ETV Bharat / bharat

बंगाल: BJP कार्यकर्ता की मां की मौत, अमित शाह ने TMC पर लगाया आरोप - old mother of a bjp worker died in west bengal

वृद्ध महिला की मौत पर शोक प्रकट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल की बेटी शोवा मजूमदार जी के निधन से नाराज, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था.

old mother of a bjp worker died in west bengal
BJP कार्यकर्ता की मां की मौत पर अमित शाह ने जताया शोक
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 12:50 PM IST

Updated : Mar 29, 2021, 2:02 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) चुनावों में हिंसा की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. एक महीने पहले तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय मां पीटाई की है. जानकारी के मुताबिक आज अस्पताल में भर्ती गोपाल की बुजुर्ग मां शोभा मजूमदार की मृत्यु हो गयी है. बीजेपी ने जब ये घटना सामने आई थी तब भी इसे मुद्दा बनाकर सीएम ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की थी.

वृद्ध महिला की मौत पर शोक प्रकट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से नाराज, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि उसके परिवार का दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा. बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा, बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा.

  • West Bengal: 85-years-old mother of a BJP worker died today morning, a month after she was allegedly beaten up by TMC workers in Nimta area of North 24 Parganas district.

    — ANI (@ANI) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons.

    The pain & wounds of her family will haunt Mamata didi for long. Bengal will fight for a violence-free tomorrow, Bengal will fight for a safer state for our sisters & mothers. pic.twitter.com/ZmKNgjdMpH

    — Amit Shah (@AmitShah) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक महीने पहले गोपाल के घर के सामने एक भाजपा कार्यकर्ता, गोपाल मजूमदार और एक टीएमसी समर्थक के बीच विवाद हुआ था. गोपाल नीचे गिर गया और उसकी मां यह सोचकर उत्तेजित हो गई कि उसके बेटे पर हमला किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में, वह भी गिर गई.

  • The 85-year-old woman who suffered from various ailments passed away today. I am very sorry about her death but it had nothing to with the altercation between her son, Gopal, and the TMC worker: TMC MP Saugata Roy (2/2)

    — ANI (@ANI) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

कोलकाता: पश्चिम बंगाल (West Bengal Election 2021) चुनावों में हिंसा की घटनाएं लगातार हो रहीं हैं. एक महीने पहले तृणमूल कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर आरोप लगे थे कि उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ता गोपाल मजूमदार और उनकी 85 वर्षीय मां पीटाई की है. जानकारी के मुताबिक आज अस्पताल में भर्ती गोपाल की बुजुर्ग मां शोभा मजूमदार की मृत्यु हो गयी है. बीजेपी ने जब ये घटना सामने आई थी तब भी इसे मुद्दा बनाकर सीएम ममता बनर्जी को घेरने की कोशिश की थी.

वृद्ध महिला की मौत पर शोक प्रकट करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने नाराजगी जताई है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि बंगाल की बेटी शोवा मजुमदार जी के निधन से नाराज, जिन्हें टीएमसी के गुंडों ने बेरहमी से पीटा था. उन्होंने आगे ट्वीट करते हुए लिखा कि उसके परिवार का दर्द और घाव लंबे समय तक ममता दीदी को परेशान करेगा. बंगाल कल हिंसा मुक्त भारत के लिए लड़ेगा, बंगाल हमारी बहनों और माताओं के लिए एक सुरक्षित राज्य की लड़ाई लड़ेगा.

  • West Bengal: 85-years-old mother of a BJP worker died today morning, a month after she was allegedly beaten up by TMC workers in Nimta area of North 24 Parganas district.

    — ANI (@ANI) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
  • Anguished over the demise of Bengal’s daughter Shova Majumdar ji, who was brutally beaten by TMC goons.

    The pain & wounds of her family will haunt Mamata didi for long. Bengal will fight for a violence-free tomorrow, Bengal will fight for a safer state for our sisters & mothers. pic.twitter.com/ZmKNgjdMpH

    — Amit Shah (@AmitShah) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

वहीं, टीएमसी सांसद सौगत राय ने भी ट्वीट किया. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि एक महीने पहले गोपाल के घर के सामने एक भाजपा कार्यकर्ता, गोपाल मजूमदार और एक टीएमसी समर्थक के बीच विवाद हुआ था. गोपाल नीचे गिर गया और उसकी मां यह सोचकर उत्तेजित हो गई कि उसके बेटे पर हमला किया जा रहा है और इस प्रक्रिया में, वह भी गिर गई.

  • The 85-year-old woman who suffered from various ailments passed away today. I am very sorry about her death but it had nothing to with the altercation between her son, Gopal, and the TMC worker: TMC MP Saugata Roy (2/2)

    — ANI (@ANI) March 29, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
Last Updated : Mar 29, 2021, 2:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.