नई दिल्ली: ईडी ने राज्य में कथित अवैध खनन से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ओडिशा के पूर्व विधायक जितेंद्र नाथ पटनायक की 133 करोड़ रुपये से अधिक की नकदी और सावधि जमा जब्त कर ली है. प्रवर्तन निदेशालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी साझा की है. ईडी ने राज्य के क्योंझर जिले के जोडा में पटनायक और उनकी संबंधित संस्थाओं के विभिन्न कार्यालयों और आवासीय परिसरों पर छापेमारी के बाद कार्रवाई की. पटनायक जिन्हें जीतू पटनायक के नाम से भी जाना जाता है. चंपुआ विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय विधायक रह चुके हैं. एजेंसी का आरोप है कि उसने (पूर्व विधायक) "आवश्यक वैधानिक अनुमोदन के बिना अवैध खनन के माध्यम से अवैध धन कमाया है.
ईडी ने एक बयान में कहा, सर्च ऑपरेशन के दौरान 70 लाख रुपये की नकद राशि और 133.17 करोड़ रुपये की 124 सावधि जमा राशि की जब्ती के साथ-साथ विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेजों और डिजिटल सबूतों को जब्त किया गया है. मनी लॉन्ड्रिंग का मामला ओडिशा विजिलेंस सेल द्वारा पटनायक और अन्य के खिलाफ दायर प्राथमिकी और आरोप पत्र से निकला है. "राज्य सतर्कता द्वारा दायर आरोप पत्र के अनुसार, आरोपी लंबे समय तक अवैध खनन में लिप्त रहा है. जिसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ, जो कि 130 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि है. साथ ही ईडी ने दोहराया कि "ईडी अपराध की लगभग पूरी राशि की वसूली करने में अधिकृत है."
यह भी पढ़ें-ईडी की बड़ी कार्रवाई, फेमा के तहत शाओमी के 5551 करोड़ रुपये अटैच
पीटीआई