जम्मू : जम्मू-कश्मीर की राज्य कार्यकारी समिति (SEC) ने केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 की स्थिति की समीक्षा (review of the status of covid 19) के बाद रविवार को शिक्षण संस्थानों के बंद रहने की अवधि 15 जुलाई तक बढ़ा (Extended period of closure of educational institutions in J&K) दी. साथ ही पहले से प्रभावी कई दिशानिर्देशों को बरकरार रखा.
इससे पहले 20 जून को एसईसी ने कोविड-19 की स्थिति में सुधार के मद्देनजर केंद्र शासित प्रदेश के 20 में से आठ जिलों से सप्ताहांत कर्फ्यू हटा (Weekend curfew lifted from eight out of 20 districts) दिया था. हालांकि, समूचे जम्मू-कश्मीर में रात्रिकर्फ्यू जारी (Night curfew continues in Jammu and Kashmir) है. मुख्य सचिव ए के मेहता एसईसी के अध्यक्ष भी हैं. उन्होंने आदेश जारी कर कहा कि यह फैसला साप्ताहिक कुल नए मामले (प्रति 10 लाख की आबादी पर), कुल संक्रमण दर, अस्पतालों में मरीजों की संख्या, मृत्यु दर और लक्षित आबादी के टीकाकरण पर केंद्रित बैठक में लिया गया.
पढ़ें- कर्नाटक में 13 साल के लड़के में दुर्लभ कोविड-19 जटिलता का पता लगा
आदेश के अनुसार, जिन पाठ्यक्रमों/कार्यक्रमों में प्रयोगशाला/अनुसंधान/थीसिस कार्य के लिए छात्रों की उपस्थिति और इंटर्नशिप अनिवार्य होती है, उन्हें छोड़कर सभी विश्वविद्यालय, कॉलेज और तकनीकी कौशल विकास संस्थान 15 जुलाई तक छात्रों को परिसर/व्यक्तिगत शिक्षा प्रदान करने के लिए बंद रहेंगे. इन सभी संस्थानों में ऑनलाइन पठन-पाठन जारी रहेगा.