ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़, दो आतंकवादी ढेर, नागरिक घायल - Two militants killed in Sopore Encounter

उत्तरी कश्मीर के सोपोर में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter in Sopore) में दो आतंकवादी मारे गए, जबकि गोलीबारी में एक नागरिक को गोली लग गई. अस्पताल में उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

encounter-in-sopore
सोपोर में मुठभेड़
author img

By

Published : Aug 31, 2022, 7:56 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 11:09 PM IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter in Sopore) में दो आतंकी मारे गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे. आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है. एडीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया और उसे श्रीनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गय, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सोपोर के बोमई इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरा पाकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की कारगर रणनीति ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और इस तरह उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़

इस बीच सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और भागने के सभी रास्तों पर पहरा दे दिया है. अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में सर्च अभियान जारी था.

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के निशात इलाके में ग्रेनेड हमला, छह घायल

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में बुधवार को सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ (encounter in Sopore) में दो आतंकी मारे गए. जम्मू-कश्मीर पुलिस ने यह जानकारी दी. एडीजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मारे गए दोनों आतंकवादी जैश-ए-मोहम्मद आतंकी संगठन से जुड़े थे. आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है. एडीजीपी ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक नागरिक भी घायल हो गया और उसे श्रीनगर अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गय, जहां उसकी हालत स्थिर बताई गई है.

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि सोपोर के बोमई इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस और सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि खुद को सुरक्षाकर्मियों से घिरा पाकर आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर भागने की काफी कोशिश की, लेकिन सुरक्षाकर्मियों की कारगर रणनीति ने उन्हें भागने का मौका नहीं दिया और इस तरह उनके बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.

जम्मू-कश्मीर के सोपोर में मुठभेड़

इस बीच सूत्रों का कहना है कि सुरक्षाबलों को इलाके में दो से तीन आतंकियों की मौजूदगी की सूचना मिली है. सूत्रों ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने आसपास के इलाकों की घेराबंदी कर दी है और भागने के सभी रास्तों पर पहरा दे दिया है. अंतिम सूचना मिलने तक इलाके में सर्च अभियान जारी था.

यह भी पढ़ें- श्रीनगर के निशात इलाके में ग्रेनेड हमला, छह घायल

Last Updated : Aug 31, 2022, 11:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.