आज की वो खबरें जिन पर बनीं रहेंगी नजरें
1- corona in telangana : 30 जनवरी तक बंद रहेंगे शैक्षणिक संस्थान, सोमवार को होगी कैबिनेट की बैठक
कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर तेलंगाना सरकार ने 30 जनवरी तक शैक्षणिक संस्थान बंद रखने का फैसला किया है. वहीं सीएम के. चंद्रशेखर राव की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक होगी. पढ़ें पूरी खबर...
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1- उत्तराखंड : हरक सिंह रावत को BJP ने दिखाया बाहर का रास्ता, कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल
हरक सिंह रावत को बीजेपी ने पार्टी से बर्खास्त कर दिया है. साथ ही उन्हें कैबिनेट से भी हटा दिया गया है. सोमवार को उनके कांग्रेस में शामिल होने की संभावना है. पढ़ें पूरी खबर...
2- covaxin postal stamp : स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने डाक टिकट जारी किया
टीकाकरण अभियान के एक साल पूरे होने के उपलक्ष्य में केंद्र ने डाक टिकट जारी किया है. इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने एक ट्वीट में कहा कि भारत ने पिछले साल एक अप्रैल को टीके की 10 करोड़ खुराक देने की उपलब्धि हासिल कर ली थी. पढ़ें पूरी खबर...
3 - कोरोना प्रोटोकॉल : विश्व बैंक ने स्कूलों को बंद रखने पर उठाए सवाल
विश्व बैंक शिक्षा निदेशक (World Bank's Global Education Director) ने कहा है कि कोविड-19 के कारण बच्चों के लिए स्वास्थ्य जोखिम कम है, लेकिन स्कूल बंद करने की लागत बहुत अधिक है. उन्होंने स्कूलों को बंद रखने के औचित्य पर भी सवाल खड़े किए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
4 - प. बंगाल की झांकी खारिज, ममता ने पीएम को चिट्ठी लिखकर विरोध जताया
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर फिर से निशाना साधा है. उन्होंने सरकार पर निष्पक्षता से काम नहीं करने का आरोप लगाया है. ममता ने मोदी सरकार के उस फैसले पर आपत्ति जताई है, जिसमें प.बंगाल की झांकी को रिजेक्ट कर दिया (rejection of west Bengal tableau) गया है. बंगाल ने नेताजी को इस पर अपना विषय चुना था. केंद्र का कहना है कि इस बार आजादी का अमृत महोत्व मनाया जा रहा है, लिहाजा उससे जुड़ी ही थीम को मंजूरी दी जा रही है. पढ़ें पूरी खबर.
5 - सपा प्रमुख बोले, पूर्व पुलिस कमिश्नर अरुण असीम के खिलाफ EC से करेंगे शिकायत
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि वह चुनाव आयोग से पूर्व पुलिस कमिश्नर अरुण असीम के खिलाफ शिकायत करेंगे. उन्होंने कहा कि मुझे अब जाकर पता चल रहा है कि कैसे पुलिस अधिकारी भाजपा के लिए काम करती थी. यादव ने कहा कि अगर आयोग कार्रवाई नहीं करेगा, तो उनकी निष्पक्षता पर सवाल उठेंगे. पढ़ें पूरी खबर.
6 - यूपीए सरकार के आर्थिक सलाहकार रह चुके कौशिक बसु बोले- महंगाई-बेरोजगारी बढ़ी, मांग घटी, चिंतित करने वाली अर्थव्यवस्था
मोदी सरकार का अर्थप्रबंधन चिंतित करने वाला है. यह स्टैगफ्लेशन (facing stagflation) वाली स्थिति में जा चुकी है. यानी महंगाई बढ़ रही है, बेरोजगारी भी बढ़ रही है, लेकिन मांग घट रही है. यह दावा यूपीए सरकार के आर्थिक सलाहकार रह चुके कौशिक बसु (Kaushik Basu) ने किया है. बसु ने कहा कि भारत की मौजूदा स्थिति वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और पूरे राजकोषीय नीति तंत्र के लिए एक बड़ी चुनौती है. पढ़ें पूरी खबर.
7 - मध्य प्रदेश : दुनिया को सबसे अधिक 29 शावक देने वाली बाघिन की मौत
मध्य प्रदेश को टाइगर स्टेट का तमगा दिलाने में अहम योगदान देने वाली बाघिन (tigress passes away in pench tiger reserve seoni) अब इस दुनिया में नहीं रही. बाघिन ने आठ बार में 29 शावकों को जन्म दिया. बाघिन ने सबसे ज्यादा बच्चे देने का विश्व रिकॉर्ड बनाया था. पढ़ें पूरी खबर.
8 - अजीम प्रेमजी के खिलाफ बार-बार केस दर्ज करने पर दो को जेल
कर्नाटक हाईकोर्ट ने इंडिया अवेक फॉर ट्रांसपेरेंसी लिमिटेड के दो प्रतिनिधियों को आईटी प्रमुख विप्रो लिमिटेड और इसके संस्थापक और अध्यक्ष अजीम प्रेमजी के खिलाफ बार-बार मामले दर्ज करने के लिए दोषी ठहराया है. अदालत ने दोनों को दो-दो महीने के साधारण कारावास और दो-दो हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई. पढ़ें पूरी खबर.
