श्रीनगर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें 'बेचने' के मामले में गुरुवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे. अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में 'जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट' के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए.
-
#EnforcementDirectorate (ED) conducting raids at nine places in #Kashmir in connection with #MBBS seats allotment racket to locals in different colleges of #Pakistan. pic.twitter.com/KabnNEVWoz
— IANS (@ians_india) March 9, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">#EnforcementDirectorate (ED) conducting raids at nine places in #Kashmir in connection with #MBBS seats allotment racket to locals in different colleges of #Pakistan. pic.twitter.com/KabnNEVWoz
— IANS (@ians_india) March 9, 2023#EnforcementDirectorate (ED) conducting raids at nine places in #Kashmir in connection with #MBBS seats allotment racket to locals in different colleges of #Pakistan. pic.twitter.com/KabnNEVWoz
— IANS (@ians_india) March 9, 2023
अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की 'सीटें' बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जुलाई 2020 में काउंटर इंटेलिजेंस कश्मीर ने केस दर्ज किया था. आरोप था कि कुछ हुर्रियत नेता और शैक्षिक केंद्रों की मिलीभगत से पाकिस्तान में एमबीबीएस की सीटें बेच रहे हैं. केस दर्ज होने के बाद मामले में 4 लोगों को अगस्त में गिरफ्तार किया गया था. पूछताछ में उन्होंने कुछ लोगों के नामों का खुलासा किया था.
ये भी पढ़ें- Attack on Hindu Student In Pak : कराची विश्वविद्यालय में होली खेल रहे छात्रों पर हमला, 15 घायल
यूजीसी के नियम के मुताबिक पाकिस्तान में पढ़ाई करने वाले भारतीय छात्रों को भारत में नौकरी नहीं मिलेगी. इस संबंध में एआईसीटीई (All India Council for Technical Education) ने चेतावनी भी जारी कर कहा कि भारतीय छात्र पढ़ाई करने के लिए पाकिस्तान नहीं जाएं. हालांकि, यूजीसी ने यह भी कहा कि पीकिस्तान से आए वो प्रवासी, जिनको भारत सरकार ने नागरिकता दी है, उन पर यह नियम लागू नहीं होगा.
(पीटीआई-भाषा)