ETV Bharat / bharat

Sukhu Govt One Year: जयराम ठाकुर का तंज, राहुल-प्रियंका को भी लगा जश्न जैसा कुछ नहीं, इसलिए किया एक साल की रैली से किनारा

Sukhu Govt One Year: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी हिमाचल तो पहुंची, लेकिन सुखविंदर सरकार के धर्मशाला में हुए 1 साल से जुड़े कार्यक्रम से किनारा रखा. ऐसे में विपक्ष को मौका मिल गया और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी को भी ये अहसास हुआ कि एक साल के कार्यकाल में जश्न जैसा कोई काम तो हुआ नहीं, इसलिए उन्होंने समारोह से किनारा किया. ये तंज उन्होंने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में किया. पढ़ें पूरी खबर...

Jairam Thakur News
Jairam Thakur News
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 11, 2023, 10:24 PM IST

Updated : Dec 11, 2023, 10:34 PM IST

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से विशेष बातचीत.

शिमला: सुखविंदर सिंह सरकार के एक साल के कार्यकाल से जुड़े समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के शामिल न होने पर जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी को भी ये अहसास हुआ कि एक साल के कार्यकाल में जश्न जैसा कोई काम तो हुआ नहीं, इसलिए उन्होंने समारोह से किनारा किया. शिमला में ईटीवी से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के एक साल के शासन में हिमाचल पीछे चला गया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों और मानसून सीजन में आई त्रासदी से हुई तबाही के कारण हिमाचल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस दौरान हिमाचल में जरा सी भी प्रगति नहीं हुई है, जिसका जिक्र किया जाए.

'कांग्रेस ने गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया': जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल का सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण हिमाचल कई साल पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि सारे काम ठप पड़े हैं और सरकार कहती है कि पैसे नहीं है. इतनी बड़ी त्रासदी हुई और सरकार एक साल के कार्यकाल के समारोह पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. जनता से कहा गया कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी आ रहे हैं, लेकिन उनको भी लगा कि जश्न जैसा कुछ नहीं है तो उन्होंने समारोह से किनारा किया. दस गारंटियों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने ये गारंटियां दी थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने का एक बड़ा कारण ये गारंटियां भी थीं. लोगों, खासकर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रति माह की गारंटी ने लुभाया, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इन गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया.

'महिलाएं पूछ रही हैं सवाल': अब आलम ये है कि हकीकत मालूम होने पर महिलाएं चौक-चौराहों पर कांग्रेस नेताओं से 1500 रुपए वाली गारंटी पर सवाल कर रही हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल बीत गया, लेकिन एक भी महिला को 1500 रुपए नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ. एक साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं दी गई, अलबत्ता सरकार में कैबिनेट रैंक व सीपीएस के अलावा सलाहकारों को ही नियुक्ति दी गई.

'कर्मचारी चयन आयोग को भंग नहीं सही नहीं था': कर्मचारी चयन आयोग के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मेंबर्स की इंवॉल्वमेंट पेपर लीक में नहीं थी, सिर्फ अधीक्षक की इन्वॉल्वमेंट थी. ऐसे में आयोग को भंग करना सही नहीं था. अब सरकार ने नई भर्ती की शुरुआत नहीं की है. कांग्रेस सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है. एक साल के कार्यकाल में कांग्रेस को कितने अंक मिलने चाहिए, इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके हिसाब से शून्य अंक दिए जाने चाहिए. सरकार ने कोई ऐसा काम किया ही नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मानसून सीजन में हुई तबाही की भरपाई के लिए केंद्र ने सहायता की है. केंद्र की सहायता से ही हिमाचल सरकार पैकेज के तहत राहत दे रही है. डीए व एरियर के बकाए को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये देनदारी भाजपा के समय की है, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी थी तो क्या हमें यानी भाजपा सरकार को नो ड्यू सर्टिफिकेट देकर गए थे? हमने जब सरकार संभाली तो 10 हजार करोड़ से अधिक की लंबित देनदारियां थी जो भाजपा सरकार ने पूरी की.

ऑपरेशन लोट्स पर कही ये बात: मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे इस समय जो दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन कर रहा हूं. पार्टी तय करती है कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे. ऑपरेशन लोटस को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से ऐसी कोई मंशा नहीं है. कांग्रेस को पांच साल के लिए सरकार बनाने का जनादेश मिला है, उन्हें सरकार चलानी चाहिए. तीन राज्यों में चुनाव में पार्टी को मिली सफलता को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी मुखिया जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह को क्रेडिट दिया.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खोला नौकरियों का पिटारा, 31 मार्च से पहले होंगी हजारों भर्तियां

नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर से विशेष बातचीत.

