श्रीनगर : पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि कुलगाम में मुठभेड़ शुरू हो गई है. यह मुठभेड़ कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में हो रही है. कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में मुठभेड़ शुरू हो गई है. शनिवार को कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर जानकारी दी कि कुलगाम के खांडीपोरा इलाके में पुलिस और सुरक्षा बलों का संयुक्त ऑपरेशन जारी है. जिसमें प्रतिबंधित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकवादी मारा जा चुका है. ऑपरेशन चल रहा है. विस्तृत जानकारी शेयर की जाएगी...
पढ़ें: जम्मू-कश्मीर : सुरक्षा बलों ने घेरा तो पिस्तौल, ग्रेनेड छोड़ भाग खड़े हुए आतंकवादी
इससे पहले मंगलवार को जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने 24 घंटे के भीतर तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को ढेर किया था. इस अवधि के दौरान मारे गए आतंकवादियों में से तीन लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के थे और एक हिजबुल मुजाहिदीन से जुड़ा था, सूत्रों ने कहा, उनमें से दो पाकिस्तानी हैं और दो स्थानीय हैं. हंज़ुला और तुफैल लाहौर, पाकिस्तान के थे. इश्तियाक लोन त्राल, अवंतीपोरा का और नदीम कुलगाम का रहने वाला था.
बारामूला में पुलिस ने लश्कर के 02 सक्रिय उग्रवादियों को किया गिरफ्तार : पुलिस ने सेना के साथ बारामूला में प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े दो सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है. इस दौरान आपत्तिजनक सामग्री, हथियार और गोला-बारूद भी बरामद किये गए हैं. एक विशेष सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने सेना के साथ लश्कर-ए-तैयबा के 02 सक्रिय आतंकवादियों को गिरफ्तार किया. जिनकी पहचान अब्दुल रहमान मीर (एक श्रेणीबद्ध आतंकवादी) के पुत्र इरशाद अहमद मीर और बशीर अहमद के पुत्र जाहिद बशीर के रूप में हुई, दोनों बारामूला के नेहलपोरा पट्टन क्षेत्र के निवासी हैं. इनके कब्जे से आपत्तिजनक सामग्री, 02 चीनी पिस्तौल, 18 गोलियां और 02 मैगजीन सहित गोला-बारूद के हथियार बरामद किए गए हैं. पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.