ETV Bharat / bharat

50 करोड़ रु. की बरामदगी पर ममता बोलीं- कुछ और खेल, पैसे 'लड़की' से बरामद हुए - huge cash recovered teacher scam

प.बंगाल में ईडी की छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रु. नकद, गहने और विदेशी मुद्रा बरामद किए जा चुके हैं. सभी बरामदगी अर्पिता मुखर्जी के फ्लैट से की गई है. ईडी सूत्रों के मुताबिक अर्पिता ने स्वीकार कर लिया है कि सभी पैसे पार्थ चटर्जी के हैं. प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता ने कहा कि इसके पीछे कुछ और खेल है, लेकिन वह इस पर अभी ज्यादा नहीं बोलेंगी.

ed raid, cash recovered
बरामद कैश, ईडी की छापेमारी
author img

By

Published : Jul 28, 2022, 5:43 PM IST

Updated : Jul 28, 2022, 6:05 PM IST

कोलकाता : प.बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रु. नकदी की बरामदगी हो चुकी है. इसके अलावा गहने (छह किलो सोना) और विदेशी मुद्रा से संबंधित कुछ दस्तावेज भी ईडी ने जब्त किया है. सभी जब्तियां टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो अलग-अलग आवासों से की गईं हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने स्वीकार कर लिया है कि सभी पैसे पार्थ चटर्जी के हैं, इन पैसों ने उनका कोई लेना-देना नहीं है.

अर्पिता ने यह भी बताया कि पार्थ किसी और व्यक्ति के साथ यहां आते थे, और जिस कमरे से पैसा बरामद किया गया है, वहां तक उसकी भी पहुंच नहीं थी. अब ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह तीसरा आदमी कौन है, जो पार्थ के साथ आता-जाता था. और क्या उस आदमी का शिक्षक भर्ती घोटाले के कोई संबंध था या नहीं. ईटीवी भारत को सूत्रों ने बताया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित फ्लैट पर अक्सर आते थे.

  • Cash of Rs 27.9 crores in cash, gold, and jewellery worth Rs 4.31 crores has been recovered till now from the residence of Arpita Mukherjee, a close aide of West Bengal Minister Partha Chatterjee: Sources pic.twitter.com/ZWJuccciw8

    — ANI (@ANI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी से संबद्ध अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तर किया गया.

हालांकि, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने आज कुछ और बात कही. उन्होंने कहा कि ये पैसे एक लड़की से बरामद किया गया है. इसके पीछे कुछ और खेल है, लेकिन वह इसके बारे में अभी बात नहीं करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्थ को इसलिए हटाया गया है क्योंकि हमारी पार्टी सख्त है.

  • #SSCRecruitmentScam | I have removed Partha Chatterjee as a minister. My party takes strict action. There are many plannings behind it but I don't want to go into details: West Bengal CM Mamata Banerjee

    (File photo) pic.twitter.com/tRZbsYUDI8

    — ANI (@ANI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था. बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धनशोधन मामले में गत शनिवार को गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें : प. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ममता ने लिया एक्शन, पार्थ को मंत्री पद से हटाया

कोलकाता : प.बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले से जुड़े छापेमारी में अब तक 50 करोड़ रु. नकदी की बरामदगी हो चुकी है. इसके अलावा गहने (छह किलो सोना) और विदेशी मुद्रा से संबंधित कुछ दस्तावेज भी ईडी ने जब्त किया है. सभी जब्तियां टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी की सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के दो अलग-अलग आवासों से की गईं हैं. ईडी सूत्रों के अनुसार अर्पिता ने स्वीकार कर लिया है कि सभी पैसे पार्थ चटर्जी के हैं, इन पैसों ने उनका कोई लेना-देना नहीं है.

अर्पिता ने यह भी बताया कि पार्थ किसी और व्यक्ति के साथ यहां आते थे, और जिस कमरे से पैसा बरामद किया गया है, वहां तक उसकी भी पहुंच नहीं थी. अब ईडी यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वह तीसरा आदमी कौन है, जो पार्थ के साथ आता-जाता था. और क्या उस आदमी का शिक्षक भर्ती घोटाले के कोई संबंध था या नहीं. ईटीवी भारत को सूत्रों ने बताया है कि पार्थ चटर्जी अर्पिता मुखर्जी के डायमंड सिटी स्थित फ्लैट पर अक्सर आते थे.

  • Cash of Rs 27.9 crores in cash, gold, and jewellery worth Rs 4.31 crores has been recovered till now from the residence of Arpita Mukherjee, a close aide of West Bengal Minister Partha Chatterjee: Sources pic.twitter.com/ZWJuccciw8

    — ANI (@ANI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के अनुसार, चटर्जी से संबद्ध अपार्टमेंट से करीब 50 करोड़ रुपये नकद और सोना बरामद किया गया है. इसके अलावा कुछ संपत्तियों तथा विदेशी मुद्रा से संबंधित दस्तावेज भी बरामद किए गए थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तर किया गया.

हालांकि, प. बंगाल की मुख्यमंत्री ममत बनर्जी ने आज कुछ और बात कही. उन्होंने कहा कि ये पैसे एक लड़की से बरामद किया गया है. इसके पीछे कुछ और खेल है, लेकिन वह इसके बारे में अभी बात नहीं करेंगी. उन्होंने यह भी कहा कि पार्थ को इसलिए हटाया गया है क्योंकि हमारी पार्टी सख्त है.

  • #SSCRecruitmentScam | I have removed Partha Chatterjee as a minister. My party takes strict action. There are many plannings behind it but I don't want to go into details: West Bengal CM Mamata Banerjee

    (File photo) pic.twitter.com/tRZbsYUDI8

    — ANI (@ANI) July 28, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों और सहायता प्राप्त स्कूलों में हुए कथित शिक्षक भर्ती घोटाले के वक्त पार्थ चटर्जी के पास शिक्षा विभाग का प्रभार था. बाद में उनसे यह विभाग ले लिया गया था. प्रवर्तन निदेशालय ने उन्हें धनशोधन मामले में गत शनिवार को गिरफ्तार किया था. प्रवर्तन निदेशालय स्कूल सेवा आयोग द्वारा की गई शिक्षकों की भर्ती में कथित अनियमितता के आरोपों की जांच कर रहा है.

ये भी पढ़ें : प. बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला : ममता ने लिया एक्शन, पार्थ को मंत्री पद से हटाया

Last Updated : Jul 28, 2022, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.