ETV Bharat / bharat

Encounter in Baramulla JK: जम्मू कश्मीर में लश्कर का एक आतंकी ढेर, जायजा लेने पहुंचेंगे रक्षामंत्री - राजनाथ सिंह जम्मू कश्मीर दौरा

जम्मू कश्मीर के बारामूला इलाके में शनिवार सुबह आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. सुरक्षाबलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है.

Etv BharatEncounter between Indian Army and Terrorists at Karhama Kunzer Baramulla Jammu and Kashmir
Etv Bharatजम्मू कश्मीर के बारामूला में मुठभेड़, एक आतंकी ढेर
author img

By

Published : May 6, 2023, 6:44 AM IST

Updated : May 6, 2023, 9:48 AM IST

बारामूला में मुठभेड़

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. आतंकवादी की पहचान आबिद वानी के रूप में हुई है. वह यारहोल बाबापोरा कुलगाम का रहनेवाला था. आबिद वानी आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है. आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्ज ऑपरेशन चलाया है.

  • #RajouriEncounter update | In the ensuing gunbattle, 1 terrorist has been neutralised & 1 more is likely to be injured. Recoveries made so far include 1 AK56, 4 Mags of AK, 56 rounds of AK, 1x9mm Pistol with Mag, 3 grenades & 1 ammunition pouch. The identity of the neutralised… pic.twitter.com/A7wA059lcW

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुरक्षा बलों का राजौरी इलाके में भी तलाशी अभियान जारी है. यहां शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के अनुसार बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच उनका सामना आतंकियों से हुआ. आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर गोलीबारी की. इसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, इससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक आतंकी आबिद वानी मारा गया. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था.

आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुआ है. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. मुठभेड़ वाली जगह के आस पास से लोगों को खाली करा लिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.

  • Defence Minister Rajnath Singh along with Army Chief Gen Manoj Pande is visiting Jammu to review the security situation in the Jammu sector. Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi is already on ground zero: Defence Sources pic.twitter.com/qom9myFCjR

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Encounter in Kandi JK: जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद, कई घायल

रिपोर्ट के अनुसार भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक अधिकारी समेत कई अन्य सैनिक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पिछले कुछ समय में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की कई घटनाएं सामने आई.

रक्षा मंत्री का दौरा: जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू का दौरा कर रहे हैं. खबर है कि वह घटनास्थल पर भी जाएंगे जहां शुक्रवार को पांच जवान शहीद हो गए थे. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर हैं. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर में हालात की समीक्षा करेंगे. शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.

  • #WATCH | Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha pays tribute to five Army personnel who lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri district yesterday pic.twitter.com/L6kOiA3zGK

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में शहीद हुए पांच सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पांच बहादुरों में रुचिन सिंह रावत, उत्तराखंड, सिद्धांत क्षेत्री दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, अरविंद कुमार कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, नीलम सिंह जम्मू और प्रमोद नेगी हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

बारामूला में मुठभेड़

बारामूला: जम्मू कश्मीर के बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में भारतीय सेना और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में एक आतंकी मारा गया. आतंकवादी की पहचान आबिद वानी के रूप में हुई है. वह यारहोल बाबापोरा कुलगाम का रहनेवाला था. आबिद वानी आतंकवादी संगठन लश्कर से जुड़ा हुआ था. कश्मीर जोन पुलिस ने यह जानकारी दी है. आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद किए गए हैं. सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्ज ऑपरेशन चलाया है.

  • #RajouriEncounter update | In the ensuing gunbattle, 1 terrorist has been neutralised & 1 more is likely to be injured. Recoveries made so far include 1 AK56, 4 Mags of AK, 56 rounds of AK, 1x9mm Pistol with Mag, 3 grenades & 1 ammunition pouch. The identity of the neutralised… pic.twitter.com/A7wA059lcW

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बता दें कि सुरक्षा बलों का राजौरी इलाके में भी तलाशी अभियान जारी है. यहां शुक्रवार को मुठभेड़ हुई थी. जानकारी के अनुसार बारामूला के करहामा कुंजर इलाके में आतंकियों के छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली. इस सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया. इस बीच उनका सामना आतंकियों से हुआ. आतंकियों ने सुरक्षा बलों के ऊपर गोलीबारी की. इसपर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की, इससे दोनों पक्षों में मुठभेड़ शुरू हो गई. इस गोलीबारी में एक आतंकी आबिद वानी मारा गया. वह प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा हुआ था.

आतंकी के पास से भारी मात्रा में विस्फोटक और हथियार बरामद हुआ है. उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री भी बरामद की गई. मुठभेड़ वाली जगह के आस पास से लोगों को खाली करा लिया गया है. जम्मू कश्मीर पुलिस ने इलाके में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है. सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है. इससे पहले शुक्रवार को जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई.

  • Defence Minister Rajnath Singh along with Army Chief Gen Manoj Pande is visiting Jammu to review the security situation in the Jammu sector. Northern Army Commander Lt Gen Upendra Dwivedi is already on ground zero: Defence Sources pic.twitter.com/qom9myFCjR

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

ये भी पढ़ें- Encounter in Kandi JK: जम्मू कश्मीर के राजौरी इलाके में मुठभेड़ जारी, पांच जवान शहीद, कई घायल

रिपोर्ट के अनुसार भाटा धूरियन के तोता गली इलाके में मुठभेड़ हुई. इस दौरान एक विस्फोट में पांच जवान शहीद हो गए जबकि एक अधिकारी समेत कई अन्य सैनिक घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सुरक्षा बलों का इलाके में तलाशी अभियान जारी है. पिछले कुछ समय में केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी गतिविधियों की कई घटनाएं सामने आई.

रक्षा मंत्री का दौरा: जानकारी के अनुसार रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे के साथ जम्मू सेक्टर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए जम्मू का दौरा कर रहे हैं. खबर है कि वह घटनास्थल पर भी जाएंगे जहां शुक्रवार को पांच जवान शहीद हो गए थे. उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी पहले से ही ग्राउंड जीरो पर हैं. बताया जा रहा है कि राजनाथ सिंह सेना के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम्मू कश्मीर में हालात की समीक्षा करेंगे. शुक्रवार को एक मुठभेड़ के दौरान पांच जवान शहीद हो गए थे.

  • #WATCH | Jammu and Kashmir LG Manoj Sinha pays tribute to five Army personnel who lost their lives in an explosion during an encounter with terrorists in Rajouri district yesterday pic.twitter.com/L6kOiA3zGK

    — ANI (@ANI) May 6, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कल राजौरी जिले में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान विस्फोट में शहीद हुए पांच सैन्यकर्मियों को श्रद्धांजलि दी. आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले पांच बहादुरों में रुचिन सिंह रावत, उत्तराखंड, सिद्धांत क्षेत्री दार्जिलिंग पश्चिम बंगाल, अरविंद कुमार कांगड़ा हिमाचल प्रदेश, नीलम सिंह जम्मू और प्रमोद नेगी हिमाचल प्रदेश शामिल हैं.

Last Updated : May 6, 2023, 9:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.