जयपुर. राजस्थान के चुनावी सीजन में राजधानी जयपुर के गणपति प्लाजा स्थित लॉकर्स का एक ऑफिस शुक्रवार को हाई वोल्टेज ड्रामे का केंद्र बना रहा. दिन में यहां भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और धरना दिया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस ऑफिस के लॉकर्स में भ्रष्टाचार के जरिए अर्जित कालाधन छुपा हुआ है. इसके बाद आयकर विभाग की टीम यहां पहुंची और जांच शुरू की. अब रात होते-होते प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम भी यहां पहुंच गई है.
किरोड़ी लाल ने लगाए थे ये आरोप : बता दें कि इससे पहले दिन में पिंकसिटी प्रेस क्लब में मीडिया से बातचीत कर रहे किरोड़ी लाल मीणा अचानक गणपति प्लाजा स्थित एक लॉकर्स के कार्यालय पहुंचे. जहां उन्होंने दावा किया कि इन लॉकर्स में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी लोगों का भ्रष्टाचार से अर्जित धन रखा हुआ है. उन्होंने यह भी कहा था कि जल जीवन मिशन, DoIT घोटाला और पेपर लीक का काला धन इन्हीं लॉकर्स में छुपाकर रखा हुआ है और इन लॉकर्स में कम से कम 500 करोड़ रुपए और 50 किलो सोना रखा हुआ है.
ईडी की टीम पहुंची, मचा हड़कंप : दो घंटे के धरने के बाद पुलिस के अधिकारियों ने ऑफिस को सीज कर जाप्ता तैनात करवा दिया. फिर पहले आयकर विभाग और अब ईडी के अधिकारी लॉकर्स के कार्यालय पहुंचे और पड़ताल शुरू की है. ये भी बताया जा रहा है कि पहले ईडी यह पता लगा रही है कि ये लॉकर्स किन लोगों के नाम हैं. इसके बाद इनमें कालाधन छुपाकर रखने के आरोपों की जांच आगे बढ़ेगी. रात को जैसे ही ईडी की टीम पहुंची. हड़कंप मच गया. हालांकि, इस कार्रवाई को लेकर ईडी की ओर से अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है. इसी बीच ईडी के अधिकारियों की एक टीम के योजना भवन पहुंचने की भी जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है कि ईडी की एक टीम योजना भवन के पास स्थित युधिष्ठिर मार्ग पर पहुंची. हालांकि, इसे लेकर फिलहाल तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो पाई है. बता दें कि कुछ समय पहले योजना भवन स्थित DoIT कार्यालय के बेसमेंट में रखी अलमारियों में नकदी और सोना मिला था.