नई दिल्ली : पढ़े भारत अभियान शिक्षा मंत्रालय (Education ministry Reading Campaign) की ओर से शनिवार, एक जनवरी 2022 से शुरू किया जा रहा है. 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' (100 day Reading Campaign) का मकसद रचनात्मकता, महत्वपूर्ण चिंतन, शब्दावली के साथ-साथ मौखिक तथा लिखित दोनों तरह से अभिव्यक्ति की क्षमता विकसित करना है.
शिक्षा मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, 'केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) एक जनवरी, 2022 को 100 दिवसीय पढ़ाई अभियान 'पढ़े भारत' की शुरूआत करेंगे.' उन्होंने बताया कि एक जनवरी 2022 से शुरू होकर 10 अप्रैल 2022 तक चलने वाले इस अभियान में बालवाटिका से आठवीं कक्षा तक के बच्चे हिस्सा लेंगे .
मंत्रालय के बयान के अनुसार, इस अभियान का उद्देश्य बच्चों, शिक्षकों, अभिभावकों, समुदाय, शैक्षिक प्रशासकों आदि सहित राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर सभी हितधारकों की भागीदारी सुनिश्चित करना है. अभियान में प्रति समूह प्रति सप्ताह एक क्रियाकलाप को इस तरह तैयार किया गया है कि पढ़ाई मनोरंजक बने और पढ़ाई का आनंद आजीवन बना रहे.
-
Reading is the foundation for learning. Get ready for the #100DaysReadingCampaign being launched in line with #NEP2020 . The campaign starts tomorrow. Stay tuned! #PadheBharat pic.twitter.com/G4Fg9tstHP
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 31, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Reading is the foundation for learning. Get ready for the #100DaysReadingCampaign being launched in line with #NEP2020 . The campaign starts tomorrow. Stay tuned! #PadheBharat pic.twitter.com/G4Fg9tstHP
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 31, 2021Reading is the foundation for learning. Get ready for the #100DaysReadingCampaign being launched in line with #NEP2020 . The campaign starts tomorrow. Stay tuned! #PadheBharat pic.twitter.com/G4Fg9tstHP
— Ministry of Education (@EduMinOfIndia) December 31, 2021
बयान के अनुसार, क्रियाकलापों को, उम्र के अनुसार उपयुक्त साप्ताहिक कैलेंडर सहित पढ़ाई अभियान पर एक व्यापक दिशानिर्देश तैयार कर राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के साथ साझा किया गया है. इसका मकसद छात्रों के सीखने के स्तर में सुधार लाना है.
यह भी पढ़ें- Rashtrapati Bhavan Tour closed : आगंतुकों के प्रवेश पर अगले आदेश तक रोक, 'चेंज ऑफ गार्ड' भी नहीं होगा
मंत्रालय के अनुसार, ये क्रियाकलाप सरल और आनंददायक हैं जिन्हें घर पर उपलब्ध संसाधनों के साथ तथा स्कूल बंद होने की स्थिति में माता-पिता, साथियों और भाई-बहनों की मदद से आसानी से पूरा किया जा सकता है.
(पीटीआई-भाषा)