ETV Bharat / bharat

वर्तमान राजनीति पर मंगल पांडे के परपोते रघुनाथ पांडे ने जताई चिंता - Raghunath Pandey expressed concern over current politics

आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में मंगल पांडे के प्रपौत्र रघुनाथ पांडे ने शिरकत किया. इस दौरान ईटीवी भारत से उनकी खास बातचीत (Mangal Pandey grandson Raghunath Pandey) हुई. रघुनाथ पांडे ने मौजूदा दौर की राजनीति पर चिंता जाहिर की है.

Mangal Pandey grandson Raghunath Pandey
मंगल पांडे के परपोते रघुनाथ पांडे
author img

By

Published : Aug 10, 2022, 9:59 PM IST

रायपुर: आजादी के 75वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है. अंग्रेजों की 200 वर्ष की गुलामी के बाद भारत ने 15 अगस्त 1947 को आजादी का स्वाद चखा. कहते हैं यह आजादी इतनी आसान नहीं थी. इसके पीछे था उन वीर सपूतों का योगदान, जिन्होंने हंसते-हंसते देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. ऐसे वीर सपूतों में से एक नाम थे मंगल (Mangal Pandey grandson Raghunath Pandey) पांडे. जिन्होंने 1857 की क्रांति में आजादी का बिगुल फूंका.

शहीद मंगल पांडे की चौथी पीढ़ी यानी उनके प्रपौत्र रघुनाथ पांडे रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद देश की राजनीति स्वच्छ नहीं है. राजनीति की वजह से हिन्दू-मुस्लिम दंगे हो रहे हैं.

मंगल पांडे के परपोते रघुनाथ पांडे

सवाल:आप मंगल पांडे के क्या लगते हैं? जरा मंगल पांडे के इतिहास के बारे में बताइए?

जवाब: मैं शहीद मंगल पांडे की चौथी पीढ़ी का वंशज हूं. मेरे पिताजी का नाम महेश पांडे है. शहीद मंगल पांडे का जन्म बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था. उनका जन्म 30 जनवरी 1831 में हुआ. बैरकपुर में एक सिपाही के रूप में वे पदस्थ थे. उनको जब किसी माध्यम से मालूम हुआ कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी मिली हुई है, जिसे दांत से खींचकर बंदूक भरनी पड़ती थी. तो ब्राह्मण होने के नाते उन्होंने यह काम करने से इंकार कर दिया और दूसरों को भी यह काम करने से मना कर दिया कि अब हम बंदूक नहीं चलाएंगे. इस पर 29 मार्च 1857 को उनको गिरफ्तार कर लिया गया. कम अंतराल के बाद 6 अप्रैल 1857 को फौजी मुकदमा में उनका फैसला हुआ. जिस पर फांसी देने का आदेश हुआ. 7 अप्रैल 1857 को फांसी देने का समय तय हुआ लेकिन वहां के जल्लादों ने उनको फांसी देने से इनकार कर दिया. क्योंकि जल्लाद भी उनके साथ शामिल हो गए थे. इसके बाद कोलकाता से जल्लाद बुलाए गए. उनको बताया नहीं गया कि क्या करना है. यदि उन्हें भी पता होता तो शायद वे भी फांसी देने से इनकार कर देते. चूंकि मंगल पांडे को फांसी देना उनके लिए आवश्यक हो गया था. इसके बाद 8 अगस्त 1857 को साढ़े पांच बजे उनको फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

यह भी पढ़ें: Freedom Fighter of india : चंद्रशेखर आजाद के साथ पुलिस को चकमा देने वाले सेनानी की कहानी

सवाल: मंगल पांडे को फांसी देने के बाद परिवार को अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा किस तरह की यातनाएं दी गई?

जवाब: उनको जब फांसी के फंदे पर लटकाया गया. उसके बाद एक प्रकार से स्वतंत्रता के बारे में लोगों के अंदर भावना जागृत होनी शुरू हो गई. आजादी की लड़ाई की चिंगारी मेरठ में गिरी. 10 मई को इस चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और तत्कालीन बहादुर शाह जफर, तात्या टोपे, झांसी की रानी, वीर कुंवर सिंह आदि लोग स्वतंत्रता के आंदोलन में शामिल हुए और इस तरह 90 वर्षों के संघर्षों के बाद हमारा देश आजाद हुआ. उस समय अंग्रेजों को यह विश्वास था. फौजी मुकदमा में केवल एक ही फैसला होता था केवल फांसी दे दो. क्योंकि इससे बड़ा कोई दंड होता नहीं था. उनको यह था कि फांसी देने का सिलसिला जारी रहेगा तो यह मामला थम जाएगा और आजादी का आंदोलन भारतवासी करना बंद कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ वर्ष तक यह मामला बंद रहा. फिर नए भारत में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में स्वतंत्रता का आंदोलन जारी रहा. जिसके 90 वर्षों के बाद हमारा देश आजाद हुआ.

सवाल: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी से पहले जो सपने देखे थे आजादी के बाद क्या उनके सपनों का भारत बना?

जवाब: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना तो यही था कि मेरा देश आजाद हो जाए. हम आजादी की सांस खुली हवा में ले. साथ ही हमारे देश के वासी खुशहाल रहे, लेकिन उनका सपना, सपना ही रह गया. उन्होंने आजादी के लिए जो कुर्बानी दी, वह खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए दी थी. हमारे सेनानी धरोहर के रूप में यह सारी चीजें छोड़ गए हैं लेकिन आज इस धरोहर को हमें संभालना है. उन्होंने जब लड़ाई लड़ी तो एक अखंड भारत था. आज के इस भारत को खंडित होने से हमें बचाना है. क्योंकि उस समय एक ही जात थी कि हम भारतीय हैं. हमारा एक ही नारा था कि हमें आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन आज परिवेश बदल गया है. हमें आज इन सारी चीजें स्वास्थ्य, जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर देश प्रेम की भावना पैदा करनी है. देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें कुछ करना है. जिससे हमारा देश विश्व पटल की ऊंचाई पर पहुंचे.

सवाल: वर्तमान में हिंदू मुस्लिम के दंगे हो रहे हैं. इसे आप किस तरह से देखते हैं?

जवाब: हिंदू मुसलमान की लड़ाई है. यह हिन्दू मुस्लिम भाइयों के अंदर की बात नहीं है. क्योंकि आजादी से पहले ऐसी बात नहीं थी. हम लोग जब छोटे थे और ताजिया उठता था. उसमें 80 फीसद हिंदू और 20 फीसद मुसलमान होते थे. उस दौरान हिंदू के जाने पर ही ताजिया उठता था, लेकिन मेरा व्यक्तिगत रुप से मानना है कि यह राजनीतिक चाल है. राजनीति के घुसने की वजह से हिंदू-मुस्लिम का दंगा हो रहा है. सबसे बड़ी बात है आजादी के बाद देश की राजनीति साफ-सुथरी और स्वच्छ नहीं है. यदि हम विपक्ष में हैं तो हमें विरोध करना है. यह लोकतंत्र है. हम ही सरकार बनाते है. विधायक, सांसद और प्रधानमंत्री हम ही चुनते हैं. एक लोक सभा का मेंबर जो आवाज उठाता है. वह अपनी उन लोगों की आवाज उठाता है जो उन्हें वोट देकर वहां भेजते हैं, लेकिन वही कुछ समय बाद पार्टी बदल देते है. उनका कोई सिद्धांत नहीं है. हमें विरोध करना है जो कुर्सी पर है, लेकिन जिस पार्टी की सरकार है. यदि देश के लिए कुछ अच्छा कर रही है. उसको प्रोत्साहन नहीं मिलता.

