आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडीज से दिल्ली पुलिस करेगी पूछताछ
-संजय राउत की जमानत पर हो सकता है फैसला
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी VIDEO केस: शिमला से आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को ले गई पंजाब पुलिस
मोहाली की चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में वीडियो बनाकर लीक करने के मामले में आरोपी छात्रा के कथित बॉयफ्रेंड समेत 2 लोगों को शिमला से हिरासत में लिया गया है. पंजाब पुलिस लड़के से पूछताछ करने के लिए उसे अपने साथ चंडीगढ़ ले गई है. बवाल बढ़ता देख यूनिवर्सिटी प्रशासन ने 2 दिन (19 और 20 सितंबर) के लिए पढ़ाई बंद करने का ऐलान कर दिया है. यानी 2 दिन नॉन टीचिंग डे घोषित किया गया है. यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट का दावा है कि आरोपी छात्रा ने 50-60 लड़कियों के नहाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.... विस्तार से पढ़ें खबर.
2- आत्ममुग्ध हैं केजरीवाल, पुराना वही नाटक कर रहे जो हर चुनाव से पहले करते हैं: भाजपा
आम आदमी पार्टी के मुखिया, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल और बीजेपी के बीच घमासान थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज आम आदमी पार्टी के जन प्रतिनिधि सम्मेलन के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. दिल्ली में उनकी सरकार के मंत्रियों और विधायक के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई को राजनीतिक षड्यंत्र बताते हुए कहा कि बीजेपी गुजरात में अपनी खिसकती जमीन से डर गई है. यही वजह है कि उनके विधायकों और मंत्रियों पर द्वेष की भावना से कार्रवाई कर रही है. अब बीजेपी ने इस पर जवाब देते हुए पलटवार किया है. भाजपा ने कहा कि वह हर चुनाव की तरह नाटक कर रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर
3 - Legends League Cricket Live, मैच के दौरान बिजली गुल, स्टेडियम में छाया अंधेरा, मैच रुका
भीलवाड़ा किंग्स और मणिपाल टाइगर्स (bhilwara kings vs manipal tigers) का मुकाबला शुरू हो गया है. यह मैच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जा रहा है. पढ़िए पूरी खबर.
4 - विदेश जाने के लिए कर्ज लेने की तैयारी में था ऑटो चालक, लगी 25 करोड़ की लॉटरी
कहते हैं किस्मत बदलते देर नहीं लगती. केरल के एक ऑटो चालक के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ है. विदेश जाने के लिए कर्ज लेने की तैयारी कर रहे ऑटो चालक को 25 करोड़ की लॉटरी लगी है. ओणम बंपर का टिकट उसने एक दिन पहले ही खरीदा था (Auto driver wins Rs 25 crore Onam bumper lottery). पढ़ें पूरी खबर.
5- चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो लीक मामला का एनसीडब्ल्यू ने लिया संज्ञान
आयोग ने कहा कि उसने विभिन्न मीडिया रिपोर्ट और ट्विटर पोस्ट देखे हैं जिनमें कहा गया है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के छात्रावास में रहने वाली लड़कियों का कथित वीडियो लीक हुआ है. उनमें से कुछ ने आत्महत्या करने की कोशिश की. क्या है पूरा मामला, पढ़ें पूरी खबर .
6- राम विलास वेदांती का विवादित बयान, कहा- मदरसों में आतंकवादियों को दिया जाता है संरक्षण
शाहजहांपुर में अयोध्या राम जन्म भूमि न्यास के पीठाधीश्वर राम विलास वेदांती ने मदरसों के सर्वे को लेकर बड़ा बयान दिया. साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर भी निशाना साधा. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
7 - दलित बच्चे को सामान देने से मना करने वाला दुकानदार गिरफ्तार, गांव में घुसने पर रोक
तमिलनाडु में एक अजीब मामला सामने आया है. यहां एक दुकानदार ने अनुसूचित जाति के बच्चे को सामान देने से मना कर दिया. इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है. क्लिक करें.
8 - सेना ने आपात खरीद के लिए घरेलू रक्षा विनिर्माताओं को दिया आमंत्रण
सेना ने घरेलू रक्षा उद्योग को बढ़ावा देने के लिए आपात खरीद की पहल की है. सेना महत्वपूर्ण रक्षा उपकरण अब घरेलू रक्षा उद्योग से लेगी. पढ़ें पूरी खबर. क्लिक करें.
9 - हिमाचल के CM जयराम का राहुल गांधी पर तंज, कहा: जो कभी दुकान नहीं गया वो क्या जाने आटे दाल का भाव
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी पर तंज कसा (CM Jairam thakur on Rahul Gandhi) है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन था. जिसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता भाग लेने पहुंचे थे. लेकिन इस दौरान कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष आटे को लीटर में तोल गए. उन्होंने कहा कि जो कभी दुकान नहीं गया वो आटे दाल भाव क्या जाने. पढ़ें पूरी खबर...
10 - ताइवान में आया 7.2 तीव्रता का भूकंप, सुनामी का अलर्ट जारी
ताइवान एक बार फिर भूकंप के तेज झटकों (Earthquake) से हिल गया. रविवार की सुबह ताइवान में रेक्टर स्केल पर 7.2 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया है. फिलहाल इस बात की जानकारी नहीं मिल पाई है कि जान-माल का कितना नुकसान हुआ है. जानने के लिए क्लिक करें.