आज की खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. स्पेसएक्स का पहला सर्व-नागरिक मिशन
एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स आज अपने पहले सर्व-नागरिक मिशन 'इंस्पिरेशन 4' की कक्षा में लॉन्च करने के लिए पूरी तरह तैयार है. इंस्पिरेशन 4 मिशन टीम ने एक ट्वीट में कहा, हैसटेक इंस्पिरेशन 4 और एटदारेट स्पेसएक्स ने हमारी उड़ान तैयारी की समीक्षा कर ली है और लॉन्च के लिए ट्रैक पर बने हुए हैं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. पांच दिवसीय दौरे पर आज शिमला आएंगे राष्ट्रपति
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पांच दिवसीय दौरे पर 16 सितंबर को शिमला पहुंचेंगे और 20 सितंबर तक यहीं रहेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
3. तीन दिवसीय सैन्य संगोष्ठी के लिए नेपाली सेना के कई पूर्व अध्यक्षों को न्योता दिया गया
भारतीय सेना प्रमुखों के सम्मेलन, जो भारतीय सेना के सेवारत और पूर्व थल सेना प्रमुखों की एक सभा होता है, का 8वां संस्करण दिनांक 16 से 18 सितंबर 2021 तक नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. सात दशक पुरानी परंपरा के अनुसार भारतीय सेना के अध्यक्ष को नेपाल के राष्ट्रपति नेपाली सेना के 'मानद जनरल' के पद से नवाजते हैं. इसी प्रकार भारत नेपाली सेना प्रमुख को भारतीय सेना का मानद 'जनरल' पद प्रदान करता है. पढ़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. भाजपा, आरएसएस के लोग हिंदू नहीं हैं, सिर्फ हिंदू धर्म का इस्तेमाल करते हैं : राहुल
राहुल गांधी ने भाजपा और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि संघ और भाजपा खुद को हिंदू बताते हैं और फिर माता लक्ष्मी और मां दुर्गा पर आक्रमण करते हैं. ये लोग झूठे हिंदू हैं. उन्होंने कहा कि वह आरएसएस और भाजपा की विचारधारा के साथ कभी समझौता नहीं कर सकते. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
2. राष्ट्रपति भवन में खलील हक्कानी के साथ विवाद के बाद बरादर कंधार भागा
अब जब अफगानिस्तान में तालिबान ने नई सरकार बन गई है. इसके बाद सरकार बनाने को लेकर तालिबान के नेताओं के बीच एक बड़ा विवाद छिड़ गया. रिपोर्ट के मुताबिक समूह के सह-संस्थापक मुल्ला अब्दुल गनी बरादर और एक कैबिनेट सदस्य के बीच राष्ट्रपति भवन में बहस हुई. जिसके बाद बरादर ने काबुल छोड़ दिया और कंधार भाग गया है. पढ़िए विस्तार से पूरी खबर.
3. दिल्ली में पकड़े गए तीन और संदिग्ध आतंकी
पाकिस्तान बेस्ड टेरर मॉड्यूल के तीन अन्य आतंकियों को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल द्वारा बुधवार को गिरफ्तार किया गया है. यह तीनों गिरफ्तारी यूपी एटीएस की मदद से उत्तर प्रदेश से की गई हैं. फिलहाल इन तीनों को दिल्ली लाया जा रहा है जहां उनसे पूरी साजिश को लेकर पूछताछ की जाएगी. इसके अलावा दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने उन छह संदिग्ध आतंकियों को 14 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया जिन्हें 14 सितंबर की शाम पकड़ा गया था. आज इन छह संदिग्धों को कोर्ट में पेश किया गया. पढ़ने के लिए क्लिक करें.
4. मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज को मंजूरी दी
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने दूरसंचार क्षेत्र के लिए एक राहत पैकेज को मंजूरी दी है. ऐसे वक्त में जब वोडाफोन आइडिया अस्तित्व के संकट का सामना कर रही है, दूरसंचार क्षेत्र के लिए राहत पैकेज से निजी क्षेत्र की तीन कंपनियों को संकट से उबरने में मदद मिलेगी. पढ़ें पूरी खबर...
5. सरकार के इस फैसले से आपका मोबाइल बिल भी हो सकता है कम
केंद्र सरकार ने टेलीकॉम सेक्टर को राहत दी है. क्या इसका फायदा टेलीकॉम सेक्टर के उपभोक्ताओं को भी होगा ? क्या आपका मोबाइल बिल कम या डेटा सस्ता होने के आसार हैं ? आखिर क्या हैं सरकार के फैसले और उसका बाजार और उपभोक्ताओं पर क्या असर पड़ेगा ? जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
6. 'डी कंपनी' से जुड़े हैं जान मुहम्मद के तार, महाराष्ट्र एटीएस करेगी पूछताछ
दिल्ली में गिरफ्तार किए गए पाक प्रशिक्षित आतंकियों को लेकर आज महाराष्ट्र पुलिस के एटीएस प्रमुख विनित अग्रवाल ने प्रेस वार्ता की. गिरफ्तार किए गए कुल छह लोगों में एक का नाम जान मुहम्मद है. एटीएस के मुताबिक पाक की डी कंपनी से जुड़े होने के संबंध में लगभग 20 साल पुराना रिकॉर्ड है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर..