9 - UP Assembly Election 2022: योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह और विधायक आरके वर्मा समर्थकों समेत सपा में शामिल
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की मौजूदगी में पूर्व भाजपा नेता दारा सिंह चौहान के साथ ही कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने आज सपा का दामन थामा. सपा में शामिल होने वाले सभी नेताओं का पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने स्वागत किया. वहीं, योगी कैबिनेट में मंत्री रहे दारा सिंह चौहान के साथ ही पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष योगेंद्र चौहान, पूर्व प्रत्याशी मोहन चौहान, पूर्व प्रत्याशी लोकसभा बृजभान चौहान के अलावा अपना दल के विधायक डॉ. आरके वर्मा सपा में शामिल हो गए. पढ़ें पूरी खबर.
10 - कुलदीप सेंगर की बेटी का प्रियंका पर निशाना, बोलीं - आरोप तो आपके भाई पर भी लग रहे हैं
उत्तर प्रदेश के पूर्व विधायक कुलदीप सिंह सेंगर की बेटी ने कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रियंका के भाई पर भी आरोप लग रहे हैं. उन्होंने कहा कि आपकी पार्टी ने उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मां आशा सिंह को विधानसभा चुनाव में टिकट दिया है. जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि आशा सिंह के खिलाफ कई आरोप लग चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर.
11 - गोवा देश का सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटक स्थल, दूसरे नंबर पर मनाली : सर्वे
गोवा देश का सबसे अधिक पसंदीदा पर्यटन स्थल है. इसके बाद लोग मनाली जाना पसंद करते हैं. भारतीय मालदीव, पेरिस, बाली और स्विट्जरलैंड भी जान अधिक पसंद करते हैं. यह दावा ओयो के सर्वे में किया गया है. पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :SPECIAL :
1 - वाराणसी विश्वनाथ धाम : अब 'चप्पल' पहनकर भी कर सकेंगे दर्शन, पर शर्त ये है...
काशी विश्वनाथ मंदिर में चप्पल पहनकर (Special slippers for Vishwanath temple Varanasi) भगवान के दर्शन कर सकेंगे. लेकिन एक शर्त भी लगाई गई है. आप अपने चप्पल नहीं, बल्कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा निर्मित खास चप्पल को ही पहन सकते हैं. विस्तार से जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर.
2 - यूपी कांग्रेस में टिकट पर हंगामा : 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल से लेकर 'बिकिनी' गर्ल पर विवाद
उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने 125 सीटों पर टिकट की घोषणा की है. इनमें से कुछ सीटों पर उम्मीदवारों के नामों को लेकर विवाद हो गया है. 'लड़की हूं, लड़ सकती हूं' की पोस्टर गर्ल ने आरोप लगाए हैं कि उन्होंने पैसे नहीं दिए, इसलिए उन्हें टिकट नहीं दिया गया. दूसरी ओर हस्तीनापुर से बिकिनी गर्ल के टिकट पर कई कांग्रेसियों ने ही सवाल उठा दिए हैं. पढ़ें पूरी खबर.
VIDEO :
3 - मुर्गे पर लगाया बुलेट का दांव, फिर क्या हुआ देखें वीडियो
आंध्रप्रदेश के पश्चिम गोदावरी जिले से एक खबर आई है जिसे पढ़कर आप चौंक जाएंगे. खबर है कि एक मुर्गे के लिए दो दोस्तों ने 2.40 लाख की बुलेट बाइक दांव पर लगा दी. दोस्तों ने पहले तो बाइक खरीदी फिर शर्त लागाई की जिसका मुर्गा जीतेगा, बाइक उसकी हो जाएगी. दरअसल, आंध्रप्रदेश में मकर संक्राति के अवसर पर एक खेल खेला जाता है जहां मुर्गों की लड़ाई करवाई (cock fight on makar sankranti) जाती है. इस दौरान कोवरु रमैया और उसके दोस्त के बीच बाइक को लेकर शर्त लग गई. मुर्गों की लड़ाई में कोवरु रमैया का मुर्गा जीत गया, जिसके बाद 2.40 लाख की बाइक कोवरु की हो गई. उसने खुशी जाहिर करते हुए उसने रिंग में बाइक भी चलाई. देखें वीडियो.
4 - सांड घसीटता रहा युवक को और फिर जो हुआ आप सोच भी नहीं पाएंगे
तमिलनाडु के वेल्लोर में जल्लीकट्टू खेल के दौरान एक सांड ने एक युवक को काफी दूर तक घसीट दिया. हैरानी की बात तो यह है कि इस हादसे में युवक को चोट नहीं आई. इस घटना का एक वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक सांड युवक को घसीट रहा है. जैसे ही सांड रुकता है अन्य लोग युवक को बचाने के लिए उसके पास जाते हैं, जिसके बाद युवक खुद उठकर किनारे चले जाता है. इस दौरान युवक को कहीं कोई चोट नहीं आई. बता दें कि वार्षिक जल्लीकट्टू उत्सव (Jallikkattu festival) हर साल जनवरी में आयोजित किया जाता है. देखें वीडियों.
5 - श्रीलंकाई गीत 'मनके मागे हिते' के तर्ज पर भाजपा का नया प्रचार गीत
अपने एक ही गीत 'मनके मागे हिते' के जरिए खास तौर पर भारत में संगीत प्रेमियों के लिए सितारा बन चुकी श्रीलंका की गायिका योहानी का गीत अब भाजपा के प्रचार में भी जलवा बिखेरेगा. इस गीत के मुख्य बोल हैं, यहीं मोदी, यहीं योगी, उपयोगी सहयोगी है. इस गीत के जरिए भाजपा प्रमुख रूप से करीब 25 लाख युवा मतदाताओं के बीच अपनी जगह बनाने की इच्छुक है. देखें वीडियो.