नई दिल्ली : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा है कि जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षाएं फरवरी, मार्च, अप्रैल और मई में चार सत्रों में आयोजित की जाएगी. उन्होंने बताया है कि प्रथम सत्र की परीक्षा 23 से 26 फरवरी 2021 तक आयोजित की जाएगी.
उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम परीक्षा की अंतिम तिथि से 4 से 5 दिनों के बाद घोषित किया जाएगा. शिक्षा मंत्री ने कहा है कि नई शिक्षा नीति के मद्देनजर, जेईई (मेंस) 2021 की परीक्षा 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.
-
We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020We have examined your suggestions regarding JEE (Mains) and on the basis of the same, I am announcing the schedule of the exam. @SanjayDhotreMP @EduMinOfIndia @PIB_India @MIB_India @DDNewslive @mygovindia https://t.co/yKUwnQRXlw
— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) December 16, 2020
निशंक ने बताया कि हिंदी, अंग्रेजी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू भाषाओं में परीक्षाएं आयोजित होंगी. उन्होंने कहा कि कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में आयोजित होने वाली परीक्षा, B.Arch के लिए ऑफ़लाइन मोड में परीक्षा आयोजित की जाएगी.
पोखरियाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'हमने जेईई (मेंस) के संबंध में आपके सुझावों की जांच की है और उसी के आधार पर, मैं परीक्षा की समय सारणी की घोषणा कर रहा हूं.'
पहले भी जारी हुई थी अधिसूचना
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इससे पहले 15 दिसंबर को जेईई मेंस 2021 की अधिसूचना जारी की थी, हालांकि, रिलीज के कुछ घंटों के भीतर इसे आधिकारिक वेबसाइट से हटा दिया गया था. अधिसूचना में जेईई मेंस 2021 परीक्षा में पर्याप्त बदलाव शामिल थे, जिसमें प्रयासों की संख्या बढ़ाकर एक साल में दो बार से चार करने के साथ सवालों के संबंध में पसंद को शामिल किया जाना था. 15 दिसंबर से आवेदन शुरू होने थे.
पढ़ें- एक 'गलत' क्लिक के चलते IIT में दाखिले से चूके छात्र ने SC का दरवाजा खटखटाया