ETV Bharat / bharat

Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, कई जगह गिरे पेड़...हुआ जलभराव - माउंट आबू में गिरे पेड़

चक्रवाती तूफान बिपरजॉय के कारण राजस्थान के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश के सिरोही, बाड़मेर, जालोर, जोधपुर आदि जिलों में बारिश का दौर जारी है. बारिश के कारण कई स्थानों पर पेड़ गिर गए तो कई इलाकों में बिजली गुल है.

Effect of Cyclone Biparjoy in Rajasthan
माउंट आबू में गिरे पेड़ कई इलाकों में बिजली गुल
author img

By

Published : Jun 17, 2023, 12:13 PM IST

Updated : Jun 17, 2023, 11:48 PM IST

राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी.

जयपुर/सिरोही. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर प्रभाव के साथ देर रात राज्य में प्रवेश कर गया है. तूफान के असर के बीच सिरोही और बाड़मेर में बारिश का दौर जारी है. साथ ही जयपुर, जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बाड़मेर के धोरीमन्ना के आसपास बिपरजॉय चक्रवात का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. वहीं, सिरोही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. यहां चक्रवात का असर सबसे ज्यादा माउंट आबू में देखने को मिला, जहां लगभग 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. बीते 24 घंटे में 135 एमएम यानी 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद माउंट आबू में पहाड़ो में बहने वाले झरनों में पानी की आवक हुई है.

शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. रात भर तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हुई. जगह-जगह जलभराव हुआ है. सड़कों पर पानी ही नजर आ रहा है. कई जगहों पर विद्युत पोल, टीन शेड, पेड़ उखड़ गए हैं. धोरीमन्ना के अस्पताल में पानी दाखिल हो गया है. वहीं, सीमावर्ती इलाके के कई गांवों में जलभराव जैसे हालात हैं.

बाड़मेर, जालोर में बाढ़ जैसे हालातः गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के बाड़मेर, जालोर जिले में सर्वाधिक देखने को मिल रहा है. दोनों जिलों में बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण हो रही बारिश के कारण बाड़मेर, जालोर जिले में कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, धनाऊ समेत आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन की ओर से जलभराव से प्रभावित इलाकों में बचाव राहत टीमों को लगाया गया है. जलभराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. वहीं, जालोर जिले के सांचौर व चितलवाना में लगातार तेज हवा के साथ बारिश जारी है. जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. वणधर बांध भी ओवरफ्लो हो चुका है. जिसके चलते जालोर एसपी और कलेक्टर ने भी बांध का जायजा लिया. साथ ही प्रशासन ने लोगों से नदी नालों में बहते पानी को क्रॉस नहीं करने की अपील की है.

Effect of Cyclone Biparjoy in Rajasthan
बाड़मेर में जलभराव की स्थिति.

घरों में घुसा पानीः लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाड़मेर जिले के धनाऊ और बीसासर की कई बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है. चौहटन और सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हालांकि देर रात से ही डीप डिप्रेशन में साइक्लोन आ गया था, जिसके चलते ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी जिले में रेड अलर्ट जारी कर रखा है. आज भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, नागौर और जोधपुर जिलों के कुछ इलाकों में तेज मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

पढ़ेंः Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम का मिजाज...19 जिलों में अलर्ट जारी

बिपरजॉय चक्रवाती तूफ़ान की जालोर जिले में एंट्री के बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में रातभर से हवाओं के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है. रात भर से जारी बारिश का ज्यादा असर सांचौर में देखने को मिल रहा है. यहां करीब 10 घंटे से लगातार पानी बरस रहा है. ग्रामीण इलाकों में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है. जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा रोड पर कई पेड़ गिर चुके हैं. अभी इलाके में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है. सुबह से तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के पोल गिरने की खबरें आई. कई जगह घरों के टिन शेड उड़ने की भी सूचना मिली है. पाली, अजमेर और नागौर के कई हिस्सों में घने बादल छाने के बाद तेज हवाओं के साथ रिमझिम का दौर बना हुआ है. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा और उदयपुर जिले में रात से बारिश होने की खबरें हैं. गुजरात के सीमावर्ती झाड़ोल और कोटड़ा के करीब 400 गांवो में ब्लैक आउट है. वहीं, जयपुर में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 17 से 19 जून तक आपात स्थिति से निपटने का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर जिला प्रशासन ने 22 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त करने के अलावा आमजन से अपील की है कि आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें.

