ETV Bharat / bharat

स्टंटबाज दादी: 70 साल की उम्र में लगाई गंगा में जंप, सोशल मीडिया पर छाई हरियाणा की अम्मा - हरिद्वार दादी स्टंट वीडियो

सोशल मीडिया में एक 70 साल की दादी छाई हुई हैं. दादी का 'गंगा जंप' का ये वीडियो देखकर यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि जहां से अच्छे-अच्छे स्टंटबाजों और तैराकों के पसीने छूट जाते हैं, वहां से ये दादी स्टंट करती नजर आ रही हैं. दादी आसानी से गंगा में छलांग लगाकर तैरकर पार भी हो जाती हैं. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद हरिद्वार एसएसपी ने दादी की गंगा में जंप पर जांच बैठा दी है. बताया जा रहा है कि ये दादी हरियाणा के जींद की रहने वाली हैं.

old woman stunt on ganga
दादी का गंगा में स्टंट.
author img

By

Published : Jun 28, 2022, 11:16 AM IST

Updated : Jun 28, 2022, 6:43 PM IST

हरिद्वारः उत्तराखंड में इन दिनों तमाम राज्यों के पर्यटक और श्रद्धालु आ रहे हैं. सबसे अधिक अगर भीड़ कहीं है तो वो चारों धामों के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में है. अमूमन हरियाणा से आए लोग अक्सर अपने गलत कारनामों के चलते विवादों में भी पड़ रहे हैं. चाहे वो ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान कटवाने की बात हो या फिर मारपीट के मामलों में, लेकिन इससे इतर हरियाणा की एक दादी अम्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दरअसल, करीब 70 साल की दादी अम्मा हरिद्वार के हरकी पैड़ी घाट पर बने ऊंचे पुल से छलांग मारकर गंगा पार करती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है जब ये अम्मा हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं तो उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा में छलांग मारते हुए देखा. फिर क्या था, दादी को भी जोश भर आया. उनके साथ उनका परिवार भी था. परिवार के बच्चे जब ये कारनामा कर रहे थे तो उनको देखकर दादी पुल पर आ गईं और बिना समय लगाए न केवल पानी में कूदीं, बल्कि आसानी से गंगा को पार भी कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के तीर्थ स्थलों पर युवतियां बना रहीं Instagram Reels, पुरोहित नाराज

अम्मा को यूं छलांग लगाते जिसने भी देखा वो हैरान था. खुद हरकी पैड़ी के आसपास काम करने वाले लोग भी दादी अम्मा की इस दिलेरी को सलाम कर रहे हैं. ये दादी अम्मा हरियाणा के जींद की रहने वाली बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दादी ने एक दो बार नहीं कई बार गंगा के पुल से छलांग लगाई. खैर अम्मा तैराकी में माहिर हैं, इसलिए उन्होंने ये कारनामा किया है. दर्शकों से अपील है कि वो ऐसे स्टंट बिल्कुल भी करने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करना जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

SSP ने बिठाई जांच: उधर तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बाद हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. उन्होंने कहा है कि गंगा के पुल पर उस समय कौन पुलिस कर्मी ड्यूटी पर था, इस बात की भी जानकारी ली जा रही है. गंगा के पुलों से छलांग मारना कानूनन अपराध है. ऐसे में इस पूरे मामले के लिए हरकी पैड़ी चौकी से रिपोर्ट मांगी गई है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद की जाएगी.

हरिद्वारः उत्तराखंड में इन दिनों तमाम राज्यों के पर्यटक और श्रद्धालु आ रहे हैं. सबसे अधिक अगर भीड़ कहीं है तो वो चारों धामों के अलावा हरिद्वार और ऋषिकेश में है. अमूमन हरियाणा से आए लोग अक्सर अपने गलत कारनामों के चलते विवादों में भी पड़ रहे हैं. चाहे वो ऑपरेशन मर्यादा के तहत चालान कटवाने की बात हो या फिर मारपीट के मामलों में, लेकिन इससे इतर हरियाणा की एक दादी अम्मा सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं.

दरअसल, करीब 70 साल की दादी अम्मा हरिद्वार के हरकी पैड़ी घाट पर बने ऊंचे पुल से छलांग मारकर गंगा पार करती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है जब ये अम्मा हरकी पैड़ी पर स्नान कर रही थीं तो उन्होंने कुछ युवाओं को पुल से गंगा में छलांग मारते हुए देखा. फिर क्या था, दादी को भी जोश भर आया. उनके साथ उनका परिवार भी था. परिवार के बच्चे जब ये कारनामा कर रहे थे तो उनको देखकर दादी पुल पर आ गईं और बिना समय लगाए न केवल पानी में कूदीं, बल्कि आसानी से गंगा को पार भी कर लिया.
ये भी पढ़ेंः हरिद्वार के तीर्थ स्थलों पर युवतियां बना रहीं Instagram Reels, पुरोहित नाराज

अम्मा को यूं छलांग लगाते जिसने भी देखा वो हैरान था. खुद हरकी पैड़ी के आसपास काम करने वाले लोग भी दादी अम्मा की इस दिलेरी को सलाम कर रहे हैं. ये दादी अम्मा हरियाणा के जींद की रहने वाली बताई जा रही हैं. बताया जा रहा है कि दादी ने एक दो बार नहीं कई बार गंगा के पुल से छलांग लगाई. खैर अम्मा तैराकी में माहिर हैं, इसलिए उन्होंने ये कारनामा किया है. दर्शकों से अपील है कि वो ऐसे स्टंट बिल्कुल भी करने की कोशिश न करें, क्योंकि ऐसा करना जान के लिए जोखिम भरा हो सकता है.

SSP ने बिठाई जांच: उधर तेजी से वायरल होते इस वीडियो के बाद हरिद्वार एसएसपी योगेंद्र रावत ने इस पूरे मामले पर जांच बैठा दी है. उन्होंने कहा है कि गंगा के पुल पर उस समय कौन पुलिस कर्मी ड्यूटी पर था, इस बात की भी जानकारी ली जा रही है. गंगा के पुलों से छलांग मारना कानूनन अपराध है. ऐसे में इस पूरे मामले के लिए हरकी पैड़ी चौकी से रिपोर्ट मांगी गई है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के बाद की जाएगी.

Last Updated : Jun 28, 2022, 6:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.