ETV Bharat / bharat

कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए आठ विधायक पीएम मोदी से करेंगे मुलाकात - पीएम मोदी

कुछ दिनों पहले ही गोवा में कांग्रेस पार्टी (Congress Party) के 8 विधायक भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) में शामिल हुए थे. अब जानकारी सामने आ रही है कि भाजपा में शामिल ये विधायक (MLA) सोमवार को राजधानी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. आज रात को 6 विधायक विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे, जबकि 2 विधायक बाद में पहुंचेगे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Sep 18, 2022, 6:04 PM IST

पणजी: गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) (भाजपा) में शामिल हुए कांग्रेस (Congress Party) के आठ विधायक सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि छह विधायक आज रात को विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

वहीं विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत बाद में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों अभी राज्य से बाहर हैं. इससे पहले, बुधवार को विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में (Eight MLAs who left Congress) एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.

पढ़ें: गुजरात में हार के डर से आप को कुचलने की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल

भाजपा (BJP) के सूत्रों के अनुसार, इस समूह के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने की संभावना है. भाजपा इस साल हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सत्ता में फिर लौटी थी. चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में उसके पास 20 विधायक थे, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या हालिया दल-बदल के बाद 11 से घटकर तीन रह गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

पणजी: गोवा में इस सप्ताह की शुरुआत में भारतीय जनता पार्टी (Bhartiya Janta Party) (भाजपा) में शामिल हुए कांग्रेस (Congress Party) के आठ विधायक सोमवार को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) से मुलाकात करेंगे. पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत तथा भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सदानंद तनावडे की अगुवाई में विधायक सोमवार सुबह प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे. उन्होंने बताया कि छह विधायक आज रात को विमान से दिल्ली के लिए रवाना होंगे.

वहीं विधायक माइकल लोबो और दिगंबर कामत बाद में राष्ट्रीय राजधानी पहुंचेंगे. ऐसा इसलिए क्योंकि ये दोनों अभी राज्य से बाहर हैं. इससे पहले, बुधवार को विधायक दिगंबर कामत, माइकल लोबो, डेलिला लोबो, राजेश फलदेसाई, केदार नाइक, संकल्प अमोनकर, एलेक्सियो सिक्वेरा और रूडोल्फ फर्नांडिस कांग्रेस विधायक दल की बैठक में (Eight MLAs who left Congress) एक प्रस्ताव पारित करने के बाद भाजपा में शामिल हो गए थे.

पढ़ें: गुजरात में हार के डर से आप को कुचलने की कोशिश कर रही है भाजपा : केजरीवाल

भाजपा (BJP) के सूत्रों के अनुसार, इस समूह के दिल्ली दौरे के दौरान पार्टी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा तथा गृह मंत्री अमित शाह से भी मुलाकात करने की संभावना है. भाजपा इस साल हुए गोवा विधानसभा चुनावों के बाद राज्य में सत्ता में फिर लौटी थी. चालीस सदस्यीय गोवा विधानसभा में उसके पास 20 विधायक थे, जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या हालिया दल-बदल के बाद 11 से घटकर तीन रह गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.