पढ़ेंः Biparjoy Cyclone : झीलों की नगरी में बिपरजॉय का असर, बिल्डिंग का कांच टूटा...परीक्षाएं स्थगित

सिरोही में यह है हालातः राजस्थान के सिरोही जिले में बिपरजॉय चक्रवात का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू के पहाड़ बादलों से घिरे हुए हैं. जिले में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में 135 एमएम सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. देलदर में 65 एमएम, आबूरोड में 38 एमएम, पिंडवाड़ा में 57 एमएम और रेवदर में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है. रेवदर के कई गांव गुजरात से सटे होने के कारण वहां हवा का ज्यादा प्रभाव था, जिसके चलते गांवों में बिजली के खंभे गिरने और पेड़ गिरने की घटना सामने आई है. निम्बज गांव में विद्युत पोल और तार गिर गए, जिसके चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है. माउंट आबू में शुक्रवार से ही विद्युत आपूर्ति ठप है.

राजस्थान तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी

पढे़ं : Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम का मिजाज...19 जिलों में अलर्ट जारी

माउंट आबू में गिरे पेड़, कई इलाकों में बिजली गुल : राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के कारण देलवाडा, शहर, नक्कीलेक परिक्रमा पथ, सनसेट पॉइंट, अचलगढ़ रोड सहित अन्य स्थानों पर पेड़ के गिरने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन पेड़ माउंट आबू में गिरे हैं. पेड़ गिरने से माउंट आबू में कई हिस्सों में शुक्रवार रात से ही बिजली गुल है.

प्रशासन की अपील, घरों में रहें : तूफान के असर के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल चौधरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि तूफान के चलते बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें. घरों में रहें और सतर्कता बरतें. माउंट आबू उपखंड में प्रशासन द्वारा दो दिन का स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, साथ ही नक्कीलेक में नौकायन को बंद किया गया है. तूफान के चलते पर्यटक भी माउंट आबू नहीं पहुंच रहे हैं. कई टूरिस्ट ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा दी है.

पढ़ेंः Cyclone Biparjoy : पहाड़ों से बहने लगे झरने, रेगिस्तानी धोरों पर पानी ही पानी

जोधपुर में यह है हालातः शहर में शुक्रवार शाम से बारिश का दौर जारी है. अलसुबह करीब 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने यहां 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की बात कही है. चक्रवाती तूफान की हवाओं की रफ्तार अब कम हो चुकी है, लेकिन रेड अलर्ट के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डर्बी कॉलोनी सहित कुछ निचली बस्तियों में पानी भरने के खतरे को देखते हुए नगर निगम ने मड पंप लगाए हैं. वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल के आसपास के इलाके में भी सड़कों पर पानी भरने की खबरें आई हैं. बिपरजॉय तूफान को देखते हुए 18 जून तक बारिश होने का अंदेशा है.

रेल यातायात पर भी पड़ा असरः बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिमी राजस्थान में रेल यातायात पर भी खासा असर देखा गया है. लगातार तीसरे दिन जोधपुर मंडल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. 17 जून को सात ट्रेन रद्द करने की जानकारी दी गई है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल रेल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

यह ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

  1. ट्रेन संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस.
  2. ट्रेन संख्या 14893/94 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस.
  3. ट्रेन संख्या 04881/82 बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस.
  4. ट्रेन संख्या 14895/96 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस.
  5. ट्रेन संख्या 04843/44 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस.
  6. ट्रेन संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
  7. ट्रेन संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 व 18 जून को रद्द रहेगी.

राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी.

जयपुर/सिरोही. चक्रवाती तूफान बिपरजॉय कमजोर प्रभाव के साथ देर रात राज्य में प्रवेश कर गया है. तूफान के असर के बीच सिरोही और बाड़मेर में बारिश का दौर जारी है. साथ ही जयपुर, जोधपुर संभाग में तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है. बाड़मेर के धोरीमन्ना के आसपास बिपरजॉय चक्रवात का जोरदार असर देखने को मिल रहा है. वहीं, सिरोही जिले में तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है. यहां चक्रवात का असर सबसे ज्यादा माउंट आबू में देखने को मिला, जहां लगभग 50 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चली. बीते 24 घंटे में 135 एमएम यानी 5.5 इंच बारिश दर्ज की गई. बारिश के बाद माउंट आबू में पहाड़ो में बहने वाले झरनों में पानी की आवक हुई है.

