ETV Bharat / bharat

चार चरणों में JEE मेंस, 23 से 26 फरवरी के बीच पहला चरण

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा है कि जेईई मेंस की परीक्षाएं 23 से 26 फरवरी तक आयोजित होंगी. उन्होंने बताया कि परीक्षाएं 13 भाषाओं में आयोजित कराई जाएंगी.

शिक्षा मंत्री निशंक
शिक्षा मंत्री निशंक
author img

By

Published : Dec 16, 2020, 7:05 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:44 PM IST

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया है कि प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि से 4 से 5 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के मद्देनजर, जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

निशंक ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा, B.Arch के लिए ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमने जेईई (मेंस) के संबंध में आपके सुझावों की जांच की है और उसी के आधार पर, मैं परीक्षा की समय सारणी की घोषणा कर रहा हूं.'

पहले भी जारी हुई थी अधिसूचना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इससे पहले 15 दिसंबर को जेईई मेंस 2021 की अधिसूचना जारी की थी, हालांकि, रिलीज के कुछ घंटों के भीतर इसे आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया था. अधिसूचना में जेईई मेंस 2021 परीक्षा में पर्याप्त बदलाव शामिल थे, जिसमें प्रयासों की संख्या बढ़ाकर एक साल में दो बार से चार करने के साथ सवालों के संबंध में पसंद को शामिल किया जाना था. 15 दिसंबर से आवेदन शुरू होने थे.

पढ़ें- एक 'गलत' क्लिक के चलते IIT में दाखिले से चूके छात्र ने SC का दरवाजा खटखटाया

नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया है कि प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी.

उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि से 4 से 5 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के मद्देनजर, जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

निशंक ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा, B.Arch के लिए ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.

पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमने जेईई (मेंस) के संबंध में आपके सुझावों की जांच की है और उसी के आधार पर, मैं परीक्षा की समय सारणी की घोषणा कर रहा हूं.'

पहले भी जारी हुई थी अधिसूचना

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इससे पहले 15 दिसंबर को जेईई मेंस 2021 की अधिसूचना जारी की थी, हालांकि, रिलीज के कुछ घंटों के भीतर इसे आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया था. अधिसूचना में जेईई मेंस 2021 परीक्षा में पर्याप्त बदलाव शामिल थे, जिसमें प्रयासों की संख्या बढ़ाकर एक साल में दो बार से चार करने के साथ सवालों के संबंध में पसंद को शामिल किया जाना था. 15 दिसंबर से आवेदन शुरू होने थे.

पढ़ें- एक 'गलत' क्लिक के चलते IIT में दाखिले से चूके छात्र ने SC का दरवाजा खटखटाया

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.