ETV Bharat / bharat

पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर, कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. मारे गए आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी शामिल है.

पुलवामा में मुठभेड़
पुलवामा में मुठभेड़
author img

By

Published : May 29, 2022, 6:40 PM IST

Updated : May 30, 2022, 4:28 PM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे सहित मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह ने 13 मई 2022 को कांस्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पुलवामा के गुंडीपोरा में रविवार रात सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी मारा गया.

पुलवामा में मुठभेड़

पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में रविवार को शाम करीब 5 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी और 18 घंटे तक चली थी. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान पुलवामा के मंगामा इलाके के रहने वाले आबिद हुसैन शाह के रूप में हुई है. आबिद हुसैन शाह कुछ हफ्ते पहले आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था.

इससे पहले रविवार, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि कुलगाम पुलिस के विशेष इनपुट पर पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इलाके में गोलीबारी जारी है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में घिरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक की सजा के खिलाफ नारेबाजी का मामला, अब तक 19 गिरफ्तार

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में रविवार को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें दो आतंकवादी मारे गए. कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजीपी) ने बताया कि पुलिस कांस्टेबल रियाज अहमद के हत्यारे सहित मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के दो स्थानीय आतंकवादियों को ढेर कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आबिद शाह ने 13 मई 2022 को कांस्टेबल रियाज अहमद की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

पुलवामा मुठभेड़ में दो आतंकी ढेर

पुलिस प्रवक्ता ने सोमवार को बताया कि पुलवामा के गुंडीपोरा में रविवार रात सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों का पता लगाने के लिए इलाके की घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. उन्होंने कहा कि मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ स्थल से दो एके राइफल और अपराध में इस्तेमाल होने वाली अन्य सामग्री बरामद की है. मुठभेड़ में कांस्टेबल रियाज अहमद का हत्यारा भी मारा गया.

पुलवामा में मुठभेड़

पुलवामा जिले के गुंडीपोरा इलाके में रविवार को शाम करीब 5 बजे मुठभेड़ शुरू हुई थी और 18 घंटे तक चली थी. पुलिस के मुताबिक, मुठभेड़ में मारे गए एक आतंकी की पहचान पुलवामा के मंगामा इलाके के रहने वाले आबिद हुसैन शाह के रूप में हुई है. आबिद हुसैन शाह कुछ हफ्ते पहले आतंकवादी रैंक में शामिल हुआ था.

इससे पहले रविवार, कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया था कि कुलगाम पुलिस के विशेष इनपुट पर पुलवामा के गुंडीपोरा इलाके में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. इस दौरान सुरक्षा बलों की आतंकियों से मुठभेड़ हो गई. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस, सेना और सीआरपीएफ के संयुक्त दल ने आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया. उन्होंने कहा कि इलाके में गोलीबारी जारी है और माना जा रहा है कि दो से तीन आतंकवादी इलाके में घिरे हुए हैं.

यह भी पढ़ें- यासीन मलिक की सजा के खिलाफ नारेबाजी का मामला, अब तक 19 गिरफ्तार

Last Updated : May 30, 2022, 4:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.