आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - अफगानिस्तान पर सर्वदलीय बैठक, विदेश मंत्री साझा करेंगे जानकारी
अफगानिस्तान की स्थिति दिन प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. तालिबान प्रशासन के साथ भारत सरकार कैसी रणनीति अपनाएगी, सुरक्षा को लेकर भारत ने कैसी तैयारी की है, इन सारे विषयों की जानकारी विदेश मंत्री खुद ही अन्य दलों के नेताओं के साथ साझा करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
2 - यूपी के चार दिवसीय दौरे पर कल आएंगे राष्ट्रपति कोविंद, राम मंदिर में करेंगे पूजा
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) अपने चार दिवसीय दौरे पर 26 अगस्त को लखनऊ पहुंचेंगे. इस दौरान राष्ट्रपति अयोध्या में रामलला के दर्शन करेंगे. वहीं लखनऊ और गोरखपुर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
कल की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1 - केंद्रीय मंत्री की गिरफ्तारी पर भड़की भाजपा, बोली- प. बंगाल जैसा ही महाराष्ट्र का हाल, 'बदले' की राजनीति कर रही शिवसेना
बीजेपी और शिवसेना के बीच खटास दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. दोनों पार्टियों के बीच दूरियां बढ़ने की शुरुआत 2017 में मुंबई नगरपालिका के चुनाव परिणाम आने के बाद हो गई थी. रही सही कसर केंद्रीय मंत्री नारायण राणे की गिरफ्तारी ने पूरी कर दी. राणे की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा आलाकमान ने महाराष्ट्र की महाविकास अघाड़ी सरकार और शिवसेना के ऊपर हमला बोल दिया है. पढ़िए कैसे भाजपा ने महाराष्ट्र की तुलना बंगाल से कर दी.
2 - वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का सवाल, क्या मुद्रीकरण को समझते हैं राहुल ?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने National Monetisation Pipeline को लेकर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लिया है. उन्होंने कहा कि पीएम ने सबकुछ बेच दिया. उन्होंने कहा कि सरकार ने कोरोना काल में जनता की मदद नहीं की. इस पर आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पलटवार किया है. उन्होंने राहुल गांधी से तीखे सवाल भी किए. पढ़िए पूरी खबर.
3 - तालिबान वही, सिर्फ साथी बदल गए, हर चुनौती के लिए भारत तैयार : CDS बिपिन रावत
सीडीएस बिपिन रावत ने कहा कि, हम इस बात से चिंतित थे कि अफगानिस्तान से आतंकवादी गतिविधि भारत में कैसे फैल सकती है. इसलिए इससे निपटने के लिए हमारी आकस्मिक योजनाएं चल रही थी. ऐसे में आप यह कह सकते हैं कि भारत किसी भी तरह की आतंकवादी गतिविधियों से निपटने के लिए तैयार है. और क्या कुछ कहा उन्होंने पढ़ें पूरी खबर.
4 - कहना आसान है जल्द सुनवाई करें, पर इतने जज कहां से आएंगे : सुप्रीम कोर्ट
सांसदों और विधायकों के खिलाफ चल रहे आपराधिक मामलों की सुनवाई निश्चित अवधि में पूरी हो सके, इसके लिए सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका लगाई गई है. इस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि आदेश देना आसान है, लेकिन इतने जज कहां से लाएं. पढ़ें पूरी खबर.
5 - देश के अधिकांश हिस्सों में अगले चार दिनों तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट में कहा है कि अगले चार दिनों के दौरान उत्तर-पश्चिम, मध्य भारत और पश्चिमी तट पर हल्की बारिश की गतिविधि जारी रहने का अनुमान है. पढ़िए पूरी खबर.
6 - पंजाब में फिर कैप्टन Vs सिद्धू की जंग : हरीश रावत नहीं निकाल पाए हल, अब सोनिया-राहुल करेंगे फैसला
पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह से नाराज चल रहे प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू गुट के चार मंत्रियों और तीन विधायकों ने देहरादून में पंजाब कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी हरीश रावत से साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की, लेकिन हरीश रावत मसले का कोई हल नहीं निकाल सके. आखिर में फैसला राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी ही करेंगे. पढ़िए पूरी खबर.
7 - संसदीय समिति ने 'ग्रामीण पर्यटन' पर जोर देने की वकालत की
संसद की एक समिति ने 'ग्रामीण पर्यटन' के उभरते क्षेत्र पर बहुत कम ध्यान दिये जाने की बात रेखांकित करते हुए कहा है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, ओडिशा, केरल, पूर्वोत्तर आदि राज्यों के ग्रामीण क्षेत्रों में पर्यटन के इस अनछुए पहलु पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है क्योंकि इसमें ग्रामीण समुदायों को स्थायी आजीविका प्रदान करने की क्षमता है. पढ़िए पूरी खबर.