शुक्रवार शाम से लगातार बारिश हो रही है. रात भर तेज हवाओं के झोंकों के साथ बारिश हुई. जगह-जगह जलभराव हुआ है. सड़कों पर पानी ही नजर आ रहा है. कई जगहों पर विद्युत पोल, टीन शेड, पेड़ उखड़ गए हैं. धोरीमन्ना के अस्पताल में पानी दाखिल हो गया है. वहीं, सीमावर्ती इलाके के कई गांवों में जलभराव जैसे हालात हैं.

बाड़मेर, जालोर में बाढ़ जैसे हालातः गुजरात में तबाही मचाने के बाद चक्रवाती तूफान बिपरजॉय का असर राजस्थान के बाड़मेर, जालोर जिले में सर्वाधिक देखने को मिल रहा है. दोनों जिलों में बारिश का दौर जारी है. तेज हवाओं के कारण हो रही बारिश के कारण बाड़मेर, जालोर जिले में कई जगह बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. बाड़मेर जिले के चौहटन, सेड़वा, धोरीमना, धनाऊ समेत आसपास के इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है. जिला प्रशासन की ओर से जलभराव से प्रभावित इलाकों में बचाव राहत टीमों को लगाया गया है. जलभराव से प्रभावित लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है. वहीं, जालोर जिले के सांचौर व चितलवाना में लगातार तेज हवा के साथ बारिश जारी है. जिले में पिछले 24 घंटों से लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए है. वणधर बांध भी ओवरफ्लो हो चुका है. जिसके चलते जालोर एसपी और कलेक्टर ने भी बांध का जायजा लिया. साथ ही प्रशासन ने लोगों से नदी नालों में बहते पानी को क्रॉस नहीं करने की अपील की है.

Effect of Cyclone Biparjoy in Rajasthan
बाड़मेर में जलभराव की स्थिति.

घरों में घुसा पानीः लगातार हो रही तेज बारिश के कारण बाड़मेर जिले के धनाऊ और बीसासर की कई बस्तियों के घरों में पानी घुस गया है. चौहटन और सेड़वा उपखण्ड क्षेत्र के गांवों में लगातार तेज बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है, हालांकि देर रात से ही डीप डिप्रेशन में साइक्लोन आ गया था, जिसके चलते ज्यादा नुकसान की आशंका नहीं है. मौसम विभाग ने आज भी जिले में रेड अलर्ट जारी कर रखा है. आज भी भारी से अति भारी बारिश हो सकती है. बाड़मेर, जालोर, सिरोही, पाली, नागौर और जोधपुर जिलों के कुछ इलाकों में तेज मेघ गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है. साथ ही 30 से 50 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है.

पढ़ेंः Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम का मिजाज...19 जिलों में अलर्ट जारी

बिपरजॉय चक्रवाती तूफ़ान की जालोर जिले में एंट्री के बाद जिला मुख्यालय सहित आसपास क्षेत्रों में रातभर से हवाओं के साथ रुक रुक कर बारिश हो रही है. रात भर से जारी बारिश का ज्यादा असर सांचौर में देखने को मिल रहा है. यहां करीब 10 घंटे से लगातार पानी बरस रहा है. ग्रामीण इलाकों में विद्युत पोल क्षतिग्रस्त होने से बिजली सप्लाई भी बाधित हुई है. जानकारी के मुताबिक रानीवाड़ा रोड पर कई पेड़ गिर चुके हैं. अभी इलाके में तेज बारिश और हवाओं का दौर जारी है. सुबह से तेज हवाओं के कारण पेड़ और बिजली के पोल गिरने की खबरें आई. कई जगह घरों के टिन शेड उड़ने की भी सूचना मिली है. पाली, अजमेर और नागौर के कई हिस्सों में घने बादल छाने के बाद तेज हवाओं के साथ रिमझिम का दौर बना हुआ है. उदयपुर संभाग के बांसवाड़ा और उदयपुर जिले में रात से बारिश होने की खबरें हैं. गुजरात के सीमावर्ती झाड़ोल और कोटड़ा के करीब 400 गांवो में ब्लैक आउट है. वहीं, जयपुर में कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने उपखंड अधिकारियों और तहसीलदारों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. 17 से 19 जून तक आपात स्थिति से निपटने का अलर्ट जारी किया गया है. जयपुर जिला प्रशासन ने 22 इंसीडेंट कमांडर नियुक्त करने के अलावा आमजन से अपील की है कि आवश्यक होने पर घर से बाहर निकलें.

