मुंबई : प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने महाराष्ट्र के नामी बिल्डर और उद्योगपति अविनाश भोसले की 40 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. ईडी ने कुछ दिन पहले अविनाश भोसले से उनके मुंबई कार्यालय में पूछताछ की थी. उसके बाद उनके पुणे स्थित आवास पर छापा भी मारा था.
बाद में ईडी ने पुणे, नागपुर और गोवा में भोसले की संपत्तियों को जब्त कर लिया था. भोसले पर विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (FEMA) का उल्लंघन करने का आरोप है.
अविनाश भोसले पुणे स्थित क्लासिक सिटी इन्वेस्टमेंट प्राइवेट लिमिटेड (Classic City Investment Pvt. Ltd.) नामक कंपनी के मालिक हैं.
ईडी ने क्लासिक सिटी इन्वेस्टमेंट कंपनी के पुणे, नागपुर और गोवा स्थित तीन होटलों को भी जब्त कर लिया है. इसके अलावा ईडी अधिकारियों ने अविनाश भोसले और उनके परिवार के सदस्यों के नाम से कई बैंक खाते भी फ्रीज कर दिए हैं.
अविनाश भोसले कांग्रेस नेता विश्वजीत कदम के ससुर हैं. वह महाराष्ट्र के सातारा जिले के तांबवे (Tambwe) गांव के रहने वाले हैं.
यह भी पढ़ें- हैदराबाद में करोड़ों के मादक पदार्थ जब्त, पांच गिरफ्तार
अविनाश भोसले ने जीवन यापन के लिए कभी पुणे में रिक्शा भी चलाया. बीच-बीच में वह छोटे-छोटे कंस्ट्रक्शन के ठेके लेते थे. 1979 में, उन्होंने अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड (ABIL) समूह की स्थापना की. इस ग्रुप के जरिए उन्होंने कंस्ट्रक्शन सेक्टर में काम करना शुरू किया.