ETV Bharat / bharat

18 जुलाई को होना है राष्ट्रपति पद के लिए मतदान, जानिए क्या कहता है हरियाणा का गणित? - यशवंत सिन्हा न्यूज

देश के अगले राष्ट्रपति के लिए चुनाव (Presidential election 2022) 18 जुलाई को होना है. 19 जुलाई को सभी राज्यों से मतपत्र राज्यसभा में जमा कराये जायेंगे. वोटों की मतगणना 21 जुलाई को होगी. मौजूदा स्थिति में एनडीए की राष्ट्रपति की पद की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है. हालांकि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा भी जीत के लिए अपना पूरा दमखम लगाते दिखाई दे रहे हैं. वोट की अपील करने द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा दोनो चंडीगढ़ आ चुके हैं. आइये जानते हैं राष्ट्रपति चुनाव में हरियाणा का गणित क्या कहता है.

Presidential election 2022
Presidential election 2022
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Jul 16, 2022, 5:21 PM IST

चंडीगढ़: 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति (Presidential election 2022) मिल जायेगा. देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. हरियाणा की बात की जाए तो यहां 90 विधायक हैं. 10 लोकसभा के सदस्य और पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. लोकसभा के सभी 10 सांसद बीजेपी के हैं और राज्यसभा के पांच में से 3 बीजेपी के हैं और एक निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी खेमे के माने जाते हैं. हाल में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुने गये कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने समर्थन दिया था. वहीं एक राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी का है. जहां तक विधायकों की बात है तो इन विधायकों में 40 बीजेपी, 10 जेजेपी, सात निर्दलीय, एक आईएनएलडी, एक हरियाणा लोकहित कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं.

हरियाणा के विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू- राष्ट्रपति चुनाव में देश के हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1971 की जनगणना के तहत ही चुनाव हो रहा है. यानि 1971 की जनसंख्या को आधार मानकर ही विधायक और सांसदों के वोटों की वैल्यू तय की गई है. इसके हिसाब से हरियाणा में एक विधायक की वोट की वैल्यू 112 और एक सांसद की वोट की कीमत 708 है. इस हिसाब से विधायकों की वोटों की गणना 112 और सांसदों के वोटों की गणना 708 मतों के तहत ही की जाएगी.

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में जानकारी देते हरियाणा विधानसभा के सचिव आर.के. नांदल.

हरियाणा में द्रौपदी मुर्मू को कितने वोट- मौजूदा समय में हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार है. इन दोनों को मिलाकर इनके पास 50 विधायक हैं. इन दोनो दलों के विधायकों की वोट वैल्यू 5600 है. जबकि सात निर्दलीय विधायक भी सरकार के साथ खड़े हैं, जिनकी वोट वैल्यू 784 है. एक इंडियन नेशनल लोकदल (इनोलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी का विधायक भी सरकार के साथ ही खड़ा दिखाई देता है. इन दोनों की वोट वैल्यू 224 होती है. इसके साथ ही लोकसभा में बीजेपी के सभी 10 सांसद हैं, इनकी वोट वैल्यू 7080 है. साथ ही राज्यसभा में भी 5 में से 3 बीजेपी और एक निर्दलीय राज्यसभा सांसद की वोट वैल्यू 2832 होती है. ऐसे में हरियाणा में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu) मजबूत दिखाई देती हैं.

NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu
1 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचीं थी द्रौपदी मुर्मू.

हरियाणा में कांग्रेस का आंकड़ा- हरियाणा विधानसभा में इस वक्त कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं. जबकि पार्टी के पास मात्र एक राज्यसभा सांसद है. वहीं कांग्रेस पार्टी के एक विधायक कुलदीप बिश्नोई इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट देंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 30 विधायकों का समर्थन ही यशवंत सिन्हा को दिखाई देता है. यानी उनको कांग्रेस विधायकों की वोट वैल्यू 3360 मिलेगी. अगर इसमें कुलदीप बिश्नोई के वोट वैल्यू को मिलाया जाए तो यह आंकड़ा 3472 का होता है. हालांकि कुलदीप बिश्नोई को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है. राज्यसभा चुनाव में भी कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को ना देकर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया था. हरियाणा कांग्रेस का एकमात्र सांसद है जिसकी वोट वैल्यू 708 है. ऐसे में हरियाणा से यशवंत सिन्हा (Opposition Presidential Candidate Yashwant Sinha) को कम ही वोट मिलते दिख रहे हैं. हरियाणा में विधायकों की कुल वोट वैल्यू 10080 है.

Opposition Presidential Candidate Yashwant Sinha
कांग्रेस विधायकों के साथ चंडीगढ़ में यशवंत सिन्हा.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. वोटिंग के दिन वीडियोग्राफी सुचारू रूप से की जाएगी. 18 जुलाई को सुबह 10 से 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बारे में सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही वोट कैसे करना है और किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी भी दे दी गई है. राष्ट्रपति चुनाव में विधायक अपना वोट किसी को नहीं दिखायेंगे. 1 उम्मीदवार 3 पोलिंग एजेंट बना सकता है. किसी भी सांसद ने चंडीगढ़ में वोट डालने की परमिशन नहीं ली है. 90 में से 89 विधायक चंडीगढ़ में वोट डालेंगे. केवल कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपना वोट चंडीगढ़ की जगह दिल्ली के संसद परिसर में डालने का परमीशन भारतीय चुनाव आयोग से लिया है. आर.के. नांदल, सचिव, हरियाणा विधानसभा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा के बीजेपी,जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के साथ द्रौपदी मुर्मू ने की बैठक

चंडीगढ़: 21 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति (Presidential election 2022) मिल जायेगा. देश के मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल 24 जुलाई को समाप्त हो रहा है. हरियाणा की बात की जाए तो यहां 90 विधायक हैं. 10 लोकसभा के सदस्य और पांच राज्यसभा के सदस्य हैं. लोकसभा के सभी 10 सांसद बीजेपी के हैं और राज्यसभा के पांच में से 3 बीजेपी के हैं और एक निर्दलीय सांसद कार्तिकेय शर्मा भी बीजेपी खेमे के माने जाते हैं. हाल में हरियाणा से राज्यसभा के लिए चुने गये कार्तिकेय शर्मा को बीजेपी ने समर्थन दिया था. वहीं एक राज्यसभा सांसद कांग्रेस पार्टी का है. जहां तक विधायकों की बात है तो इन विधायकों में 40 बीजेपी, 10 जेजेपी, सात निर्दलीय, एक आईएनएलडी, एक हरियाणा लोकहित कांग्रेस और कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं.

हरियाणा के विधायकों और सांसदों की वोट वैल्यू- राष्ट्रपति चुनाव में देश के हर राज्य की आबादी के आधार पर वहां के विधायकों और सांसदों के वोट की वैल्यू तय होती है. राष्ट्रपति चुनाव के लिए 1971 की जनगणना के तहत ही चुनाव हो रहा है. यानि 1971 की जनसंख्या को आधार मानकर ही विधायक और सांसदों के वोटों की वैल्यू तय की गई है. इसके हिसाब से हरियाणा में एक विधायक की वोट की वैल्यू 112 और एक सांसद की वोट की कीमत 708 है. इस हिसाब से विधायकों की वोटों की गणना 112 और सांसदों के वोटों की गणना 708 मतों के तहत ही की जाएगी.

राष्ट्रपति चुनाव के बारे में जानकारी देते हरियाणा विधानसभा के सचिव आर.के. नांदल.