सवाल: मतदाता जिन्हें चुनकर विधानसभा या लोकसभा में भेजते हैं, यदि वह पार्टी बदले तो क्या जनता को इसका विरोध करना चाहिए?

जवाब: बिल्कुल, जनता को विरोध करना चाहिए. इसके लिए ऐसा कानून बनना चाहिए कि कम से कम 5 वर्षों तक आप पार्टी नहीं बदल सकते. क्योंकि आपके व्यक्तित्व के आधार और सिद्धांतों के आधार पर चाहे आप जिस पार्टी से बिलॉन्ग करते हैं, जनता ने आपको वोट देकर वहां पहुंचाया है. जनता के साथ विश्वासघात करते हैं, कुठाराघात करते हैं.

सवाल: हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, उसे किस तरह से देखते हैं?

जवाब: मुख्य रूप से छोटे-छोटे जो बच्चे हैं. जो स्कूलों में पढ़ते हैं. इससे उनके अंदर देशभक्ति की भावना पैदा होगी कि यह तिरंगा हमारा है जो राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता है. जिसके नीचे मेरा देश सुरक्षित है. तभी हम सुरक्षित रहेंगे और आपस में लड़ाई भी करेंगे, पार्टियां भी बनाएंगे, सरकार भी चलाएंगे. इसलिए हमारी सुरक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए तिरंगे का मान सम्मान करना मेरा और आपका कर्तव्य हो जाता है.

सवाल: युवा पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहते हैं?

जवाब: वर्तमान पीढ़ी को यह संदेश देना चाहूंगा कि किसी को सुधारने के लिए आगे मत बढिए. भाषण बाजी मत करिए कि हम देश को ऐसे सुधरेंगे. आप खुद को सुधारें. आप जिस क्षेत्र में हैं निष्ठा के साथ काम कीजिए. देश सुधर जाएगा और आगे बढ़ जाएगा.

रायपुर: आजादी के 75वीं वर्षगांठ को पूरा देश अमृत महोत्सव के तौर पर मना रहा है. अंग्रेजों की 200 वर्ष की गुलामी के बाद भारत ने 15 अगस्त 1947 को आजादी का स्वाद चखा. कहते हैं यह आजादी इतनी आसान नहीं थी. इसके पीछे था उन वीर सपूतों का योगदान, जिन्होंने हंसते-हंसते देश की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर कर दिए थे. ऐसे वीर सपूतों में से एक नाम थे मंगल (Mangal Pandey grandson Raghunath Pandey) पांडे. जिन्होंने 1857 की क्रांति में आजादी का बिगुल फूंका.

शहीद मंगल पांडे की चौथी पीढ़ी यानी उनके प्रपौत्र रघुनाथ पांडे रायपुर में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के राष्ट्रीय सम्मेलन में शामिल होने रायपुर पहुंचे. इस मौके पर उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने बताया कि आजादी के बाद देश की राजनीति स्वच्छ नहीं है. राजनीति की वजह से हिन्दू-मुस्लिम दंगे हो रहे हैं.

मंगल पांडे के परपोते रघुनाथ पांडे

सवाल:आप मंगल पांडे के क्या लगते हैं? जरा मंगल पांडे के इतिहास के बारे में बताइए?

