श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार को आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि जिले के हसनपुरा गांव में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना प्राप्त होने के बाद सुरक्षाबलों ने तलाशी और घेराबंदी अभियान चलाया. प्रवक्ता ने कहा कि इसके बाद आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलानी शुरू कर दी.
कुलगाम मुठभेड़ पर कश्मीर जोन पुलिस ने सोमवार को ट्वीट किया, 'कुलगाम एनकाउंटर अपडेट, 02 अज्ञात आतंकवादी मारे गए.' भारी बर्फबारी के बीच सुरक्षाबलों ने चुनौतीपूर्ण ऑपरेशन को अंजाम दिया. 8 घंटे तक चली कार्रवाई के बाद दो आतंकियों को मार गिराया गया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि दोनों किस आतंकी संगठन से जुड़े थे. अधिकारी ने कहा कि इलाके में तलाश जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है.
यह भी पढ़ें- JK: पुलवामा एनकाउंटर में जैश के 3 आतंकी ढेर, हथियार बरामद
इससे पहले रविवार को कुलगाम के हसनपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार शाम मुठभेड़ शुरू हुई. कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट किया, कुलगाम के हसनपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. पुलिस और सुरक्षा बल संयुक्त कार्रवाई कर रहे हैं.
(इनपुट- एएनआई)