आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
-- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सतत विकास के लिए ऊर्जा पर बजट वेबिनार को संबोधित करेंगे. वेबिनार उद्देश्य सार्वजनिक और निजी क्षेत्रों, शिक्षा और उद्योग के विशेषज्ञों के साथ विचार-मंथन करना है.
-- केन्द्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री टेंट सिटी, केवडि़या, गुजरात में दो दिवसीय (4 मार्च -5 मार्च, 2022) जागरूकता कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे.
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1 - Russia-Ukraine War: बेलारूस सीम पर रूस-यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता जारी
रूस-यूक्रेन युद्ध को रोकने के लिए बेलारूस की सीमा पर दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई, लेकिन इसका कोई नतीजा नहीं निकला. पढे़ं पूरी खबर.
2 - कर्नाटक हाईकोर्ट की सख्ती, कहा- सार्वजनिक सड़क पर विरोध, रैलियों की अनुमति न दे सरकार
कर्नाटक हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को निर्देश दिया है कि सरकार सार्वजनिक सड़क पर विरोध, रैलियों की अनुमति न दे. अदालत ने कहा कि नियमों का उल्लंघन करने वालों को कर्नाटक पुलिस अधिनियम-1963 (karnataka police act 1963) और आईपीसी की धारा 188 के तहत दंडित (Karnataka HC IPC section 188) किया जाना चाहिए. पीआईएल पर अंतरिम आदेश में कर्नाटक हाईकोर्ट ने निर्देश (karnataka hc justice arvind pil interim direction) दिए. गौरतलब है कि हाल ही में कांग्रेस की मेकेदातु पदयात्रा के कारण जनजीवन प्रभावित हुआ था. इस पर हाईकोर्ट ने सरकार को फटकार लगाई थी. बाद में कांग्रेस ने यात्रा स्थगित कर दी. पढे़ं पूरी खबर.
3 - Mamata Attacks PM Modi : यूक्रेन में छात्र फंसे हैं और प्रधानमंत्री चुनाव में व्यस्त हैं
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ (Mamata Banerjee With Akhilesh Yadav) वाराणसी में आयोजित संयुक्त रैली (Joint Rally) में हिस्सा लिया. पढ़ें पूरी खबर.
4 - कांग्रेस सरकार में 'आलिया-मालिया-जमालिया' की होती थी घुसपैठ : अमित शाह
गृहमंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने चुनावी जनसभा में कहा कि यूपी में अब तक जितने चरणों के चुनाव हुए हैं, उसमें भाजपा को पूर्ण बहुमत दे दिया है. कांग्रेस पर प्रहार करते हुए शाह ने कहा कि कांग्रेस सरकार होती थी, तो उस समय आलिया-मालिया-जमालिया की हर समय घुसपैठ होती रहती थी. पढे़ं पूरी खबर.
5 - सॉफ्ट हिंदुत्व को अपना रही है कांग्रेस, भाजपा का मुकाबला करने की स्थिति में नहीं: माकपा नेता येचुरी
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि सॉफ्ट हिंदुत्व को किसी भी तरह से अपनाने से (Congress party is adopting soft Hindutva) केवल हिंदुत्ववादी ताकतों के एजेंडे में बढ़ोतरी होगी और यही कांग्रेस करती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस आज, अतीत की तुलना में, काफी कमजोर है और भाजपा और आरएसएस में कई लोग इसे एक बड़े खतरे के रूप में नहीं देखते. मुख्यतः इसलिए क्योंकि किसी भी समय, इसके किसी भी नेता को भाजपा में शामिल होने के लिए लुभाया जा सकता है, जैसा कि कई बार हुआ है. पढे़ं पूरी खबर.
6 - Nawab Malik Arresting Case : हिरासत बढ़ी, नवाब मलिक ने आरोपों से किया इनकार
ईडी की पैरवी कर रहे एडिशनल सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह ने कहा कि मलिक (Maharashtra minister and NCP leader Nawab Malik) की तबियत खराब होने की वजह से उनका बयान दर्ज नहीं किया जा सका है. इसे मानते हुए अदालत (Special PMLA court) ने मलिक की कस्टडी को चार दिनों के लिए बढ़ा (custody extended till 7th March) दी है. पढे़ं पूरी खबर.
7 - विदेशों में मेडिकल की डिग्री हासिल कर रहे भारतीय छात्रों पर बोले आनंद महिंद्रा- निकालेंगे समाधान
टेक महिंद्रा के मालिक आनंद महिंद्रा ने कहा कि भारत में मेडिकल कॉलेजों की इतनी अधिक कमी है, मुझे पता नहीं था. इसलिए हमारी कंपनी मेडिकल कॉलेज खोलने पर विचार करेगी, ताकि छात्रों को मेडिकल की पढ़ाई के लिए और अधिक भटकना न पड़े. पढे़ं पूरी खबर.
8 - 87 फीसदी पुरुषों की राय-पति का कहना माने पत्नी, क्या आप भी रखते हैं इससे इत्तेफाक?
यूं तो पति-पत्नी के बीच नोकझोंक आम बात है, लेकिन ज्यादातर भारतीयों का मानना है कि पत्नी को पति का कहना मानना चाहिए (wife must obey husband). एक हालिया अध्ययन में सामने आया है कि 87 फीसदी पुरुष इससे सहमत हैं. पढे़ं पूरी खबर.
9 - UP Election 2022: 53.31 फीसदी मतदान
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar pradesh assembly election 2022) के लिए मतदान का छठा चरण पूरा हो गया. पूर्वांचल के 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो गई. बस्ती जिले की पांच, संत कबीरनगर की तीन, महराजगंज की पांच, कुशीनगर, देवरिया और बलिया जिले के सात-सात विधानसभा क्षेत्रों के मतदाता अपना निर्णय इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में कैद कर दिया. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
SPECIAL :
1 - असम : 1.43 लाख विदेशियों में से मात्र 329 को किया गया निर्वासित
भाजपा सरकार ने बढ़-चढ़कर यह दावा किया था कि वह असम में रह रहे अवैध विदेशी नागरिकों की पहचान कर उसे पूरी तरह से निर्वासित कर देगी. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि सरकार अपने इस वादे को गंभीरता से नहीं ले रही है. यही वजह है कि 1.43 लाख विदेशियों में से अब तक मात्र 329 को निर्वासित किया जा सका है. यह असम समझौते का खुल्लम खुल्ला उल्लंघन है. पेश है ईटीवी भारत के असम संवाददाता मानिक कुमार रॉय की एक रिपोर्ट.
VIDEO :
NCP विधायक का शीर्षासन, शिवाजी पर राज्यपाल की कथित टिप्पणी को लेकर आक्रोश
महाराष्ट्र के एनसीपी विधायक संजय दौंड ने राज्यपाल के विरोध में शीर्षासन (NCP MLA Sanjay Daund sheershasan) किया. इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के खिलाफ नारेबाजी और विरोध प्रदर्शन के दौरान महा विकास अघाड़ी (एमवीए) के विधायकों ने (MVA MLAs protest against Governor Koshyari) जमकर नारेबाजी की. विधायक छत्रपति शिवाजी महाराज पर राज्यपाल कोश्यारी की कथित विवादास्पद टिप्पणी (Governor Koshyari remarks over Shivaji) का विरोध कर रहे हैं. देखें वीडियो.