कुलगाम : दक्षिण कश्मीर के कुलगाम जिले के मिशीपोरा इलाके में बुधवार को फिर से आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. यहां मंगलवार दोपहर से को मुठभेड़ शुरू हुई थी, जो देर रात अंधेरे के चलते स्थगित कर दी गई थी. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि रात भर के अंतराल के बाद मुठभेड़ स्थल पर फिर से फायरिंग शुरू हो गई है. यहां फंसे हुए उग्रवादियों में से एक स्कूल शिक्षिका रजनी बाला का हत्यारा है.
पढ़ें: J-K: कुलगाम के मिशीपोरा में मुठभेड़, दो-तीन आतंकी घिरे
31 मई को जम्मू के सांबा निवासी शिक्षिका रजनी बाला की कुलगाम के हाई स्कूल गोपालपोरा में आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में 8 जून को 36 वर्षीय शिक्षक की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. कुजर में मुठभेड़ मंगलवार शाम को शुरू हुई और एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी का हवाला देते हुए, पहले मुठभेड़ में आतंकवादी भागने में सफल रहे.