ETV Bharat / bharat

अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे घर : डेयरी मंत्री

तमिलनाडु के डेयरी मंत्री (Dairy Minister of Tamilnadu) एस एम नसार (S M Nasar) ने आरोप लगाया है कि पूर्व मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी ने सरकारी दुग्ध उत्पाद उपक्रम ‘अवैन’ की इकाई से करीब डेढ़ टन मिठाइयां लिया था. नसार ने कहा कि बालाजी ये मिठाई घर ले गए और उसे वितरित किया.

अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री
अन्नाद्रमुक के पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Jul 5, 2021, 8:22 AM IST

सलेम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam- AIADMK) शासन के दौरान पूर्व मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी (K T Rajendra Balaji) सरकारी दुग्ध उत्पाद उपक्रम (government milk products undertaking) ‘अवैन’ की इकाई से करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे. ये आरोप तमिलनाडु के डेयरी मंत्री (Dairy Minister of Tamilnadu) एस एम नसार (S M Nasar) ने लगाया है.

पढ़ें : मेकेदातु परियोजना : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने येदियुरप्पा को लिखा पत्र

नसार ने कहा कि उनके पास अपने इस दावे के समर्थन में पर्याप्त दस्तावेज हैं और सरकार जांच के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बालाजी पिछले साल दीपावली उत्सव के दौरान करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे. हमारे पास उसका सबूत है.

नसार ने कहा कि बालाजी ये मिठाई घर ले गए और उसे वितरित किया. बालाजी अन्नाद्रमुक शासन में डेयरी मंत्री थे.

(पीटीआई-भाषा)

सलेम (तमिलनाडु) : अन्नाद्रमुक (All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam- AIADMK) शासन के दौरान पूर्व मंत्री के टी राजेंद्र बालाजी (K T Rajendra Balaji) सरकारी दुग्ध उत्पाद उपक्रम (government milk products undertaking) ‘अवैन’ की इकाई से करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे. ये आरोप तमिलनाडु के डेयरी मंत्री (Dairy Minister of Tamilnadu) एस एम नसार (S M Nasar) ने लगाया है.

पढ़ें : मेकेदातु परियोजना : तमिलनाडु के सीएम स्टालिन ने येदियुरप्पा को लिखा पत्र

नसार ने कहा कि उनके पास अपने इस दावे के समर्थन में पर्याप्त दस्तावेज हैं और सरकार जांच के बाद कार्रवाई करेगी. उन्होंने यहां संवाददाता सम्मेलन में दावा किया कि बालाजी पिछले साल दीपावली उत्सव के दौरान करीब डेढ़ टन मिठाइयां ले गए थे. हमारे पास उसका सबूत है.

नसार ने कहा कि बालाजी ये मिठाई घर ले गए और उसे वितरित किया. बालाजी अन्नाद्रमुक शासन में डेयरी मंत्री थे.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.