जवाब: मैं शहीद मंगल पांडे की चौथी पीढ़ी का वंशज हूं. मेरे पिताजी का नाम महेश पांडे है. शहीद मंगल पांडे का जन्म बलिया जिले के नगवा गांव में हुआ था. उनका जन्म 30 जनवरी 1831 में हुआ. बैरकपुर में एक सिपाही के रूप में वे पदस्थ थे. उनको जब किसी माध्यम से मालूम हुआ कि कारतूस में गाय और सुअर की चर्बी मिली हुई है, जिसे दांत से खींचकर बंदूक भरनी पड़ती थी. तो ब्राह्मण होने के नाते उन्होंने यह काम करने से इंकार कर दिया और दूसरों को भी यह काम करने से मना कर दिया कि अब हम बंदूक नहीं चलाएंगे. इस पर 29 मार्च 1857 को उनको गिरफ्तार कर लिया गया. कम अंतराल के बाद 6 अप्रैल 1857 को फौजी मुकदमा में उनका फैसला हुआ. जिस पर फांसी देने का आदेश हुआ. 7 अप्रैल 1857 को फांसी देने का समय तय हुआ लेकिन वहां के जल्लादों ने उनको फांसी देने से इनकार कर दिया. क्योंकि जल्लाद भी उनके साथ शामिल हो गए थे. इसके बाद कोलकाता से जल्लाद बुलाए गए. उनको बताया नहीं गया कि क्या करना है. यदि उन्हें भी पता होता तो शायद वे भी फांसी देने से इनकार कर देते. चूंकि मंगल पांडे को फांसी देना उनके लिए आवश्यक हो गया था. इसके बाद 8 अगस्त 1857 को साढ़े पांच बजे उनको फांसी के फंदे पर लटका दिया गया.

यह भी पढ़ें: Freedom Fighter of india : चंद्रशेखर आजाद के साथ पुलिस को चकमा देने वाले सेनानी की कहानी

सवाल: मंगल पांडे को फांसी देने के बाद परिवार को अंग्रेजी हुकूमत के द्वारा किस तरह की यातनाएं दी गई?

जवाब: उनको जब फांसी के फंदे पर लटकाया गया. उसके बाद एक प्रकार से स्वतंत्रता के बारे में लोगों के अंदर भावना जागृत होनी शुरू हो गई. आजादी की लड़ाई की चिंगारी मेरठ में गिरी. 10 मई को इस चिंगारी ने विकराल रूप ले लिया और तत्कालीन बहादुर शाह जफर, तात्या टोपे, झांसी की रानी, वीर कुंवर सिंह आदि लोग स्वतंत्रता के आंदोलन में शामिल हुए और इस तरह 90 वर्षों के संघर्षों के बाद हमारा देश आजाद हुआ. उस समय अंग्रेजों को यह विश्वास था. फौजी मुकदमा में केवल एक ही फैसला होता था केवल फांसी दे दो. क्योंकि इससे बड़ा कोई दंड होता नहीं था. उनको यह था कि फांसी देने का सिलसिला जारी रहेगा तो यह मामला थम जाएगा और आजादी का आंदोलन भारतवासी करना बंद कर देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ. कुछ वर्ष तक यह मामला बंद रहा. फिर नए भारत में महात्मा गांधी, सुभाष चंद्र बोस, भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद के नेतृत्व में स्वतंत्रता का आंदोलन जारी रहा. जिसके 90 वर्षों के बाद हमारा देश आजाद हुआ.

सवाल: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने आजादी से पहले जो सपने देखे थे आजादी के बाद क्या उनके सपनों का भारत बना?

जवाब: स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सपना तो यही था कि मेरा देश आजाद हो जाए. हम आजादी की सांस खुली हवा में ले. साथ ही हमारे देश के वासी खुशहाल रहे, लेकिन उनका सपना, सपना ही रह गया. उन्होंने आजादी के लिए जो कुर्बानी दी, वह खुद के लिए नहीं बल्कि दूसरों के लिए दी थी. हमारे सेनानी धरोहर के रूप में यह सारी चीजें छोड़ गए हैं लेकिन आज इस धरोहर को हमें संभालना है. उन्होंने जब लड़ाई लड़ी तो एक अखंड भारत था. आज के इस भारत को खंडित होने से हमें बचाना है. क्योंकि उस समय एक ही जात थी कि हम भारतीय हैं. हमारा एक ही नारा था कि हमें आजादी मिलनी चाहिए, लेकिन आज परिवेश बदल गया है. हमें आज इन सारी चीजें स्वास्थ्य, जाति, धर्म और क्षेत्र से ऊपर उठकर देश प्रेम की भावना पैदा करनी है. देश को आगे बढ़ाने के लिए हमें कुछ करना है. जिससे हमारा देश विश्व पटल की ऊंचाई पर पहुंचे.

