हरिद्वारः उत्तराखंड में इन दिनों तमाम राज्यों के पर्यटक और श्रद्धालु आ रहे हैं. सबसे अधिक अगर भीड़ कहीं है तो वो चारों धामों के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में है. अमूमन हरियाणा से आए लोग अक्सर अपने गलत कारनामों के चलते विवादों में भी पड़ रहे हैं. चाहे वो ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान कटवाने की बात हो या फिर मारपीट के मामलों में, लेकिन इससे इतर हरियाणा की एक दादी अम्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.
दरअसल, करीब 70 साल की दादी अम्मा हरिद्वार के हरकी पैड़ी घाट पर बने ऊंचे पुल से छलांग मारकर गंगा पार करती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है जब ये अम्मा हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं तो उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा में छलांग मारते हुए देखा. फिर क्या था, दादी को भी जोश भर आया. उनके साथ उनका परिवार भी था. परिवार के बच्चे जब ये कारनामा कर रहे थे तो उनको देखकर दादी पुल पर आ गईं और बिना समय लगाए न केवल पानी में कूदीं, बल्कि आसानी से गंगा को पार भी कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के तीर्थ स्थलों पर युवतियां बना रहीं Instagram Reels, पुरोहित नाराज
SSP ने बिठाई जांच: उधर तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बाद हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. उन्होंने कहा है कि गंगा के पुल पर उस समय कौन पुलिस कर्मी ड्यूटी पर था, इस बात की भी जानकारी ली जा रही है. गंगा के पुलों से छलांग मारना कानूनन अपराध है. ऐसे में इस पूरे मामले के लिए हरकी पैड़ी चौकी से रिपोर्ट मांगी गई है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद की जाएगी.