8 - दिल्ली पुलिस प्रमुख अस्थाना की नियुक्ति के खिलाफ याचिका पर दो हफ्ते में हो निर्णय : SC
वरिष्ठ वकील प्रशांत भूषण द्वारा दायर याचिका में हाई कोर्ट से अस्थाना को दिल्ली का पुलिस आयुक्त नियुक्त करने और उनकी सेवा की अवधि बढ़ाने के केंद्र के फैसले को रद्द करने का अनुरोध किया गया है. सुप्रीम कोर्ट ने दो सप्ताह में इस मामले को निपटाने का आदेश दिया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.
9 - पत्नी की मौत का गम सह नहीं पाया बुजुर्ग, जलती चिता पर कूदकर दी जान
ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक बुजुर्ग व्यक्ति पत्नी की मौत का दुख बर्दाश्त नहीं कर सका और अंतिम संस्कार के दौरान पत्नी की जलती चिता पर कूद कर जान दे दी. यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है. पढ़िए पूरी खबर.
10 - IND vs ENG 3rd Test: दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके नौ बल्लेबाज...78 रन पर पूरी टीम आउट
भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा टेस्ट लीड्स के हैडिंग्ले स्टेडियम में शुरू हो गया है. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने तीसरे टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारत की शुरुआत खराब रही पूरी टीम 78 रन बनाकर आउट हो गई. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
MUST READ :
EXPLAINER :
1 - आखिर भारतीय छात्र विदेश की यूनिवर्सिटीज में पढ़ना क्यों चाहते हैं ?
कोरोना के कारण कई देशों ने अपनी यूनिवर्सिटीज के दरवाजे बंद कर लिए थे. अमेरिका की ओर से 55 हजार इंडियन स्टूडेंट को वीजा देने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि अन्य देशों में भी विदेशी स्टूडेंट्स के लिए रास्ता जल्द खुलेगा. इसके बाद विदेश जाने वाले भारतीय स्टूडेंट्स की तादाद में काफी बढ़ोतरी हो सकती है. पढ़िए क्या है इसकी वजह.
2 -पुलिस में दाढ़ी रखने पर रोक के खिलाफ याचिका खारिज, आखिर क्या है फोर्स में दाढ़ी से जुड़े नियम ?
उत्तर प्रदेश में एक पुलिसकर्मी के दाढ़ी रखने का मामला हाइकोर्ट पहुंच गया. लेकिन कोर्ट ने पुलिसकर्मी की याचिका को खारिज कर दिया. आखिर क्या है पूरा मामला जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
3 - जिस कानून को लेकर देश में बवाल कटा था, वह अभी तालिबान से दुखी हिंदू और सिख अफगानियों के काम नहीं आएगा
अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद अफगानिस्तान के लोग पलायन कर रहे हैं. भारत में हिंदू और सिक्खों को भी रेस्क्यू कर लाया गया है. भारत के केंद्रीय मंत्री दावा कर रहे हैं कि इन्हें नागरिकता संशोधन कानून-2019 (CAA) के तहत भारतीय नागरिक बनाया जाएगा. मगर उनके इस दावे में खुद मोदी सरकार का कानून ही आड़े आएगा. पढ़िए पूरा मामला.
4- क्या इस योजना के जरिये मोदी सरकार बेच रही है रेलवे समेत कई संपत्तियां ?
23 अगस्त को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 6 लाख करोड़ की राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन योजना लॉन्च की. जिसके बाद विपक्ष सरकार पर रेलवे से लेकर टेलीकॉम समेत देश की संपत्ति को बेचने का आरोप लगा रहा है. कुछ लोग इसे रेलवे जैसी संपत्तियों में निजीकरण कह रहे हैं. आखिर क्या है ये राष्ट्रीय मुद्रीकरण पाइपलाइन ? क्या सच में मोदी सरकार रेलवे और हवाई अड्डों समेंत देश की संपत्तियों को बेच रही है? जानने के लिए पढ़िये ईटीवी भारत एक्सप्लेनर.
EXCLUSIVE :
1 - दिल्ली में रह रही अफगान महिला जिम ट्रेनर को तालिबान ने भेजा मौत का वारंट
2017 में भारत आईं एक अफगानिस्तान की एक महिला आदिला (बदला हुआ नाम) यहां अपनी दो बेटियों के साथ रहती हैं. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने बताया कि तालिबान ने खिलाफ मौत का वारंट जारी किया है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर.