ETV Bharat / bharat

पूर्वोत्तर के सभी राज्यों की राजधानी में होंगे ईडी के कार्यालय - मेघालय में ईडी

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से मेघालय में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की गई है.

प्रवर्तन
प्रवर्तन
author img

By

Published : Aug 9, 2021, 3:25 PM IST

Updated : Aug 9, 2021, 3:52 PM IST

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेघालय में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की है जहां इस सप्ताह कामकाज शुरू हो जाएगा. केन्द्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

नया उप-क्षेत्रीय कार्यालय मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित है और यह असम के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय-दो के अंतर्गत काम करेगा. एजेंसी ने कहा कि शिलांग में उप-क्षेत्रीय कार्यालय में 11 अगस्त से कामकाज शुरू होगा और उप निदेशक रैंक के अधिकारी इसके प्रमुख होंगे.

ईडी ने एक बयान में कहा कि कार्यालय शिलांग के मौपट में एबीआरआई भवन में स्थित है. बयान में कहा गया है कि एजेंसी, इस वित्तीय वर्ष में पूर्वोत्तर के सभी बाकी राज्यों की राजधानी में अपने उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है.

प्रवर्तन निदेशालय क्या है और इसके कार्यालय देश में कहां-कहां हैं

प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

पांच क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नै, चंडीगढ़, कोलकाता तथा दिल्‍ली हैं. इन कार्यालयों का नेतृत्व प्रवर्तन के विशेष निदेशकों द्वारा किया जाता है.

इसके क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बंगलौर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्ची, दिल्ली, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना तथा श्रीनगर हैं, जिनके प्रमुख संयुक्‍त निदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें : ईडी ने धन शोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को तलब किया

इसके उप क्षेत्रीय कार्यालय भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला हैं. जिनके प्रमुख उप निदेशक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मेघालय में अपने पहले कार्यालय की स्थापना की है जहां इस सप्ताह कामकाज शुरू हो जाएगा. केन्द्रीय जांच एजेंसी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

नया उप-क्षेत्रीय कार्यालय मेघालय की राजधानी शिलांग में स्थित है और यह असम के गुवाहाटी स्थित क्षेत्रीय कार्यालय-दो के अंतर्गत काम करेगा. एजेंसी ने कहा कि शिलांग में उप-क्षेत्रीय कार्यालय में 11 अगस्त से कामकाज शुरू होगा और उप निदेशक रैंक के अधिकारी इसके प्रमुख होंगे.

ईडी ने एक बयान में कहा कि कार्यालय शिलांग के मौपट में एबीआरआई भवन में स्थित है. बयान में कहा गया है कि एजेंसी, इस वित्तीय वर्ष में पूर्वोत्तर के सभी बाकी राज्यों की राजधानी में अपने उप-क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित करने की प्रक्रिया में है.

प्रवर्तन निदेशालय क्या है और इसके कार्यालय देश में कहां-कहां हैं

प्रवर्तन निदेशालय (Directorate General of Economic Enforcement), भारत सरकार के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग के अधीन एक विशेष वित्तीय जांच एजेंसी है जिसका मुख्यालय नई दिल्ली में है.

पांच क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नै, चंडीगढ़, कोलकाता तथा दिल्‍ली हैं. इन कार्यालयों का नेतृत्व प्रवर्तन के विशेष निदेशकों द्वारा किया जाता है.

इसके क्षेत्रीय कार्यालय अहमदाबाद, बंगलौर, चंडीगढ़, चेन्नई, कोच्ची, दिल्ली, पणजी, गुवाहाटी, हैदराबाद, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, पटना तथा श्रीनगर हैं, जिनके प्रमुख संयुक्‍त निदेशक हैं.

इसे भी पढ़ें : ईडी ने धन शोधन मामले में मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त को तलब किया

इसके उप क्षेत्रीय कार्यालय भुवनेश्वर, कोझीकोड, इंदौर, मदुरै, नागपुर, इलाहाबाद, रायपुर, देहरादून, रांची, सूरत, शिमला हैं. जिनके प्रमुख उप निदेशक हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Aug 9, 2021, 3:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.