बीजापुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 7 नवंबर को बस्तर संभाग की 12 सीटों पर चुनाव है. चुनाव को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद की जा रही है. सर्चिंग अभियान बढ़ा दिया गया है. चप्पे चप्पे पर जवान तैनात किए गए हैं. इसी बीच बीजापुर में मंगलवार को पुलिस और जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. मद्देड क्षेत्र के घने जंगलों में ये मुठभेड़ चल रही है.
-
Bijapur, Chhattisgarh | One naxal killed in an encounter between security forces and naxals in the forest of Bandepara. AK-47 rifle recovered. Search operation continues after the encounter: IG Bastar P Sundarraj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 17, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Bijapur, Chhattisgarh | One naxal killed in an encounter between security forces and naxals in the forest of Bandepara. AK-47 rifle recovered. Search operation continues after the encounter: IG Bastar P Sundarraj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 17, 2023Bijapur, Chhattisgarh | One naxal killed in an encounter between security forces and naxals in the forest of Bandepara. AK-47 rifle recovered. Search operation continues after the encounter: IG Bastar P Sundarraj
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 17, 2023
एके 47 राइफल और नक्सली का शव बरामद: बस्तर आईजी सुंदरराज पी ने बताया कि मद्देड के बंदेपारा के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश मारा गया है. उसका शव भी मिल गया है. साथ ही एक एके 47 राइफल भी बरामद हुई है. मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन जारी है.
मद्देड क्षेत्र के घने जंगलों में मुठभेड़: कोरंजेड-बंदेपारा के जंगल में नक्सली कैंप लगाए हुए थे. मद्देड एरिया कमेटी प्रभारी DVCM नागेश, सचिव ACM बुचन्ना, ACM विश्वनाथ के साथ ही 15 से 20 सशस्त्र नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद बीजापुर से डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, एसटीएफ, सीआरपीएफ 170 की संयुक्त टीम रवाना हुई. जवानों को अपनी ओर आता देख नक्सलियों ने जवानों के ऊपर फायरिंग करना शुरू कर दिया. जवानों ने भी आनन फानन में मोर्चा संभाला और नक्सलियों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई शुरू की. घंटेभर तक इलाके में मुठभेड़ हुई. रुक रुककर दोनों तरफ से फायरिंग हो रही है. अंजनेय वार्ष्णेय ने बताया कि सुरक्षाबल के जवान घटनास्थल पर तैनात है. सर्चिंग चल रही है.
इधर बीजापुर के नैमेड से कुटरू के बीच नक्सलियों ने पर्चे फेंके हैं. फेंके गए पर्चों में चुनाव बहिष्कार का जिक्र करते हुए आदिवासी ग्रामीणों से चुनाव में शामिल नहीं होने को कहा है. बस्तर की 12 सीटों पर 7 नवंबर को चुनाव है.