है, पीएम मोदी का सपना है कि देश में वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन हों, जिसके तहत सबसे पहले गांधीनगर रेलवे स्टेशन को विकसित किया गया. इस स्टेशन एक फाइव स्टार होटल भी बनाया गया है और यह पीपीपी मॉडल के तहत विकसित किया गया है. इसी तरह देशभर के 75 नए रेलवे स्टेशनों के निर्माण की योजना बनाई गई है.

क्या आपको लगता है कि पूर्व सरकार द्वारा बहुत सारे काम किए जाने बाकी हैं, खासकर बुनियादी ढांचे के मामले में. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पिछली सरकार में काम तो होता था, लेकिन उसकी गति कम थी. लेकिन मोदी सरकार में टारगेट के तहत काम किया जाता है, इसके तहत प्लानिंग की जाती है.

कोरोना काल के बाद से कुछ ट्रेनें ऐसी हैं, जो अभी तक पटरी पर नहीं आई हैं. इस पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि कोरोना काल में सिर्फ रेल ही ऐसी थी, जो चल रही है. कोरोना के समय ट्रेन के माध्यम से ऑक्सीजन, पीपीई किट यहां तक खाना भी पहुंचाया गया. सामान्य जीवन के लिए टीकाकरण भी बहुत जरूरी है. दीपावली से पहले काफी ट्रेन शुरू की जाएंगी.

ईटीवी भारत से बोलीं केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश

रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा को लेकर दर्शना जरदोश ने कहा कि सभी रेलवे स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरे के जरिए नजर रखी जा रही है. स्टेशनों पर टीकाकरण केंद्र भी स्थापित किए गए हैं. ट्रांजिट में आने वाले पर्यटकों की भी टेस्टिंग की जाती है.

यह भी पढ़ें- मोदी-नीतीश से जनता असंतुष्ट, गुजरात-बिहार के हालात एक जैसे, दोनों राज्यों में सत्ता परिवर्तन की जरूरत : हार्दिक

आपको बुलेट ट्रेन के बुनियादी ढांचे के साथ भी काम सौंपा गया है. गुजरात और महाराष्ट्र के बीच बुलेट ट्रेन परियोजना प्रधानमंत्री मोदी का सपना है. गुजरात से यह ऑपरेशन बहुत तेजी से चल रहा है, लेकिन अभी तक यह मामला महाराष्ट्र में ठप पड़ा है. यह मामला कैसे सुलझेगा और कब शुरू होगा. इस पर केंद्रीय मंत्री दर्शना जरदोश ने कहा कि बुलेट ट्रेन परियोजना का काम तेजी से चल रहा है और विकास सभी को पसंद होता है, जहां तक महाराष्ट्र सरकार का सवाल है तो उनसे भी बातचीत चल रही है. हम लोगों ने सोचा है कि 2024 से पहले हम अहमदाबाद से उमरगाम तक इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लेंगे.

जम्मू से लद्दाख तक सीधी ट्रेनें कब तक चलेंगी. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इसके लिए 2023 तक का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा कि मैं बारामूला में ट्रैक का जायजा लेने के लिए खुद गई थी, जब मैं श्रीनगर से बनिहाल ट्रैक पर यात्रा कर रही थी तो काम भी बहुत तेजी से चल रहा था. कश्मीर में चल रहा रेलवे का काम एक बार पूरा हो जाने के बाद पूरी घाटी के लिए गेम चेंजर साबित होगा.

सरकार निजीकरण पर कैसे विचार कर रही है? विपक्ष रेलवे के निजीकरण पर सवाल उठा रहा है और इसे राष्ट्रीय संपत्ति बता रहा है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कांग्रेस इतने साल सत्ता में रही, लेकिन उसने कुछ नहीं किया. मोदी सरकार कुछ नए आइडिया लेकर आई है तो उस पर विपक्ष सवाल उठा रहा है. केंद्रीय मंत्री ने कहा ट्रैक के ऊपर अगर और कोई ट्रेन चला लेगा तो ट्रेन की प्रापर्टी नहीं चली जाएगी.

Last Updated : Oct 23, 2021, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.