हरियाणा में द्रौपदी मुर्मू को कितने वोट- मौजूदा समय में हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी की गठबंधन की सरकार है. इन दोनों को मिलाकर इनके पास 50 विधायक हैं. इन दोनो दलों के विधायकों की वोट वैल्यू 5600 है. जबकि सात निर्दलीय विधायक भी सरकार के साथ खड़े हैं, जिनकी वोट वैल्यू 784 है. एक इंडियन नेशनल लोकदल (इनोलो) और हरियाणा लोकहित पार्टी का विधायक भी सरकार के साथ ही खड़ा दिखाई देता है. इन दोनों की वोट वैल्यू 224 होती है. इसके साथ ही लोकसभा में बीजेपी के सभी 10 सांसद हैं, इनकी वोट वैल्यू 7080 है. साथ ही राज्यसभा में भी 5 में से 3 बीजेपी और एक निर्दलीय राज्यसभा सांसद की वोट वैल्यू 2832 होती है. ऐसे में हरियाणा में एनडीए के उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू (NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu) मजबूत दिखाई देती हैं.

NDA Presidential Candidate Draupadi Murmu
1 जुलाई को चंडीगढ़ पहुंचीं थी द्रौपदी मुर्मू.

हरियाणा में कांग्रेस का आंकड़ा- हरियाणा विधानसभा में इस वक्त कांग्रेस पार्टी के 31 विधायक हैं. जबकि पार्टी के पास मात्र एक राज्यसभा सांसद है. वहीं कांग्रेस पार्टी के एक विधायक कुलदीप बिश्नोई इन दिनों पार्टी से नाराज चल रहे हैं. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वे एनडीए की उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू को अपना वोट देंगे. ऐसे में कांग्रेस पार्टी के 30 विधायकों का समर्थन ही यशवंत सिन्हा को दिखाई देता है. यानी उनको कांग्रेस विधायकों की वोट वैल्यू 3360 मिलेगी. अगर इसमें कुलदीप बिश्नोई के वोट वैल्यू को मिलाया जाए तो यह आंकड़ा 3472 का होता है. हालांकि कुलदीप बिश्नोई को लेकर स्थिति अभी भी साफ नहीं है. राज्यसभा चुनाव में भी कुलदीप बिश्नोई ने कांग्रेस के उम्मीदवार अजय माकन को ना देकर निर्दलीय कार्तिकेय शर्मा को वोट दिया था. हरियाणा कांग्रेस का एकमात्र सांसद है जिसकी वोट वैल्यू 708 है. ऐसे में हरियाणा से यशवंत सिन्हा (Opposition Presidential Candidate Yashwant Sinha) को कम ही वोट मिलते दिख रहे हैं. हरियाणा में विधायकों की कुल वोट वैल्यू 10080 है.

Opposition Presidential Candidate Yashwant Sinha
कांग्रेस विधायकों के साथ चंडीगढ़ में यशवंत सिन्हा.

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गये हैं. वोटिंग के दिन वीडियोग्राफी सुचारू रूप से की जाएगी. 18 जुलाई को सुबह 10 से 5 बजे तक वोटिंग होगी. इसके बारे में सभी विधायकों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही वोट कैसे करना है और किन बातों का ध्यान रखना है, इसकी जानकारी भी दे दी गई है. राष्ट्रपति चुनाव में विधायक अपना वोट किसी को नहीं दिखायेंगे. 1 उम्मीदवार 3 पोलिंग एजेंट बना सकता है. किसी भी सांसद ने चंडीगढ़ में वोट डालने की परमिशन नहीं ली है. 90 में से 89 विधायक चंडीगढ़ में वोट डालेंगे. केवल कांग्रेस विधायक कुलदीप बिश्नोई ने अपना वोट चंडीगढ़ की जगह दिल्ली के संसद परिसर में डालने का परमीशन भारतीय चुनाव आयोग से लिया है. आर.के. नांदल, सचिव, हरियाणा विधानसभा.

ये भी पढ़ें- चंडीगढ़ में हरियाणा के बीजेपी,जेजेपी और निर्दलीय विधायकों के साथ द्रौपदी मुर्मू ने की बैठक

Last Updated : Jul 16, 2022, 5:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.