चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के सीमा पर ग्राम लोवाबेड़ा, तिलयबेड़ा के पास भाकपा नक्सली संगठन और पुलिस जवानों के बीच मुठभेड़ हुई (Encounter between security forces and Naxalites). सुबह लगभग समय 8:15 बजे से 8:30 बजे के बीच पुलिस बल को देखते हुए नक्सली द्वारा अंधाधुन फायरिंग शुरू कर दी. इस मुठभेड़ में दोनों ओर से सैकड़ों राउंड गोलियां चली जिसमें पांच सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. जिसमें तीन जवानों को हाथ और पैर में गोलियां लगी हैं. वहीं दो जवान मोर्टर छल्ला लगने से घायल हो गए हैं. चार घायल जवानों सूरज कुमार, बुधदेव, सुशील लकड़ा, कृष्णनाथ बोकरा को हेलीकॉप्टर से रांची ले जाया गया जहां उनका इलाज रांची के मेडिका अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: लातेहार में जेजेएमपी का सब जोनल कमांडर सहित दो नक्सली गिरफ्तार, तुलबुल गांव था छिपा
सारंडा के जंगल में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में पांच जवान घायल हो गए हैं. यह मुठभेड़ नक्सल प्रभावित टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र के बॉर्डर पर हुई है. गुरुवार को सर्च अभियान के दौरान पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. वहीं इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों को भी गोली लगने की सूचना है. मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल भेजा गया है और पुलिस के वरीय अधिकारी भी मौके पर पहुंच कर कैंप कर रहे हैं. घटना में घायल चार जवानों को हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है.
जानकारी के अनुसार, नक्सली 02 दिसंबर से 08 दिसंबर तक नक्सल सप्ताह PLGA WEEK मना रहे हैं, लेकिन उससे महज एक दिन पहले ही नक्सलियों के साथ हुई मुठभेड़ में सीआरपीएफ कोबरा 209 बटालियन के 05 जवान घायल हो गए. सभी जवानों को गोली लगाई है, इनमे से 4 जवानों को बेहतर इलाज के लिए रांची लाया गया है. जबकि एक जवान का चाईबासा में ही इलाज किया जा रहा है.
पहले से ही ये अंदेशा जाहिर किया जा रहा था कि नक्सली PLGA वीक के दौरान उसके आसपास गुरिल्ला वार के जरिए सुरक्षाबलों को निशाना बना सकते हैं, फिलहाल सभी चार घायल जवानों को मेडिका अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज किया जा रहा है. नक्सलियों के खिलाफ गुरुवार सुबह सुरक्षाबलों के द्वारा अभियान चलाया जा रहा था, इसी दौरान नक्सलियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ हुई जिसमे पांच जवान घायल हो गए. चाईबासा के हाथीबूरू के पास जंगलों में ये अभियान चलाया जा रहा था जिस दौरान ये मुठभेड़ हुआ है. घायल जवानों को चौपर से एयरलिफ्ट कर रांची के खेलगांव लाया गया और फिर खेलगांव से मेडिकल अस्पताल लाया गया है.
मुठभेड़ एक करोड़ के इनामी नक्सली संगठन के मिसिर बेसरा दस्ता के सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो टीम के साथ हो रही है. पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि मिसिर बेसरा दस्ता के सैक सदस्य 25 लाख के इनामी अजय महतो की टीम टोंटो एरिया में कैंप किया हुआ है. सुरक्षाबलों की टीम सुबह से क्षेत्र में सर्च अभियान चला रही थी. इसी दौरान घने जंगल के बीच नक्सलियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने भी मोर्चा संभाल लिया.
झारखंड पुलिस के एडीजी अभियान संजय आनंद लाटकर ने प्रोजेक्ट भवन में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि नक्सलियों के साथ मुठभेड़ में घायल जवान पूरी तरह सुरक्षित हैं और उनका इलाज चल रहा है. एडीजी ने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ ऑपरेशन जारी है और सटीक सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी. उन्होंने बताया कि जवान घायल हुए हैं बावजूद इसके नक्सली वहां से भाग खड़े हुए हैं. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. नक्सली या तो आत्मसमर्पण करें या भुगतने के लिए तैयार रहें.
एडीजी ने बताया कि घायल जवान खतरे से बाहर हैं. घायल चार जवानों में कृष्णा जिन्हें छाती में चोट आयी है इनकी उम्र 31 साल की है, दूसरे जवान का नाम सूरज कुमार है इनकी उम्र 28 वर्ष की है इन्हें दाहिने पैरे में चोट आयी है, तीसरे जवान हैं सुशील लकड़ा जिनकी उम्र 25 साल की है इन्हें बायें पैर में चोट लगी है, चौथे जवान हैं बुध देव किशन इनकी उम्र 29 साल की है इन्हें बायें हाथ में चोट लगी है.