शिमला: सुखविंदर सिंह सरकार के एक साल के कार्यकाल से जुड़े समारोह में कांग्रेस नेता राहुल गांधी व प्रियंका गांधी के शामिल न होने पर जयराम ठाकुर ने तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि राहुल व प्रियंका गांधी को भी ये अहसास हुआ कि एक साल के कार्यकाल में जश्न जैसा कोई काम तो हुआ नहीं, इसलिए उन्होंने समारोह से किनारा किया. शिमला में ईटीवी से बातचीत में जयराम ठाकुर ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के एक साल के शासन में हिमाचल पीछे चला गया है. सरकार की जनविरोधी नीतियों और मानसून सीजन में आई त्रासदी से हुई तबाही के कारण हिमाचल बुरी तरह प्रभावित हुआ है. इस दौरान हिमाचल में जरा सी भी प्रगति नहीं हुई है, जिसका जिक्र किया जाए.

'कांग्रेस ने गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया': जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल का सरकार का कार्यकाल निराशाजनक रहा है. सरकार की गलत नीतियों के कारण हिमाचल कई साल पीछे चला गया है. उन्होंने कहा कि सारे काम ठप पड़े हैं और सरकार कहती है कि पैसे नहीं है. इतनी बड़ी त्रासदी हुई और सरकार एक साल के कार्यकाल के समारोह पर करोड़ों रुपए खर्च कर रही है. जनता से कहा गया कि राहुल गांधी व प्रियंका गांधी आ रहे हैं, लेकिन उनको भी लगा कि जश्न जैसा कुछ नहीं है तो उन्होंने समारोह से किनारा किया. दस गारंटियों के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव पूर्व कांग्रेस ने ये गारंटियां दी थी. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के सत्ता में आने का एक बड़ा कारण ये गारंटियां भी थीं. लोगों, खासकर महिलाओं को डेढ़ हजार रुपए प्रति माह की गारंटी ने लुभाया, लेकिन सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने इन गारंटियों को लेकर कुछ नहीं किया.

'महिलाएं पूछ रही हैं सवाल': अब आलम ये है कि हकीकत मालूम होने पर महिलाएं चौक-चौराहों पर कांग्रेस नेताओं से 1500 रुपए वाली गारंटी पर सवाल कर रही हैं. जयराम ठाकुर ने कहा कि एक साल बीत गया, लेकिन एक भी महिला को 1500 रुपए नहीं मिले. कांग्रेस ने वादा किया था कि पहली ही कैबिनेट में एक लाख सरकारी नौकरी देंगे, लेकिन ये वादा पूरा नहीं हुआ. एक साल में एक भी युवा को नौकरी नहीं दी गई, अलबत्ता सरकार में कैबिनेट रैंक व सीपीएस के अलावा सलाहकारों को ही नियुक्ति दी गई.

'कर्मचारी चयन आयोग को भंग नहीं सही नहीं था': कर्मचारी चयन आयोग के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि दोषियों पर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए. मेंबर्स की इंवॉल्वमेंट पेपर लीक में नहीं थी, सिर्फ अधीक्षक की इन्वॉल्वमेंट थी. ऐसे में आयोग को भंग करना सही नहीं था. अब सरकार ने नई भर्ती की शुरुआत नहीं की है. कांग्रेस सरकार ने युवाओं का भविष्य बर्बाद किया है. एक साल के कार्यकाल में कांग्रेस को कितने अंक मिलने चाहिए, इस सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि उनके हिसाब से शून्य अंक दिए जाने चाहिए. सरकार ने कोई ऐसा काम किया ही नहीं है.

जयराम ठाकुर ने कहा कि मानसून सीजन में हुई तबाही की भरपाई के लिए केंद्र ने सहायता की है. केंद्र की सहायता से ही हिमाचल सरकार पैकेज के तहत राहत दे रही है. डीए व एरियर के बकाए को लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये देनदारी भाजपा के समय की है, इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि जब कांग्रेस ने सत्ता छोड़ी थी तो क्या हमें यानी भाजपा सरकार को नो ड्यू सर्टिफिकेट देकर गए थे? हमने जब सरकार संभाली तो 10 हजार करोड़ से अधिक की लंबित देनदारियां थी जो भाजपा सरकार ने पूरी की.

ऑपरेशन लोट्स पर कही ये बात: मंडी से लोकसभा चुनाव लड़ने के सवाल पर नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मुझे इस समय जो दायित्व दिया गया है, उसका निर्वहन कर रहा हूं. पार्टी तय करती है कि किसे क्या जिम्मेदारी दी जाए, जो भी जिम्मेदारी मिलेगी, उसे निभाएंगे. ऑपरेशन लोटस को लेकर जयराम ठाकुर ने कहा कि भाजपा की तरफ से ऐसी कोई मंशा नहीं है. कांग्रेस को पांच साल के लिए सरकार बनाने का जनादेश मिला है, उन्हें सरकार चलानी चाहिए. तीन राज्यों में चुनाव में पार्टी को मिली सफलता को लेकर उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी, पार्टी मुखिया जेपी नड्डा व गृह मंत्री अमित शाह को क्रेडिट दिया.

ये भी पढ़ें- धर्मशाला में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने खोला नौकरियों का पिटारा, 31 मार्च से पहले होंगी हजारों भर्तियां

Last Updated : Dec 11, 2023, 10:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.