रामेश्वरम (तमिलनाडु) : श्रीलंकाई नौसेना ने आठ भारतीय मछुआरों को उनके समुद्री सीमा क्षेत्र में दाखिल होने के आरोप में पकड़ लिया है (Eight Indian fishermen held by Sri Lankan Navy). अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ये मछुआरे तमिलनाडु के पुडुकोट्टई के निवासी हैं.
इनकी पहचान तमिलसेल्वन (37), सी. विजी (38), ए. दिनेश (26), जी. रंजीत (27), एस. पक्कीरासामी (45), एस. कमल (25), एस. पुनुधु (41) और एम. कार्तिक (28) के रूप में हुई है. तमिलनाडु तटीय सुरक्षा समूह ने संवाददाताओं से कहा कि मछुआरे सोमवार सुबह बंदरगाह से आईएनबीएल के पास समुद्र में मछली पकड़ने गए थे. अगले दिन मंगलवार सुबह 8 बजे उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया.
वहीं, मत्स्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार, श्रीलंकाई नौसेना ने उन्हें सोमवार देर रात मुल्लैथिवु एवं नेदुनथिवु के बीच अपने (श्रीलंका के) समुद्री क्षेत्र में मछली पकड़ने के आरोप में पकड़ लिया. एक नौका भी जब्त की गई है. उन्हें श्रीलंका में कांकेसेंथुरई नौसैनिक बेस पर ले जाया गया. श्रीलंकाई नौसेना ने पहले भी तमिलनाडु के कई भारतीय मछुआरों को आईएमबीएल पार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है.
भारतीय जनता पार्टी की तमिलनाडु इकाई के अध्यक्ष ने विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बारे में पत्र लिखा है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के अन्नामलाई ने जयशंकर को पत्र लिखकर उनसे इन मछुआरों की शीघ्र स्वदेश वापसी में सहयोग की मांग की. उन्होंने उनसे श्रीलंका की नौसेना द्वारा पकड़ी गई नौकाएं हासिल करने में सहयोग करने का अनुरोध भी किया.
वहीं, मछुआरा समुदाय ने विरोध दर्ज कराते हुए पुडुकोट्टई और रामेश्वरम की सड़कों को अवरुद्ध कर दिया और अपने सहयोगियों के साथ-साथ श्रीलंकाई अधिकारियों द्वारा जब्त किए गए जहाजों की रिहाई की मांग की है.
पढ़ें- श्रीलंकाई नौसेना ने तमिलनाडु से 12 भारतीय मछुआरों को किया गिरफ्तार
(एजेंसियां)