ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद होंगे चुनाव: अमित शाह

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कहा कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने और राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे.

Union Home Minister Amit Shah
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह
author img

By

Published : Mar 31, 2022, 10:25 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन की कवायद पूरी होने और राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण से संबंधित विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी होने के विषय पर चिंता जाहिर की थी.

चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किए जाने के समय संसद में जो कहा था, वह सबके सामने है और रिकॉर्ड पर है. शाह ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जम्मू कश्मीर में पहले पंचायत चुनाव होंगे, इसके बाद परिसीमन की कवायद होगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे तथा जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा.

ये भी पढ़ें - केंद्र ने नागालैंड, असम व मणिपुर में AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र कम करने का लिया फैसला : शाह

उन्होंने कहा, 'पंचायत चुनाव बिना हिंसा के संपन्न हो गए. जिला पंचायत चुनाव हो चुके हैं. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. मैं यह बात एक बार फिर दोहराना चाहूंगा कि परिसीमन पूरा होने के बाद हम राजनीतिक दलों से परामर्श करके चुनाव कराएंगे.' जम्मू कश्मीर में जून 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू है. भाजपा ने तब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लिया था. मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. जम्मू कश्मीर अब विधानसभा के साथ केंद्रशासित प्रदेश है.

नई दिल्ली : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने बुधवार को कहा कि जम्मू कश्मीर में परिसीमन की कवायद पूरी होने और राजनीतिक दलों से परामर्श के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे. दिल्ली के तीन नगर निगमों के एकीकरण से संबंधित विधेयक पर लोकसभा में चर्चा के दौरान कुछ सदस्यों ने कश्मीर में विधानसभा चुनाव में देरी होने के विषय पर चिंता जाहिर की थी.

चर्चा का जवाब देते हुए शाह ने कहा कि उन्होंने अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त किए जाने के समय संसद में जो कहा था, वह सबके सामने है और रिकॉर्ड पर है. शाह ने कहा कि उन्होंने स्पष्ट कहा था कि जम्मू कश्मीर में पहले पंचायत चुनाव होंगे, इसके बाद परिसीमन की कवायद होगी और यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद विधानसभा चुनाव कराए जाएंगे तथा जम्मू कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल होगा.

ये भी पढ़ें - केंद्र ने नागालैंड, असम व मणिपुर में AFSPA के तहत अशांत क्षेत्र कम करने का लिया फैसला : शाह

उन्होंने कहा, 'पंचायत चुनाव बिना हिंसा के संपन्न हो गए. जिला पंचायत चुनाव हो चुके हैं. परिसीमन की प्रक्रिया पूरी होने वाली है. मैं यह बात एक बार फिर दोहराना चाहूंगा कि परिसीमन पूरा होने के बाद हम राजनीतिक दलों से परामर्श करके चुनाव कराएंगे.' जम्मू कश्मीर में जून 2018 से राष्ट्रपति शासन लागू है. भाजपा ने तब मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की अगुवाई वाली गठबंधन सरकार से समर्थन वापस लिया था. मोदी सरकार ने अगस्त 2019 में जम्मू कश्मीर को दो केंद्रशासित प्रदेशों में विभाजित कर दिया था. जम्मू कश्मीर अब विधानसभा के साथ केंद्रशासित प्रदेश है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.