पढ़ेंः Biparjoy Cyclone : झीलों की नगरी में बिपरजॉय का असर, बिल्डिंग का कांच टूटा...परीक्षाएं स्थगित

सिरोही में यह है हालातः राजस्थान के सिरोही जिले में बिपरजॉय चक्रवात का असर साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. माउंट आबू के पहाड़ बादलों से घिरे हुए हैं. जिले में बारिश के आंकड़ों की बात करें तो माउंट आबू में 135 एमएम सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है. देलदर में 65 एमएम, आबूरोड में 38 एमएम, पिंडवाड़ा में 57 एमएम और रेवदर में 68 एमएम बारिश दर्ज की गई है. रेवदर के कई गांव गुजरात से सटे होने के कारण वहां हवा का ज्यादा प्रभाव था, जिसके चलते गांवों में बिजली के खंभे गिरने और पेड़ गिरने की घटना सामने आई है. निम्बज गांव में विद्युत पोल और तार गिर गए, जिसके चलते क्षेत्र में बिजली आपूर्ति बाधित है. माउंट आबू में शुक्रवार से ही विद्युत आपूर्ति ठप है.

राजस्थान तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी

पढे़ं : Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तूफान का असर, कई जगह पर बदला मौसम का मिजाज...19 जिलों में अलर्ट जारी

माउंट आबू में गिरे पेड़, कई इलाकों में बिजली गुल : राजस्थान के एकमात्र हिल स्टेशन माउंट आबू में तूफान का खासा असर देखने को मिल रहा है. तेज हवाओं के कारण देलवाडा, शहर, नक्कीलेक परिक्रमा पथ, सनसेट पॉइंट, अचलगढ़ रोड सहित अन्य स्थानों पर पेड़ के गिरने की घटना सामने आई है. जानकारी के अनुसार करीब एक दर्जन पेड़ माउंट आबू में गिरे हैं. पेड़ गिरने से माउंट आबू में कई हिस्सों में शुक्रवार रात से ही बिजली गुल है.

प्रशासन की अपील, घरों में रहें : तूफान के असर के बाद जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल चौधरी ने जिलेवासियों से अपील की है कि तूफान के चलते बिना आवश्यक कार्य के घर से बाहर न निकलें. घरों में रहें और सतर्कता बरतें. माउंट आबू उपखंड में प्रशासन द्वारा दो दिन का स्कूलों में अवकाश घोषित किया है, साथ ही नक्कीलेक में नौकायन को बंद किया गया है. तूफान के चलते पर्यटक भी माउंट आबू नहीं पहुंच रहे हैं. कई टूरिस्ट ने अपनी बुकिंग कैंसल करवा दी है.

पढ़ेंः Cyclone Biparjoy : पहाड़ों से बहने लगे झरने, रेगिस्तानी धोरों पर पानी ही पानी

जोधपुर में यह है हालातः शहर में शुक्रवार शाम से बारिश का दौर जारी है. अलसुबह करीब 5 बजे से तेज बारिश शुरू हुई. मौसम विभाग ने यहां 200 मिलीमीटर तक बारिश होने की बात कही है. चक्रवाती तूफान की हवाओं की रफ्तार अब कम हो चुकी है, लेकिन रेड अलर्ट के चलते प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. डर्बी कॉलोनी सहित कुछ निचली बस्तियों में पानी भरने के खतरे को देखते हुए नगर निगम ने मड पंप लगाए हैं. वहीं, महात्मा गांधी अस्पताल के आसपास के इलाके में भी सड़कों पर पानी भरने की खबरें आई हैं. बिपरजॉय तूफान को देखते हुए 18 जून तक बारिश होने का अंदेशा है.

रेल यातायात पर भी पड़ा असरः बिपरजॉय चक्रवाती तूफान के चलते पश्चिमी राजस्थान में रेल यातायात पर भी खासा असर देखा गया है. लगातार तीसरे दिन जोधपुर मंडल में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. 17 जून को सात ट्रेन रद्द करने की जानकारी दी गई है. जोधपुर मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के मुताबिक फिलहाल रेल प्रशासन हालात पर नजर बनाए हुए है.

यह ट्रेनें आज रद्द रहेंगी

  1. ट्रेन संख्या 04841/42 जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस.
  2. ट्रेन संख्या 14893/94 जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस.
  3. ट्रेन संख्या 04881/82 बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस.
  4. ट्रेन संख्या 14895/96 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस.
  5. ट्रेन संख्या 04843/44 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस.
  6. ट्रेन संख्या 04839 जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस
  7. ट्रेन संख्या 04840 बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 17 व 18 जून को रद्द रहेगी.
Last Updated : Jun 17, 2023, 11:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.