सवाल: वर्तमान में हिंदू मुस्लिम के दंगे हो रहे हैं. इसे आप किस तरह से देखते हैं?

जवाब: हिंदू मुसलमान की लड़ाई है. यह हिन्दू मुस्लिम भाइयों के अंदर की बात नहीं है. क्योंकि आजादी से पहले ऐसी बात नहीं थी. हम लोग जब छोटे थे और ताजिया उठता था. उसमें 80 फीसद हिंदू और 20 फीसद मुसलमान होते थे. उस दौरान हिंदू के जाने पर ही ताजिया उठता था, लेकिन मेरा व्यक्तिगत रुप से मानना है कि यह राजनीतिक चाल है. राजनीति के घुसने की वजह से हिंदू-मुस्लिम का दंगा हो रहा है. सबसे बड़ी बात है आजादी के बाद देश की राजनीति साफ-सुथरी और स्वच्छ नहीं है. यदि हम विपक्ष में हैं तो हमें विरोध करना है. यह लोकतंत्र है. हम ही सरकार बनाते है. विधायक, सांसद और प्रधानमंत्री हम ही चुनते हैं. एक लोक सभा का मेंबर जो आवाज उठाता है. वह अपनी उन लोगों की आवाज उठाता है जो उन्हें वोट देकर वहां भेजते हैं, लेकिन वही कुछ समय बाद पार्टी बदल देते है. उनका कोई सिद्धांत नहीं है. हमें विरोध करना है जो कुर्सी पर है, लेकिन जिस पार्टी की सरकार है. यदि देश के लिए कुछ अच्छा कर रही है. उसको प्रोत्साहन नहीं मिलता.

सवाल: मतदाता जिन्हें चुनकर विधानसभा या लोकसभा में भेजते हैं, यदि वह पार्टी बदले तो क्या जनता को इसका विरोध करना चाहिए?

जवाब: बिल्कुल, जनता को विरोध करना चाहिए. इसके लिए ऐसा कानून बनना चाहिए कि कम से कम 5 वर्षों तक आप पार्टी नहीं बदल सकते. क्योंकि आपके व्यक्तित्व के आधार और सिद्धांतों के आधार पर चाहे आप जिस पार्टी से बिलॉन्ग करते हैं, जनता ने आपको वोट देकर वहां पहुंचाया है. जनता के साथ विश्वासघात करते हैं, कुठाराघात करते हैं.

सवाल: हर घर तिरंगा और तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, उसे किस तरह से देखते हैं?

जवाब: मुख्य रूप से छोटे-छोटे जो बच्चे हैं. जो स्कूलों में पढ़ते हैं. इससे उनके अंदर देशभक्ति की भावना पैदा होगी कि यह तिरंगा हमारा है जो राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करता है. जिसके नीचे मेरा देश सुरक्षित है. तभी हम सुरक्षित रहेंगे और आपस में लड़ाई भी करेंगे, पार्टियां भी बनाएंगे, सरकार भी चलाएंगे. इसलिए हमारी सुरक्षा बहुत जरूरी है. इसके लिए तिरंगे का मान सम्मान करना मेरा और आपका कर्तव्य हो जाता है.

सवाल: युवा पीढ़ी को आप क्या संदेश देना चाहते हैं?

जवाब: वर्तमान पीढ़ी को यह संदेश देना चाहूंगा कि किसी को सुधारने के लिए आगे मत बढिए. भाषण बाजी मत करिए कि हम देश को ऐसे सुधरेंगे. आप खुद को सुधारें. आप जिस क्षेत्र में हैं निष्ठा के साथ काम कीजिए. देश सुधर जाएगा और आगे बढ़ जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.