ETV Bharat / bharat

IED Blast in Chaibasa: चाईबासा में नक्सलियों ने किया तीन आईईडी ब्लास्ट, कोबरा जवान शहीद, इंस्पेक्टर समेत तीन जख्मी - one soldier martyred in IED blast in Chaibasa

चाईबासा में आईईडी ब्लास्ट में कोबरा बटालियन के एक जवान शहीद हो गए हैं. इंस्पेक्टर समेत तीन जवान जख्मी हैं. उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची लाया गया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 28, 2023, 1:47 PM IST

Updated : Sep 28, 2023, 4:59 PM IST

रांची/चाईबासा: चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों ने तीन आईईडी विस्फोट किया है. इसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और राजेश कुमार समेत चार जवान जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की चपेट में आने से घायल राजेश कुमार शहीद हो गये हैं. वह छत्तीसगढ़ के गैरेली के रहने वाले थे. यह घटना टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू और तुम्बाहाका गांव के पास के जंगल में हुई है.

ये भी पढ़ें- कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल मोछु, चमन कांडे, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान में विध्वंसक गतिविधि के लिए मूव कर रहा है. इस इनपुट पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन 157 बटालियन 1, 74, 134, 193, 07 और 26 बटालियन का ज्वाइंट ऑपरेशन टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच सरजोमबुरू और तुम्बाहाका के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करके लगाए पूर्व से लगाए गये तीन आईईडी में विस्फोट किया गया. इसकी चपेट में आने से एक इंस्पेक्टर समेत चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जिसमें से एक जवान शहीद हो गए. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना से पहले ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तुम्बाहाका गांव के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दो आईईडी और रास्ते में गड्ढा कर लोहे के रॉड से बने 31 स्पाइक होल्स और तीर से बने 250 स्पाइक को बरामद कर लिया था. उसी दौरान विस्फोटकों को डिफ्यूज भी कर दिया गया था. लेकिन दोपहर 12 से 12.15 के बीच नक्सलियों ने तीन आईईडी ब्लास्ट करा दिया, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस घटना के बाद इलाके में और मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन को जारी रखा गया है. खास बात है कि इसी टोंटो थानाक्षेत्र में पिछले अगस्त माह में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया था.

रांची/चाईबासा: चाईबासा में नक्सलियों ने एक बार फिर सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाया है. नक्सलियों ने तीन आईईडी विस्फोट किया है. इसकी चपेट में आने से कोबरा 209 बटालियन के इंस्पेक्टर भूपेंद्र कुमार और राजेश कुमार समेत चार जवान जख्मी हो गए. पुलिस की ओर से यह जानकारी दी गई है. हालांकि स्थानीय सूत्रों के मुताबिक विस्फोट की चपेट में आने से घायल राजेश कुमार शहीद हो गये हैं. वह छत्तीसगढ़ के गैरेली के रहने वाले थे. यह घटना टोंटो थाना क्षेत्र के सरजोमबुरू और तुम्बाहाका गांव के पास के जंगल में हुई है.

ये भी पढ़ें- कोल्हान में नक्सलियों के साथ मुठभेड़, दो जवान घायल, किया गया एयरलिफ्ट

पुलिस के मुताबिक गुप्त सूचना मिली थी कि भाकपा माओवादी के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल मोछु, चमन कांडे, सागेन अंगरिया और अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान में विध्वंसक गतिविधि के लिए मूव कर रहा है. इस इनपुट पर चाईबासा पुलिस, कोबरा 209 बटालियन, 203 बटालियन, झारखंड जगुआर और सीआरपीएफ 60 बटालियन, 197 बटालियन 157 बटालियन 1, 74, 134, 193, 07 और 26 बटालियन का ज्वाइंट ऑपरेशन टीम बनाकर अभियान चलाया जा रहा था. इसी बीच सरजोमबुरू और तुम्बाहाका के जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सुरक्षा बलों को टारगेट करके लगाए पूर्व से लगाए गये तीन आईईडी में विस्फोट किया गया. इसकी चपेट में आने से एक इंस्पेक्टर समेत चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गये, जिसमें से एक जवान शहीद हो गए. पुलिस के मुताबिक प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को बेहतर इलाज के लिए हेलिकॉप्टर से रांची भेजा गया है.

पुलिस का कहना है कि इस घटना से पहले ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने तुम्बाहाका गांव के पास जंगली पहाड़ी क्षेत्र में दो आईईडी और रास्ते में गड्ढा कर लोहे के रॉड से बने 31 स्पाइक होल्स और तीर से बने 250 स्पाइक को बरामद कर लिया था. उसी दौरान विस्फोटकों को डिफ्यूज भी कर दिया गया था. लेकिन दोपहर 12 से 12.15 के बीच नक्सलियों ने तीन आईईडी ब्लास्ट करा दिया, जिसकी वजह से सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचा है. पुलिस की ओर से बताया गया है कि इस घटना के बाद इलाके में और मुस्तैदी के साथ ऑपरेशन को जारी रखा गया है. खास बात है कि इसी टोंटो थानाक्षेत्र में पिछले अगस्त माह में नक्सलियों ने घात लगाकर हमला किया था. उस हमले में एक सब इंस्पेक्टर और झारखंड जगुआर का एक जवान शहीद हो गया था.

Last Updated : Sep 28, 2023, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.