ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर : कुलगाम और अनंतनाग में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर - कुलगाम जिले के हादीपोरा

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है. वहीं, अनंतनाग जिले के बाजभारा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है.

कुलगाम में मुठभेड़
कुलगाम में मुठभेड़
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 5:16 PM IST

Updated : Apr 11, 2021, 2:39 AM IST

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों की मौजूदी की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम हादीपोरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही हैं.

सेना ने एक मुठभेड़ के बाद जवाबी कार्रवाई की, अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया.

मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे हुए हैं, जिन्हें सुरक्ष बलों ने घेर लिया है.

वहीं, अनंतनाग जिले के बाजभारा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. यहां सुरक्षा बल अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं.

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले के हादीपोरा में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया है. पुलिस ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शनिवार को सुरक्षा बलों के साथ एक मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया.

जानकारी के अनुसार, आतंकियों की मौजूदी की सूचना पर पुलिस और सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम हादीपोरा क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चला रही थी, इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी. इसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई. फिलहाल दोनों तरफ से फायरिंग हो रही हैं.

सेना ने एक मुठभेड़ के बाद जवाबी कार्रवाई की, अधिकारी ने कहा कि ऑपरेशन में एक आतंकवादी मारा गया.

मारे गए आतंकवादी की पहचान और समूह संबद्धता का पता लगाया जा रहा है.

सूत्रों ने बताया कि इलाके में दो-तीन आतंकियों के छिपे हुए हैं, जिन्हें सुरक्ष बलों ने घेर लिया है.

वहीं, अनंतनाग जिले के बाजभारा क्षेत्र में भी सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की सूचना है. यहां सुरक्षा बल अपने कार्य को अंजाम दे रहे हैं.

Last Updated : Apr 11, 2021, 2:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.