7. प. बंगाल-ओडिशा में सबसे अधिक बढ़ा महिलाओं के खिलाफ अपराध : रिपोर्ट
पश्चिम बंगाल और ओडिशा में 2019 की तुलना में 2020 में महिलाओं के खिलाफ अपराधों में सबसे अधिक वृद्धि देखी गई. वहीं दिल्ली और यूपी में कमी देखने को मिली है. दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ अपराधों की संख्या में पिछले साल 24.18 फीसदी की गिरावट आई है. 2020 में दर्ज किए गए मामलों की कुल संख्या 2019 में 12,902 से कम 9,782 थी.. यह जानकारी एसीआरबी ने अपनी रिपोर्ट में दी है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
8. सोनू सूद के घर पहुंची आयकर विभाग की टीम
आयकर विभाग के अधिकारी कथित कर चोरी मामले की जांच के सिलसिले में बुधवार को अभिनेता सोनू सूद से जुड़े मुंबई और कुछ अन्य स्थानों के ठिकानों पर पहुंचे. आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. पढ़ें पूरी खबर.
9. 2020 में हर दिन रेप के 77 मामले, राजस्थान, यूपी और एमपी में सबसे ज्यादा मामले : रिपोर्ट
पूरे देश में 2020 में बलात्कार के प्रतिदिन औसतन करीब 77 मामले दर्ज किए गए. पिछले साल दुष्कर्म के कुल 28,046 मामले दर्ज किए गए. देश में ऐसे सबसे अधिक मामले राजस्थान में और दूसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश में दर्ज किए गए. एनसीआरबी की रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. पढ़ें पूरी खबर
10. Pornography Case: मुंबई क्राइम ब्रांच ने राजकुंद्रा मामले में1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट किया दाखिल
पोर्नोग्राफी मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच ने आज 1500 पेज का सप्लीमेंट्री चार्जशीट एस्प्लेनेड कोर्ट में दाखिल किया है. व्यवसायी और अभिनेता शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11. 'जल्दबाजी' में नियुक्ति पर SC नाराज, कहा- 'पसंदीदा के चयन' का स्पष्ट संकेत
उच्चतम न्यायालय ने रिक्त पद की भर्ती न होने और राष्ट्रीय कंपनी कानून अपीलीय न्यायाधिकरण (एनसीएलएटी) के कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में न्यायमूर्ति एम वेणुगोपाल की नियुक्ति में जल्दबाजी पर नाराजगी जताई. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर.
12. टेनिस स्टार मनिका बत्रा Asian TT Championships के लिए भारतीय टीम से बाहर
मनिका बत्रा बुधवार को दोहा में 28 सितंबर से शुरू होने वाली एशियाई चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम से बाहर हो गईं. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
MUST READ :
EXPLAINER :
1. भारत में आतंकी हमले की ना'पाक' साजिश, अंडरवर्ल्ड फिर बना आईएसआई का हथियार
पाकिस्तान हमेशा से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देता रहा है. पाकिस्तान स्थित ट्रेनिंग कैंपों में आतंकवादी तैयार किए जा रहे हैं. भारत में आईएस और अलकायदा धर्म के जरिये युवाओं का ब्रेन वॉश कर रहे हैं. बांग्लादेश से भी आईएसआई आतंकियों का घुसपैठ करा रहा है. मुंबई हमले के बाद एक बार फिर अंडरवर्ल्ड ने आईएसआई से हाथ मिलाया है. अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद अफगान और पश्तूनों को भारत में आतंक फैलाने का जरिया बनाया जा सकता है. इसके अलावा कई आतंकी संगठनों के नाम बदल दिए हैं. जानिए क्या है पाकिस्तान संगठित आतंकवादी मॉड्यूल...
2. iPhone 13: फोन के फीचर्स और कीमत जानकर उड़ जाएंगे होश, इस बार बहुत कुछ है खास
आईफोन 13 सीरीज़ के एक दो नहीं चार फोन लॉन्च हो चुके हैं. इसके फीच शानदार हैं तो इसकी कीमत भी होश उड़ाने वाली है. इस बार आईफोन ने बहुत कुछ नया किया है और कुछ चीजें पहली बार हुई हैं. आईफोन 13 सीरीज़, इनके फीचर्स और कीमत जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर
EXCLUSIVE :
1. हर-हर महादेव और अल्लाह-हू-अकबर के बाद चाचा जान बयान पर जानिए क्या बोले राकेश टिकैत
यूपी के मेरठ पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत एक बार फिर बीजेपी पर हमलावर नजर आए. उन्होंने फिर से तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी वाले चचाजान की खिदमत में लगे हैं, इसी से उनको फायदा होगा. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.
SPECIAL :
1. क्या बेबस हुआ ड्रैगन ? भारत से लगी सीमा पर 10 महीने में बदले चार कमांडर
चीन ने पश्चिमी थिएटर (Western Theatre) के लिए एक नए कमांडर की घोषणा कर दी है. चीन के सर्व-शक्तिशाली केंद्रीय सैन्य आयोग ने घोषणा की कि जनरल वांग हैजियांग (Wang Haijiang) को पश्चिमी थिएटर कमांडर के सर्वोच्च पद पर पदोन्नत किया गया है. दरअसल, पिछले 10 महीने में यह चौथा मौका है, जब चीन को अपने वेस्टर्न थिएटर कमांड को बदलना पड़ा है. आइए जानते हैं इसके पीछे क्या कारण हैं. इस संबंध में पढ़ें ईटीवी भारत की रिपोर्ट